Israel Hamas War Live Updates Highlights: बाइडेन की रिक्वेस्ट पर इजरायल हुआ तैयार, गाजा तक मिस्त्र के रास्ते पहुंचेगी सीमित मदद
Israel Hamas War Conflict: हमास और इजरायल के बीच जंग 11वें दिन जारी है. गाजा पट्टी से चलने वाले चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर घातक हमला कर दिया था.
LIVE
![Israel Hamas War Live Updates Highlights: बाइडेन की रिक्वेस्ट पर इजरायल हुआ तैयार, गाजा तक मिस्त्र के रास्ते पहुंचेगी सीमित मदद Israel Hamas War Live Updates Highlights: बाइडेन की रिक्वेस्ट पर इजरायल हुआ तैयार, गाजा तक मिस्त्र के रास्ते पहुंचेगी सीमित मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/4c521c83beb451fe716cab46235bbf691697561682809330_original.png)
Background
Israel Hamas War Live Update: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी मौजूदा जंग दिन-ब-दिन नई शक्ल ले रहा है. आज युद्ध अपने 12 वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस बीच दोनों देश को काफी नुकसान का सामना करना पड़ चुका है. ताजा जानकारी के मुताबिक युद्ध में अब तक इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,399 घायल है. वही फलस्तीन में मौतों का आंकड़ा गाजा में हुए अस्पताल के बम ब्लास्ट की वजह से खतरनाक रूप से बढ़ गई. इसी वजह से गाजा पट्टी में कुल 3500 लोगों की मौत हो चुकी है और 12000 घायल है. आपको बता दें कि हमास समूह ने दावा किया है कि इजरायली सेना ने कल रात करीब 10:30 के दौरान अल अहली हॉस्पिटल पर हवाई हमला किया, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई.
इस दौरान इजरायली सेना ने दावा किया है कि वो ये साबित करने के लिए वीडियो फुटेज जारी करेगा की अल-अहली बैपटिस्ट हॉस्पिटल पर बमबारी के पीछे इस्लामिक जिहाद का हाथ था. इसके अलावा इजरायली प्रधानमंत्री बेंनाजमिन नेत्यानाहू ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के अस्पताल में हमला आतंकवादीयों ने किया था न कि IDF ने.
इजरायल और हमास के युद्ध पर दुनिया के काफी देशों ने करीब से नजरें जमाये रखे हैं. अमेरिका से लेकर रूस जैसे ताकतवर देश युद्ध को किसी भी तरह रोकना चाहते हैं. इसके लिए आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचने वाले हैं, जहां वो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे. इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बेंजामिन नेतन्याहू से मिलकर युद्ध को लेकर चर्चा कर चुके हैं.
इजरायल ने युद्ध शुरू होने के बाद ताबड़तोड़ ढंग से हमास के लड़ाकों को खत्म करने के लिए गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमले कर रही है. इस दौरान हमास के कई टॉप कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है. कल एक हवाई हमले में इजरायल ने हमास के अब तक के सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स अयमान नोफ़ल उर्फ अबू मोहम्मद को मार गिराया है. वहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने पत्रकारों के साथ बातचीत में मंगलवार को बताया कि सैनिक युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन यह गाजा पर अपेक्षित जमीनी आक्रमण से अलग होगा.
गाजा पट्टी में इजरायली बमबारी में लगभग 115 मेडिकल सेंटर पर हमला हुआ है और कई मेडिकल सेंटर काम करने की स्थिति में नहीं है. लगातार हो रहे बमबारी की वजह से कई मेडिकल कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है.
Israel Hamas War Live Updates: वेस्ट बैंक में मारे गए तीन फलस्तीनी
फलस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बोलों हमला कर तीन फलस्तीनियों को मार दिया और 78 अन्य घायल हो गए. वेस्ट बैंक के शहरों में आम हड़ताल की घोषणा की गई है.
आईसीआरसी ने गाजा के लिए जुटाई दवाई
रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने कहा कि उसने गाजा में तैनाती के लिए 60 टन दवाई और मानवीय सहायता ले जाने वाला एक काफिला जुटाया है. आईसीआरसी ने कहा कि घायल लोगों और बीमारों की मदद के लिए इसे पहुंचाना बहुत जरूरी है.
📢 60 tons of desperately needed medical & humanitarian aid mobilized towards Gaza.
— ICRC (@ICRC) October 18, 2023
Footage for media in our #Newsroom
👉 https://t.co/VJvcMyAst9 pic.twitter.com/xw2angmoxN
Israel Hamas War Live Updates: तेल अवीव में रॉकेट से हमला, बाइडेन भी वहीं मौजूद
हमास की ओर से तेल अवीव में बुधवार को ताजा रॉकेट हमले किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तेल अवीव में मौजूदगी के दौरान ये हमले अंजाम दिए गए हैं. पूरे तेल अवीव में अलर्ट के लिए सायरन बजाए जा रहे हैं.
Israel Hamas War Live Updates: गाजा के अस्पताल में हुए हमले के लिए जिम्मेदार नहीं है इजरायल :व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने बुधवार को कहा कि अब तक मिली तमाम जानकारियों के मुताबिक अमेरिका मानता है कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए हादसे के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है.
While we continue to collect information, our current assessment, based on analysis of overhead imagery, intercepts and open source information, is that Israel is not responsible for the explosion at the hospital in Gaza yesterday.
— Adrienne Watson (@NSC_Spox) October 18, 2023
Israel Hamas War Live Updates: हमास के हमलों में अब तक 23 यूक्रेनी नागरिकों की मौत
इजरायल में यूक्रेन के राजदूत माइकल ब्रॉड्स्की ने बुधवार को कहा कि हमास के हमलों में अब तक 23 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)