Israel Hamas War Live: गाजा में 31 मस्जिदों को तबाह कर चुका है इजरायल, फलस्तीन ने किया दावा
Israel Hamas War Live: हमास-इजरायल में जारी संघर्ष के बीच 21 अक्टूबर को पहली बार रफाह क्रॉसिंग को खोला गया. जिसके बाद राहत सामग्री से लदे ट्रक की पहली खेप को मिस्र से गाजा के लिए रवाना किया गया
LIVE
Background
Israel Hamas War Live Update: इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के 16 दिनों के बाद कुछ राहत की खबर आयी. आपको बता दें कि भोजन, पानी और दवाओं जैसी राहत सामग्री से भरी ट्रक कल यानी शनिवार (21 अक्टूबर) को रफा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र से गाजा में प्रवेश कर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 20 ट्रक मिस्र की सीमा से पार हुए थे. हालांकि, लगभग 170 ट्रक रफा क्रॉसिंग पर खड़े थे और उनमें से 100 ट्रकों को प्रवेश करना था, लेकिन फिलहाल इजरायल ने सिर्फ 20 ट्रकों को ही अंदर आने के अनुमति दी.
आपको बता दें कि आज से दो सप्ताह पहले बीते 7 अक्टूबर को फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में अब तक इजरायल के 1403 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4629 से ज्यादा लोग घायल हैं. हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने इजरायल समेत विदेशी नागरिकों को मिलाकर कम से कम 200 लोगों को बंधक बना लिया था. वहीं दूसरी ओर इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध घोषणा करने के बाद से जोरदार तरीके से गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू कर दिए, जिसके कारण गाजा में 4,385 से अधिक लोग मारे गए हैं और 13,000 से अधिक घायल हुए हैं.
इजरायल के विदेश मंत्रालय अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए जानकारी दी कि वे लोग मुस्लिम देशों की यात्रा से फिलहाल परहेज करें. आगे कहा गया है कि इजरायली नागरिक खतरे में है. बयान में कहा गया है कि अग्रिम सूचना तक किसी भी मध्य पूर्व के देश या अरब देश, तुर्की, मिस्र, जॉर्डन, बहरीन, मोरक्को और यूएई की यात्रा से बचें.
इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार को कहा है कि हमास ने वर्तमान में 210 लोगों को बंदी बनाकर रखा है. ऐसे में हम उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर हमले जारी रखेंगे. वहीं गाजा पट्टी में हमास के ओर से दो सप्ताह तक बंधक बनाए रखने के बाद दो अमेरिकी बंधकों, मां और बेटी नताली और जूडिथ रानन को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया.
लेबनान के हिजबुल्लाह का कहना है कि एक दिन में उसके छह लड़ाके मारे गए हैं, जिससे मौजूदा तनाव में मारे गए हिजबुल्लाह सदस्यों की कुल संख्या 19 हो गई है. वहीं इजरायली सेना ने युद्ध के दूसरे चरण की तैयारी में जुट चुका है. वो गाजा पट्टी में हमले में तेज करने की कोशिश करना चाहता है.
युद्ध में हिजबुल्लाह की एंट्री विनाशकारी होगी : नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को इजरायल के साथ दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने से इजरायल जवाबी हमले करेगा, जो लेबनान पर तबाही बरपाएगा. उन्होंने यह भी कहा, "मैं आपको अभी नहीं बता सकता कि हिजबुल्लाह पूरी तरह से (गाजा) युद्ध में प्रवेश करने का फैसला करेगा या नहीं. लेकिन अगर हिजबुल्लाह युद्ध में एंट्री करता है तो विनाशकारी होगा. नेतन्याहू ने कहा कि यह संघर्ष इजराइल के लिए ''करो या मरो'' जैसा है.
कतर ने गाजा पट्टी के लिए दो सहायता विमान भेजे
कतर से गाजा पट्टी के लिए 87 टन भोजन और चिकित्सा सहायता लेकर दो विमान मिस्र के शहर अल-अरीश के लिए रवाना हुए हैं. इस बात की जानकारी कतर के विदेश मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय के बयान में कहा गया, "यह सहायता गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी के कारण कठिन मानवीय परिस्थितियों के बीच फलस्तीनी लोगों के लिए कतर के समर्थन का हिस्सा है."
रविवार को 17 ट्रक और राहत सामग्री लेकर गाजा के लिए रवाना
मिस्र के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 17 ट्रक रविवार को राहत सामग्री लेकर गाजा की तरफ रवाना हुए. इससे एक दिन पहले 20 ट्रक गाजा के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए थे.
ईंधन के बिना कोई मानवीय सहायता नहीं होगी: यूएनआरडब्ल्यूए
अगले तीन दिनों में गाजा में ईंधन खत्म हो जाएगा। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा है कि ईंधन के बिना, अत्यंत जरूरतमंद कई नागरिकों तक सहायता नहीं पहुंच पाएगी. ईंधन के बिना, कोई मानवीय सहायता नहीं होगी. गौरतलब है कि शनिवार को मिस्र से गाजा में सहायता की पहली डिलीवरी की अनुमति दी गई थी, लेकिन इसमें कोई ईंधन शामिल नहीं था.
इजरायल अपने नागरिकों को लेबनान सीमा से हटा रहा है
इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ती झड़पों के बीच लेबनान सीमा से हजारों इजरायलियों को निकाला जा रहा है.पिछले 24 घंटों में, 14 समुदायों के आवास को खाली करने का आदेश दिया गया है. 28 अन्य बस्तियों के निवासियों को पिछले सप्ताह खाली करने के लिए कहा गया था.