Israel Hamas War Live: ईरान के सुप्रीम लीडर ने पढ़ाई हमास चीफ हानिया की जनाजे की नमाज, दोहा में किया जाएगा दफन
Israel Hamas War Live Updates: हमास नेता इस्माइल हानिया और उनके गार्ड की तेहरान स्थित उनके आवास पर हुए हमले में मौत हो गई. इसका खुलासा बुधवार सुबह हुआ.
LIVE

Background
Israel Hamas War Live: इजरायल-हमास युद्ध युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा. अमेरिका और कई देश इस युद्ध को रुकवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बुधवार सुबह आई खबर ने इन सब पर पानी फेर दिया. मीडिया रिपोर्ट के जरिए खबर आई है कि इजरायल ने हमास के चीफ इस्माइल हानिया को मार दिया है. हालांकि, इसको लेकर इजरायल की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है. बयान में कहा गया कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाने के बाद हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक गार्ड को मार दिया गया.
आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा है कि बुधवार तड़के हुए हमले की वजह का पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. हानिया के साथ ही उनके बॉडी गार्ड को भी मार दिया गया है. वह जिस आवास में रुके थे, उस पर रॉकेट दागा गया था.
जानें किसने क्या कहा?
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, हानिया की मौत का जिम्मेदार इजरायल की सेना को ठहराया जा रहा है, लेकिन इजरायल सेना इस पर कोई जवाब नहीं दे रही है. हानिया की मौत के बाद इजरायली सेना ने विदेशी मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं, हमास के वरिष्ठ अधिकारी मूसा अबू मरजूक ने कहा कि इस्माइल हानिया की हत्या एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी सजा जरूर मिलेगी. इसका बदला लिया जाएगा. इजरायल में इस घटना के बाद जश्न मनाया जा रहा है. इजराइल के मंत्री अमीचाई एलियाहू ने कहा कि हमास नेता की हत्या से दुनिया बेहतर होगी. एलियाहू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ऐसे लोगों के लिए कोई दया नहीं है.
फिलिस्तीनियों से एकजुट होने का आह्वान किया
वाफा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस्माइल हानिया की हत्या की निंदा की है और इसे एक कायरतापूर्ण और खतरनाक घटना बताया है. अब्बास ने फिलिस्तीनियों से इज़रायली कब्जे के सामने एकजुट होने, धैर्य रखने और दृढ़ रहने का आह्वान किया.
इजरायल ने 15 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया
इजरायल ने 15 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. अलजजीरा के मुताबिक, वीडियो फुटेज में अल-करारा (किसुफिम) सीमा पार से इजरायली सेना ने उन्हें रिहा करते हुए देखा गया. इन लोगों ने इजरायल की यातनाओं के बारे में बताया. उन्हें पीटा जाता था, खाना तक नहीं दिया जाता था. यहां तक की हाथ पैर तोड़ दिए गए, कुत्तों से हमला करवाया गया.
गाजा युद्ध में 39,480 फिलिस्तीनी मारे गए
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 7 अक्टूबर से अब तक गाजा पर इजरायली सैन्य हमले में कम से कम 39,480 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 91,128 अन्य घायल हुए हैं.
इजरायल ने गाजा में 35 जगहों पर किया हमला, मिसाइल लॉन्चर नष्ट किए
इजरायल की सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों और अन्य विमानों ने बुधवार को गाजा पट्टी में 35 ठिकानों पर हमले किए, जिनमें आतंकवादियों के समूह, इमारतें और अन्य बुनियादी ढांचे शामिल थे. सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि गाजा के दक्षिणी राफा शहर में सक्रिय इजरायली बलों ने एक इमारत को भी नष्ट कर दिया और हवाई हमलों में खान यूनिस में मिसाइल लॉन्चरों को निशाना बनाया गया
Ismail Haniyeh Killing: सुप्रीम लीडर ने पढ़ाई हानिया की जनाजे की नमाज
ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली खामनेई ने तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की जनाजे की नमाज पढ़ाई है. इसके बाद शव को आजादी स्क्वायर पर लेकर जा रहा है. हानिया को कतर की राजधानी दोहा में दफनाया जाएगा.
Leader of Islamic Revolution Ayatollah Khamenei leads funeral prayers for assassinated Hamas official Ismail Haniyeh pic.twitter.com/Qfy4EvUdBT
— Press TV 🔻 (@PressTV) August 1, 2024
Ismail Haniyeh Killing: ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने को कहा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने लेबनान में अपने देश के नागरिकों से वहां से बाहर निकलने का आग्रह किया है. इसकी वजह ये है कि इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर फऊद शकूर को ढेर किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

