Israel Hamas War Live: इजरायली सेना को मिली बड़ी सफलता, इस्लामिक जिहाद जेनिन ब्रिगेड के संस्थापक वियाम हानून को मार गिराया
Israel Hamas War Conflict Live: गाजा में चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि रविवार तक ईरान समर्थित हमास समूह के खिलाफ इजरायल के अभियान में 3,324 नाबालिगों सहित 8,005 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
LIVE
Background
Israel Hamas War Live Update: इजरायली सेना (Israel) हमास (Hamas) के खिलाफ हमला करने में किसी तरह की चूक नहीं कर रही है. वो लगातार हमास के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है. इसके अलावा इजरायल ने गाजा में अपने जमीनी अभियानों के विस्तार की घोषणा करने के बाद पैदल सेना और टैंकों की मदद से हमला कर रही है. इस दौरान उन्होंने हमास के एंटी टैंक और लॉन्चिंग पैड को अपना निशाना बनाया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में शुरू किए जमीनी आक्रमण को 3 हफ्ते तक चलने वाले संघर्ष का दूसरा चरण बताया है. इस इजरायल और हमास युद्ध में अब तक सबसे ज्यादा नुकसान गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों को हुआ है. इस 24 दिनों के युद्ध में अब तक इजरायली हमले में 8,005 फिलिस्तीनियों की मारे जाने की खबर है और 20,242 लोगों के घायल होने का दावा किया जा रहा है. वही दूसरी तरफ हमास की तरफ से बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने के बाद से अब तक 1,405 लोगों के मारे जाने की खबर है और कम से कम 5,431 लोगों के घायल होने का दावा किया जा रहा है.
गाजा में एक दिन से अधिक समय तक चले ब्लैकआउट के बाद कल यानी 29 अक्टूबर को टेलीफोन और इंटरनेट संचार आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. ब्लैकआउट ने बचाव कार्यों को बुरी तरह प्रभावित किया जबकि इजरायल ने हमास-नियंत्रित क्षेत्रों को निशाना बनाया. खाली करने की इजरायली चेतावनियों के बावजूद लोक सेवक शाबान अहमद जैसे कुछ निवासियों ने गाजा शहर में रहना चुना. अहमद ने इजरायली सेना को रोकने के लिए प्रतिरोध सेनानियों पर गर्व व्यक्त किया, लेकिन हवाई हमले में अपने चचेरे भाई की मौत की दिल दहला देने वाली खबर भी साझा की.
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने बताया कि उनके लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में 450 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इन लक्ष्यों में हमास से संबंधित परिचालन कमांड सेंटर और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल थे.सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हम धीरे-धीरे गाजा पट्टी में जमीनी गतिविधि और अपनी सेना का दायरा बढ़ा रहे हैं. हम अपनी सेनाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और युद्ध के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हवा, पानी और जमीन से हर संभव कोशिश करेंगे. इधर इजरायली राष्ट्रपति ने बंधकों के परिवारों से मिले. उन्हें आश्वासन दिलाया कि लापता लोगों को घर लाए बिना इजरायल की हमास के खिलाफ जीत संभव नहीं है.
IDF सैनिक को गिरफ्तार किया गया
इजरायली सैन्य पुलिस ने सोमवार को एक IDF सैनिक को गिरफ्तार किया, जिस पर शनिवार को नब्लस के क्षेत्र में जैतून की कटाई कर रहे एक फिलिस्तीनी व्यक्ति को गोली मारने का शक था. IDF सैनिक पर 40 वर्षीय व्यक्ति बिलाल सलाह के सीने में गोली मारने का शक है
पुलिस अधिकारी पर येरूशलम में चाकू से हमला
इजरायली पुलिस अधिकारी पर येरूशलम में चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद लिस अधिकारी की हालत गंभीर है.
गाजा पट्टी के भीतर जमीनी आक्रमण
IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी के भीतर जमीनी आक्रमण कर रही है, जो आने वाले समय में तेज होती जाएंगी.
पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने भारत सरकार की निंदा की
पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने द हिंदू में एक कॉलम लिखा. इस कॉलम में सोनिया गांधी ने इजरायल में संघर्ष विराम के लिए संयुक्त राष्ट्र में हुए मतदान में भारत के अनुपस्थित रहने पर भारत की निंदा की और कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख वर्षों से एक जैसा रहा है.
जर्मनी की लड़की शनि लौक की डेड बॉडी मिली
गाजा में अपहृत शनि लौक के परिवार ने बताया है कि उसकी बेटी का शव मिल गया है. शनि लौक की मां रिकार्डा ने एक जर्मन मीडिया बयान में पुष्टि की कि उन्हें अपनी बेटी की मौत की खबर मिली है. शनि जो 22 साल की थी, जिसने इजरायल के रीम में आउटडोर पार्टी में भाग लिया था. उसी वक्त 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने गाजा पट्टी में उसका अपहरण कर लिया था. आपको बता दें कि शनि लौक की ही बॉडी को हमास के लड़ाकों ने नंगा कर खुले ट्रक में घुमाया था.