Israel Hamas War Highlights: गाजा से लगी फ्रंटलाइन पर सैनिकों से मिले बेंजामिन नेतन्याहू, पूछा- अगली स्टेज के लिए तैयार हो?
Israel Hamas War Conflict: इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध दिन-ब-दिन खतरनाक मोड़ पर पहुंचता जा रहा है. हर दिन इजरायल अपने हमले में इजाफा करता जा रहा है, जिससे युद्ध रुकने संकेत नहीं मिल रहे हैं.
LIVE
Background
Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच पिछले 7 दिनों से घमासान युद्ध चल रहा है. इन 7 दिनों के बीच काफी जानमाल का नुकसान दोनों पक्षों को झेलना पड़ा है. आपको बता दें कि इन 7 दिनों के दौरान इजरायल जबरदस्त तरीके से फलस्तीन के गाजा पट्टी पर अंधाधुंध बम गिराए जा रहा है, जिसकी वजह से गाजा पट्टी की हालत बद-से-बदतर होती जा रही है. इस दौरान मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक एक तरफ फलस्तीन के गाजा पट्टी में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 1,900 और घायलों की 7,696 है. इसके अलावा वेस्ट बैंक में लगभग मरने वालों की संख्या 51 हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर इजरायल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1300 पहुंच गई है और घायलों की 2,800 दर्ज की गई है.
इजरायल ने गाजा के उत्तरी इलाके में रहने वाले करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर जगह खाली करने के लिए कहा है. इसके बाद कल यानी शुक्रवार (13 अक्टूबर) को गाजा के कई लोगों को घर छोड़कर जाते हुए देखा गया था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ तौर पर ये ऐलान कर दिया था कि गाजा में जितने लोग भी मौजूद है वो अपनी जगह पर पूरी तरह से खाली कर दें. वहीं एपी न्यूज़ के रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने गाजा छोड़कर जाने वाले लोगों पर हवाई हमला किया, जिसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई.
वहीं इस पर संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के अवर महासचिव और आपातकालीन राहत समन्वयक मार्टिन ग्रिफिथ्स ने उत्तरी गाजा से लोगों को खाली कराने की इजरायल की मांग की निंदा करते हुए अपने सहयोगियों के आह्वान को दोहराया है और कहा है कि वहां जाने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है.
हमास और इजरायल के बीच चल रहे विनाशकारी युद्ध के दौरान भारत सरकार ने भी इजरायल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है, जिसके लिए इजरायल से पहला जत्था कल यानी शुक्रवार (13 अक्टूबर) को भारत पहुंचा, जिसमें कुल 212 लोग शामिल थे. वहीं भारतीयों को इजरायल से देश लाने के लिए तेल अवीव के रवाना होने वाला है.
इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया: रिपोर्ट
वफा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 50 से अधिक फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है.
गाजा में करीब 70 फीसदी लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित: मंत्रालय
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा का कहना है कि गाजा पट्टी के 70 प्रतिशत निवासी अब स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों की ओर जाने वाली सड़कों के भारी विनाश के कारण एम्बुलेंस कर्मचारियों को पीड़ितों को निकालने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
Israel Hamas War Live: इजरायली सेना जमीन, हवा और समुद्र से बना रही हमले की योजना
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने एक बयान जारी कर कहा कि सेना जमीन पर अपने अभियान का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. इसमें कहा गया है, "आईडीएफ सैकड़ों-हजारों रिजर्व कर्मियों की मदद से (गाजा में) व्यापक हमले के लिए तैयार हो रहा है." हालांकि, हमला कब होगा, इसका समय नहीं बताया गया है. इजरायल ने गाजा के उत्तर में निवासियों को जगह छोड़कर जाने के लिए कहा है. नए बयान में कहा गया है कि इजरायली सेना हवा, समुद्र और जमीन को शामिल करते हुए आक्रामक योजना बना रही है. जरूरी लड़ाकू उपकरण पहले ही संबंधित स्थानों पर भेज दिए गए हैं और आईडीएफ बटालियन और सैनिक देशभर में तैनात हैं.
Israel Hamas War Live: इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में फलस्तीनी समर्थकों ने किया प्रदर्शन
इजरायल और हमास संघर्ष के बीच जहां मध्य पूर्व के कई इलाकों में फलस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में भी फलस्तीनी समर्थकों ने मार्च निकाले. मैनचेस्टर, कैम्ब्रिज, लिवरपूल, एक्सेटर, प्लायमाउथ और ग्लासगो में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए.
Israel Hamas War Live: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कही मानवीय पहलू की बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडेन ने शनिवार (14 अक्टूबर) को अपने X हैंडल से पोस्ट किया, अमेरिका हमास के हमले के मानवीय परिणामों को कम करने के लिए मदद बढ़ाने को इजरायल, मिस्र, जॉर्डन की सरकारों और संयुक्त राष्ट्र के साथ काम कर रहा है...''
The U.S. is working with the governments of Israel, Egypt, Jordan — and with the UN — to surge support to ease the humanitarian consequences of Hamas’s attack, create conditions needed to resume the flow of assistance, and advocate for the upholding of the law of war.
— President Biden (@POTUS) October 14, 2023