Israel Hamas War Live: गाजा में 31 मस्जिदों को तबाह कर चुका है इजरायल, फलस्तीन ने किया दावा

Israel Hamas War Live: हमास-इजरायल में जारी संघर्ष के बीच 21 अक्टूबर को पहली बार रफाह क्रॉसिंग को खोला गया. जिसके बाद राहत सामग्री से लदे ट्रक की पहली खेप को मिस्र से गाजा के लिए रवाना किया गया

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 22 Oct 2023 06:07 PM
युद्ध में हिजबुल्लाह की एंट्री विनाशकारी होगी : नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को इजरायल के साथ दूसरा युद्ध मोर्चा खोलने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा करने से इजरायल जवाबी हमले करेगा, जो लेबनान पर तबाही बरपाएगा. उन्होंने यह भी कहा, "मैं आपको अभी नहीं बता सकता कि हिजबुल्लाह पूरी तरह से (गाजा) युद्ध में प्रवेश करने का फैसला करेगा या नहीं. लेकिन अगर हिजबुल्लाह युद्ध में एंट्री करता है तो विनाशकारी होगा. नेतन्याहू ने कहा कि यह संघर्ष इजराइल के लिए ''करो या मरो'' जैसा है.

कतर ने गाजा पट्टी के लिए दो सहायता विमान भेजे

कतर से गाजा पट्टी के लिए 87 टन भोजन और चिकित्सा सहायता लेकर दो विमान मिस्र के शहर अल-अरीश के लिए रवाना हुए हैं. इस बात की जानकारी कतर के विदेश मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय के बयान में कहा गया, "यह सहायता गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी के कारण कठिन मानवीय परिस्थितियों के बीच फलस्तीनी लोगों के लिए कतर के समर्थन का हिस्सा है."

रविवार को 17 ट्रक और राहत सामग्री लेकर गाजा के लिए रवाना

मिस्र के सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 17 ट्रक रविवार को राहत सामग्री लेकर गाजा की तरफ रवाना हुए. इससे एक दिन पहले 20 ट्रक गाजा के लिए राहत सामग्री लेकर रवाना हुए थे. 

ईंधन के बिना कोई मानवीय सहायता नहीं होगी: यूएनआरडब्ल्यूए

 अगले तीन दिनों में गाजा में ईंधन खत्म हो जाएगा। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ ही यूएनआरडब्ल्यूए ने कहा है कि ईंधन के  बिना, अत्यंत जरूरतमंद कई नागरिकों तक सहायता नहीं पहुंच पाएगी. ईंधन के बिना, कोई मानवीय सहायता नहीं होगी. गौरतलब है कि शनिवार को मिस्र से गाजा में सहायता की पहली डिलीवरी की अनुमति दी गई थी, लेकिन इसमें कोई ईंधन शामिल नहीं था.

इजरायल अपने नागरिकों को लेबनान सीमा से हटा रहा है

इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ती झड़पों के बीच लेबनान सीमा से हजारों इजरायलियों को निकाला जा रहा है.पिछले 24 घंटों में, 14 समुदायों के आवास को खाली करने का आदेश दिया गया है. 28 अन्य बस्तियों के निवासियों को पिछले सप्ताह खाली करने के लिए कहा गया था.

इजरायल हमास युद्ध में आज सुबह क्या कुछ हुआ ?

हमास ने दावा किया कि गाजा पट्टी पर रात भर की छापेमारी में कम से कम 55 लोग मारे गए.
गाजा के अधिकारियों ने कहा कि 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में नष्ट की गई मस्जिदों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.
इजरायल की सेना का दावा है कि हमास ने 212 लोगों को बंदी बना रखा है.
इजरायल और लेबनान के बीच सीमा पर झड़पें जारी हैं.
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने सीरिया के दो मुख्य हवाई अड्डों को नष्ट कर दिया है, जिसमें दो लोगों के मारे जाने की खबर है.
कनाडा ने अमेरिका और फ्रांस के साथ मिलकर कहा है कि अल-अहली अस्पताल में विस्फोट के पीछे इजरायल का हाथ नहीं है.

'चले जाओ या 'आतंकवादी' के रूप में देखा जाएगा', गाजवासियों को इजरायल ने दी चेतावनी

फलस्तीनियों को इजरायली सेना ने एक बार चेतावनी दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने गाजवासियों को चेतावनी देते हुए कहा है, "या तो वे दक्षिण की ओर चले जाएं अन्यथा उन्हें आतंकवादी संगठन के प्रति सहानुभूति रखने वालों के रूप में देखा जाएगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इसे गाजा पट्टी में मोबाइल फोन ऑडियो संदेशों के माध्यम से भी लोगों को भेजा गया है.

गाजा में 31 मस्जिदों को तबाह कर चुका है इजरायल, फलस्तीन ने किया दावा

 7 अक्टूबर से गाजा पट्टी में नष्ट की गई मस्जिदों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. फलस्तीनी मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में इजरायली हमलों में पांच और मस्जिदों को नष्ट करने के बाद संख्या 26 से बढ़कर 31 हो गई है.

इजरायल ने गाजा में ईंधन आने से रोका, अस्पतालों की स्थिति चिंताजनक

फलीस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि अगर अस्पतालों का संचालन जारी रखना है तो गाजा को दी जाने वाली मानवीय सहायता में ईंधन को शामिल किया जाना चाहिए. बता दें कि इजरायल ने ईंधन को सीमा पार करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

7 अक्टूबर से अब तक 727 वेस्ट बैंक फिलिस्तीनियों को इजरायली सेना ने गिरफ्तार किया

 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में 727 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हमास से जुड़े 480 से अधिक लोग शामिल हैं. इजरायली सेना ने इस बात की जानकारी दी है.

कब्जे वाले वेस्ट बैंक में शनिवार रात 58 फलीस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया

वफ़ा समाचार एजेंसी के अनुसार, इजरायली बलों ने शनिवार रात 58  फलीस्तीनियों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के अनुसार, ये गिरफ्तारियां मुख्य रूप से रामल्लाह, हेब्रोन और जेनिन सहित अन्य क्षेत्रों में हुईं हैं

गाजा में 212 लोगों को बंदी बनाया गया: इजरायली सेना

इज़रायली सेना के  प्रवक्ता डैनियल हगारी ने अपने ताजा बयान में कहा कि गाजा में 212 लोगों को बंदी बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि शनिवार रात दर्जनों फलीस्तीनी लड़ाके मारे गए, जिनमें हमास के रॉकेट बलों के उप प्रमुख भी शामिल थे.

तुर्किए ने मेडिकल टीम भेजी

तुर्किए के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका के अनुसार तुर्किए ने गाजा पट्टी में फलस्तीनियों की मदद के लिए एक मेडिकल टीम सहित सप्लाई के साथ एक प्लेन मिस्र भेजा है.फहार्टिन कोका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि दवा और चिकित्सा आपूर्ति से भरा राष्ट्रपति विमान, 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों को लेकर अंकारा से मिस्र के लिए रवाना हुआ.





नेपाली छात्रों के डेड बॉडी काठमांडू पहुंचे

समाचार एजेंसी ANI ने बताया कि 7 अक्टूबर को इज़रायल में हमास के हमले में मारे गए चार नेपाली छात्रों के डेड बॉडी रविवार को काठमांडू वापस लाए गए और उनके परिवारों को सौंपे जाने वाले हैं. नेपाल के विदेश मंत्री, नेपाल में इजरायली राजदूत और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ छात्रों के शवों के आगमन की निगरानी के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे.

फलस्तीनी रेड क्रिसेंट की मांग

फलस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि अगर अस्पतालों का संचालन जारी रखना है तो गाजा में दी जाने वाली मानवीय सहायता में ईंधन को शामिल किया जाना चाहिए.

इजरायल पर दबाव बनाने का आह्वान

फलस्तीनी आथोरिटी ने आक्रामकता रोकने और मानवीय सहायता जारी रखने के लिए इजरायल पर वास्तविक अंतर्राष्ट्रीय दबाव का आह्वान किया है.

डिप्टी कमांडर सहित दर्जनों आतंकवादी मारे गए

IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि रात भर गाजा पट्टी में दर्जनों हमले किए गए जिसमें हमास रॉकेट फायर फोर्स के डिप्टी कमांडर सहित दर्जनों आतंकवादी मारे गए. हागारी ने गाजा पट्टी के निवासियों से दक्षिण की ओर बढ़ने के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा कि हम युद्ध के अगले चरण की तैयारी के लिए, गाजा शहर और उसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ पूरे गाजा पट्टी पर हमला करना जारी रखेंगे.

एंटी टैंक यूनिट पर हमला

इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने लेबनानी सीमा पर एंटी टैंक यूनिट पर किया हमला.

गाजा पट्टी में बंधक

इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने जानकारी दी कि गाजा पट्टी में हमास ने 212 लोगों को बंधक बना कर रखा है.

46 वांटेड फलस्तीनियों को किया गिरफ्तार

IDF और शिन बेट ने घोषणा की कि 46 वांटेड फलस्तीनियों को वेस्ट बैंक में गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 27 हमास के कार्यकर्ता थे. इसके अतिरिक्त, IDF ने हेब्रोन में एक प्रिंटिंग हाउस को सील कर दिया, जिसका इस्तेमाल आतंकवादी उद्देश्यों के लिए भड़काऊ कंटेंट छापने के लिए किया जाता था,और वहां मौजूद उपकरण जब्त कर लिए गए.

खान यूनिस में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमला

फलिस्तीनी वफ़ा समाचार एजेंसी के अनुसार, गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस में एक कैफे पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 11 फलस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. खान यूनिस के जलाल स्ट्रीट पर स्थित रियो कैफे को निशाना बनाया है. आपको बता दें कि खान यूनिस वह जगह है जहां उत्तरी गाजा से विस्थापित लोग अपने घरों के नष्ट होने के बाद शरण ले रहे हैं.

इजरायल ने लोगों को किया गिरफ्तार

फलस्तीन की आधिकारिक वफा समाचार एजेंसी के अनुसार इजरायली बलों ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कम से कम 42 फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गाजा पट्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. फलस्तीनी एजेंसी ने कहा कि गिरफ़्तारिया मुख्य रूप से रामल्लाह, हेब्रोन और जेनिन सहित अन्य क्षेत्रों में हुईं है.

इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायल की कार्रवाई की वैश्विक निंदा हुई है. इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन किया गया.


इन शहरों में हुए विरोध प्रदर्शन



  • साराजेवो - बोस्निया और हर्जेगोविना

  • कराची, पाकिस्तान

  • कुला लंपुर, मलेशिया

  • पॉडगोरिका - मोंटेनेग्रो

  • ब्रुसेल्स, बेल्जियम

  • बर्लिन, जर्मनी

  • लंदन और मैनचेस्टर - यूके

  • रॉटरडैम - नीदरलैंड

  • बेलग्रेड, सर्बिया

  • पेरिस, फ्रांस

  • मेक्सिको सिटी, मेक्सिको

  • मिल्वौकी, मेम्फिस, बोस्टन, मिनियापोलिस, ओमाहा, न्यू हेवन, डलास, लास वेगास - यूएस

  • हैलिफ़ैक्स, सेंट जॉन, लंदन, मॉन्ट्रियल, ओटावा, विक्टोरिया - कनाडा

सीरिया में दो मजदूरों की मौत

सीरिया के डमस्कस हवाई अड्डे को निशाना बनाकर की गई इजरायली बमबारी में दो मजदूरों की मौत हो गई है.

भारत ने भेजे राहत सामग्री

भारत ने रविवार को फलस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन मेडिकल हेल्प और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी है.





सीरियाई हवाई अड्डे किए गए बंद

सीरियाई रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इजरायल ने सुबह 5:25 बजे डमस्कस और अलेप्पो में हवाई अड्डों पर हवाई हमले किया और मिसाइलें दागीं. उन्होंने कहा कि ये हमला भूमध्य सागर से किया गया था. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, डमस्कस के हवाई अड्डे पर काम कर रहे एक नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. दोनों हवाई अड्डों के रनवे को व्यापक क्षति पहुंचाई गई, जिससे उन्हें बंद करना पड़ा.

इजरायली सेना ने जारी की जानकारी

आज सुबह जेनिन में इजरायली एयर फोर्स ने दूसरे इंतिफादा के बाद पहली बार वेस्ट बैंक में फाइटर जेट से हमला किया. हमले में शहर की अल-अनासारी मस्जिद में एक आतंकवादी सेल को निशाना बनाया गया और दो लोगों की मौत हो गई. इजरायल की सुरक्षा सेवाओं के तरफ से एकत्र की गई खुफिया जानकारी के अनुसार आतंकवादी सेल ने दो सप्ताह पहले गाजा पट्टी के पास के शहरों में हमास की तरफ से किए गए नरसंहार के समान वेस्ट बैंक की बस्ती में इजरायलियों के खिलाफ हत्या की योजना बनाई थी.





आतंकवादी दस्ते पर हमला

इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने एक आतंकवादी दस्ते पर हमला किया जिसने उत्तरी सीमा पर एंटी टैंक मिसाइलें दागने की कोशिश की थी.





तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से किया आग्रह

तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के सबसे मजबूत सहयोगी ने 24 घंटे के भीतर फलस्तीन पर इजरायल के हमले नहीं रुकने पर गाजा पट्टी में हस्तक्षेप का आह्वान किया. नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के नेता डेवलेट बाहसेली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि तुर्किए को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. गाजा की रक्षा और सुरक्षा हमारे पूर्वजों की विरासत है.





इजरायल में घायलों की संख्या

इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमले के बाद कम से कम 299 लोग घायल हो गए है. इनमें से 49 की हालत गंभीर है.

अल-अहली अस्पताल में विस्फोट के पीछे हमास

एक वरिष्ठ फ्रांसीसी सैन्य अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि फ्रांसीसी सैन्य खुफिया के आकलन से संकेत मिलता है कि गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल में घातक विस्फोट का कारण एक फलस्तीनी हमास रॉकेट था, जिसमें लगभग 5 किलोग्राम (11 पाउंड) का विस्फोटक भरा हुआ था. 

इजरायली गोलीबारी में फलस्तीनी की मौत

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि वेस्ट बैंक जेनिन के पास कबातिया में IDF की गोलीबारी में एक फलस्तीनी की मौत हो गई.

इजरायली हमले में 55 लोगों की मौत

हमास समूह का कहना है कि गाजा पट्टी पर रात भर हुई इजरायली हमले में कम से कम 55 फलस्तीनी लोग मारे गए हैं. हमास सरकारी प्रेस कार्यालय ने कहा कि इजरायली हमले में 55 से अधिक लोग मारे गए.

इज़रायली अधिकारियों ने खाली करने का दिया आदेश

इज़रायली अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने देश की उत्तरी लेबनानी सीमा पर 14 अतिरिक्त समुदायों को खाली करने का आदेश दिया है. इसमें शनीर, डैन, बीट हिलेल, शार यिशुव, गोशेर, लिमन, मिट्ज्वा, इलोन, गोरेन, गार्नोट हागिलिल, इब्न मेनाकेम, सासा, त्सिवबोन और रामोट नेफ्ताली बस्तियां शामिल है.

आज मानवीय सहायता पहुंचेगा गाजा

संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि आज रविवार को दूसरा सहायता काफिला रफा क्रॉसिंग के माध्यम गाजा पट्टी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. इस बार 20 से ज्यादा ट्रकों को अंदर आने दिया जाएगा.

वेस्ट बैंक में इजरायली हवाई हमले

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी कि सुबह में इजरायल ने हवाई हमले किए, जिसमें चार फलस्तीनियों की मौत हो गई. आपको बता दें कि इजरायल और हमास के युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में कुल 89 फलस्तीनी मारे जा चुके है.

इजरायल हमास युद्ध में अब तक हताहतों की संख्या

  • गाजा: 4,469 लोग मारे गए, 14,000 घायल हुए

  • इजरायल: 1,402 मारे गए, 5,007 घायल

  • वेस्ट बैंक: 85 मरे, 1,400 घायल

  • लेबनान: 27 की मौत, 9 घायल

  • कुल: 5,983 मारे गए, 20,416 घायल हुए

  • बंधक/लापता: 210 बंधक, 100-200 लापता


 

मलेशिया में फलस्तीन के समर्थन में रैली

कुआलालंपुर के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में एक बड़ी फलस्तीन समर्थक रैली का आयोजन किया गया है.फलस्तीन के समर्थन में रैली का आयोजन विवा फिलिस्तीन मलेशिया (VPM) ने किया है. इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं. कई लोग ने फलस्तीनियों के समर्थन में फ़्री फलस्तीन और फलस्तीन कभी अकेला नहीं चलेगा"जैसे नारे लगाए जा रहे हैं. इस रैली में प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम की बेटी इज्जाह अनवर  भी शामिल है.





हिजबुल्लाह खेल रहा खतरनाक खेल-IDF

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने जानकारी दी कि वो इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी तनाव पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी तक हमारी प्रतिक्रिया नपी-तुली रही है. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह बहुत ही खतरनाक खेल खेल रहा है. वो दिन-ब-दिन हमले बढ़ा रहा है. हम हर दिन अधिक से अधिक हमले देख रहे हैं. 

13 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर

फलस्तीन शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के अनुसार वेस्ट बैंक के शरणार्थी शिविर में 28 घंटे तक चले इजरायली सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में पांच बच्चों सहित कम से कम 13 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है. वेस्ट बैंक में UNRWA के निदेशक एडम बौलोकोस ने कहा ये ऑपरेशन नूर शम्स में हुआ.

शॉपिंग प्लाजा पर हवाई हमला

अल जज़ीरा अरबी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने शनिवार की रात गाजा पट्टी पर बमबारी जारी रखी, जिसमें एक शॉपिंग प्लाजा पर हवाई हमला किया गया. मिडिल गाजा में अल नुसीरत शिविर में शॉपिंग प्लाजा पर इजरायली हवाई हमले में अनुमानित नौ लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए. हवाई हमले के कारण भीषण आग भी लग गई जिससे कई दुकानें नष्ट हो गईं.

कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने किया खुलासा

कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने शनिवार को कहा कि गाजा में अल-अहली अस्पताल पर हमले के पीछे इजरायल का हाथ नहीं है. रक्षा विभाग ने बयान में कहा कि कनाडाई फोर्सेज इंटेलिजेंस कमांड ने  हाई लेवल की जांच कर ये पता लगाया कि   इजरायल ने 17 अक्टूबर 2023 को अल-अहली अस्पताल पर हमला नहीं किया था. कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने ओपेन सोर्स के विश्लेषण और क्लासिफाइड रिपोर्टिंग के आधार पर कहा कि यह हमला गाजा से दागे गए गलत रॉकेट के कारण होने की आशंका है.

इजरायल ने एयरपोर्ट पर हमला किया

सीरिया स्टेट मीडिया SANA के मुताबिक इजरायल ने सीरिया के दो मुख्य एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है. इजरायल ने सीरिया की राजधानी डमस्कस और होम्स के एयरपोर्ट पर हमला किया है. स्टेट न्यूज मीडिया एजेंसी SANA के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह 5:25 बजे दमिश्क और अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया, जिसमें व्यक्ति की मौत गई, जबकि एक घायल हो गया.

मिडिल ईस्ट में एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती

पेंटागन की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य पूर्व क्षेत्र में तनाव बढ़ने  की वजह से अमेरिका मिडिल ईस्ट में अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम तैनात कर रहा है. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार रात एक बयान जारी करते हुए कहा कि मिडिल ईस्ट के जगहों पर  एक टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAD) बैटरी के साथ-साथ अतिरिक्त पैट्रियट बटालियन की तैनाती शुरू कर दी जाएगी.

मिस्र के राष्ट्रपति जो बाइडेन से सहमत

मध्य पूर्व, यूरोप और अफ्रीका के नेता और वरिष्ठ अधिकारी इजरायल-हमास संघर्ष को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में बढ़ने से रोकने के तरीकों का पता लगाने के लिए काहिरा में एकत्र हुए. इस दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने कहा कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सहमत हैं कि रफा क्रॉसिंग स्थायी रूप से खुली रहनी चाहिए.

जमीनी हमले की तैयारी शुरू

इजरायल ने अपने सैन्य अभियान के अगले चरण की तैयारी के लिए गाजा पर हवाई हमले तेज करने के अपने इरादे की घोषणा की है, जिसमें संभावित रूप से जमीनी आक्रमण शामिल है.

पीने के पानी की 44,000 बोतलें शामिल

यूनिसेफ के अधिकारियों ने कहा है कि सहायता सामग्री लेकर 20 ट्रकों का काफिला जो शनिवार को गाजा पहुंचा वो    इलाके की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. शिपमेंट में पीने के पानी की 44,000 बोतलें शामिल थीं, लेकिन पानी की सप्लाई करने वाले यूनिसेफ ने कहा कि ये केवल एक दिन के लिए 22,000 लोगों के लिए पर्याप्त है, जो 20 लाख के मुकाबले बेहद कम है.

लंदन में लाखों की संख्या में फलस्तीन समर्थक

इजरायल की तरफ से गाजा पर बमबारी बंद करने की मांग को लेकर शनिवार को हजारों की संख्या में फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने बारिश के बीच लंदन में मार्च किया. प्रदर्शनकारी लंदन के हाइड पार्क के पास मार्बल आर्क में जमा हुए. पुलिस के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की संख्या 1 लाख थी और करीब 3 घंटे तक पूरे शहर में घूमते रहे.

अमेरिका ने UNSC में ड्राफ्ट प्रस्तावित किया

अमेरिका ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्ताव का एक ड्राफ्ट प्रस्तावित किया, जिसमें कहा गया है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. ईरान से पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले मिलिशिया और आतंकवादी समूहों को हथियार निर्यात करना बंद करने की मांग की है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राफ्ट में आतंकवादी हमलों का जवाब देते हुए अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने की बात शामिल है. इसके अलावा गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने की बात है.

यहूदी लोगों के प्रार्थना स्थल

इजरायल हमास युद्ध के बीच यहूदी लोगों के प्रार्थना स्थल सिनेगॉग की अध्यक्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.

कनाडाई सरकार का नागरिकों को निकालने का काम

कनाडाई सरकार ने कहा है कि सोमवार (23 अक्टूबर)  को तेल अवीव से आखिरी फ्लाइट कनाडा के लिए रवाना होगी.ग्लोबल अफेयर्स के मुताबिक कई कनाडाई लोग सफलतापूर्वक इजरायल छोड़ चुके हैं. कनाडा के विदेश मामलों के मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि हम कनाडाई लोगों के लिए गाजा से बाहर निकलने के लिए  24 घंटे काम करना जारी रखे हुए हैं.





वेस्ट बैंक के अल-अंसार मस्जिद हवाई हमला

इजरायली सेना ने जानकारी दी कि उन्होंने जेनिन में एक रिफ्यूजी कैंप में मौजूद मस्जिद में अंडरग्राउंड आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है. यहां हमास और इस्लामिक जिहाद का एक आतंकवादी सेल काम कर रहा था. IDF के मुताबिक हमास और इस्लामिक जिहाद किसी हमले का प्लान तैयार कर रहा था. इजरायली सेना ने ये हवाई हमला वेस्ट बैंक के जेनिन शहर के अल-अंसार मस्जिद पर किया.

दुनिया को जाल में नहीं फंसना चाहिए

इजरायल सुरक्षा बल IDF ने कहा कि हमास चाहता है कि दुनिया ये विश्वास करे कि वह एक मानवतावादी संगठन है. लेकिन दुनिया को उनके जाल में नहीं फंसना चाहिए.

वेस्ट बैंक पर हवाई हमला

इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि उन्होंने कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर हवाई हमला किया है. इस पर जेनिन शरणार्थी शिविर में रहने वालों ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने हमले के वक्त एफ-फाइटर जेट देखा था. हालांकि, इजरायल के लिए कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हवाई हमले करना दुर्लभ है. वहीं फलस्तीनी डॉक्टरों ने कहा है कि इजरायल ने रविवार तड़के वेस्ट बैंक पर हवाई हमला किया, जिसमें दो फलस्तीनी डॉक्टरों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

130 बच्चों के लाइफ पर खतरा

फलस्तीनियों के लिए मेडिकल हेल्प (MAP) के अनुसार, गाजा के अस्पतालों में तेजी से कम हो रही फ्यूल सप्लाई का असर जन्म से पहले पैदा हुए 130 बच्चों के लाइफ पर खतरा पैदा होने की आशंका जताई जा रही है. MAP के सीईओ मेलानी वार्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुनिया सिर्फ ये नहीं देख सकती कि गाजा की घेराबंदी में ये बच्चे मारे गए हैं.





बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Update: इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के 16 दिनों के बाद कुछ राहत की खबर आयी. आपको बता दें कि भोजन, पानी और दवाओं जैसी राहत सामग्री से भरी ट्रक कल यानी शनिवार (21 अक्टूबर) को रफा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र से गाजा में प्रवेश कर गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम 20 ट्रक मिस्र की सीमा से पार हुए थे. हालांकि, लगभग 170 ट्रक रफा क्रॉसिंग पर खड़े थे और उनमें से 100 ट्रकों को प्रवेश करना था, लेकिन फिलहाल इजरायल ने सिर्फ 20 ट्रकों को ही अंदर आने के अनुमति दी.


आपको बता दें कि आज से दो सप्ताह पहले बीते 7 अक्टूबर को फलस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में अब तक इजरायल के 1403 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4629 से ज्यादा लोग घायल हैं. हमले के दौरान हमास के लड़ाकों ने इजरायल समेत विदेशी नागरिकों को मिलाकर कम से कम 200 लोगों को बंधक बना लिया था. वहीं दूसरी ओर इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध घोषणा करने के बाद से जोरदार तरीके से गाजा पट्टी में हवाई हमले शुरू कर दिए, जिसके कारण गाजा में 4,385 से अधिक लोग मारे गए हैं और 13,000 से अधिक घायल हुए हैं.


इजरायल के विदेश मंत्रालय अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए जानकारी दी कि वे लोग मुस्लिम देशों की यात्रा से फिलहाल परहेज करें. आगे कहा गया है कि इजरायली नागरिक खतरे में है. बयान में कहा गया है कि अग्रिम सूचना तक किसी भी मध्य पूर्व के देश या अरब देश, तुर्की, मिस्र, जॉर्डन, बहरीन, मोरक्को और यूएई की यात्रा से बचें. 


इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने शनिवार को कहा है कि हमास ने वर्तमान में 210 लोगों को बंदी बनाकर रखा है. ऐसे में हम उत्तरी गाजा में हमास के गढ़ों पर हमले जारी रखेंगे. वहीं गाजा पट्टी में हमास के ओर से दो सप्ताह तक बंधक बनाए रखने के बाद दो अमेरिकी बंधकों, मां और बेटी नताली और जूडिथ रानन को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया. 


लेबनान के हिजबुल्लाह का कहना है कि एक दिन में उसके छह लड़ाके मारे गए हैं, जिससे मौजूदा तनाव में मारे गए हिजबुल्लाह सदस्यों की कुल संख्या 19 हो गई है. वहीं इजरायली सेना ने युद्ध के दूसरे चरण की तैयारी में जुट चुका है. वो गाजा पट्टी में हमले में तेज करने की कोशिश करना चाहता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.