Israel Hamas war Live Updates: गाजा पर बमबारी के बीच इजरायल पर भड़का रूस, कहा- अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन गलत
Israel Hamas War Conflict: हमास और इजरायल के बीच जंग शनिवार (28 अक्टूबर) को 22वें दिन में पहुंच गई. दोनों पक्षों से मिलाकर अब तक 8,700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
LIVE
![Israel Hamas war Live Updates: गाजा पर बमबारी के बीच इजरायल पर भड़का रूस, कहा- अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन गलत Israel Hamas war Live Updates: गाजा पर बमबारी के बीच इजरायल पर भड़का रूस, कहा- अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन गलत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/28/6a56ebea34053fa56e5fe608ffc808c41698481212891330_original.png)
Background
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल हमास का युद्ध दिन-ब-दिन खतरनाक तरीके से आगे बढ़ता जा रहा है. इजरायली सुरक्षा बल (IDF) लगातार गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रही है. बीते गुरुवार को गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में लगभग 500 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. इसी बीच अमेरिका भी इनडायरेक्ट रूप में युद्ध में एंट्री लेते दिख रहा है. आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के गोला-बारूद के गोदाम पर F-16 फाइटर जेट से हमला करने का आदेश दिया.
इजरायल सुरक्षा बलों ने अपने हालिया हमलों के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि जमीनी सैनिकों, लड़ाकू विमानों और ड्रोनों ने हमास के एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पैड, कमांड सेंटरों और कंट्रोल रूम पर हमला किया. IDF ने यह भी कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. इसके अलावा इजरायल ने गाजा में हवाई हमले तेज कर दिया है. उसपर लगातार व्हाइट फास्फोरस बम का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने गाजा में इंटरनेट और फोन सेवा भी ठप कर दिया है.
इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में घुसपैठ करना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कई हमास के कमांडरों को भी मौत के घाट उतार दिया है. अगर हम मौजूद हताहत लोगों की बात करें तो ये दावा किया जा रहा है हमास के हमले में अब तक इजरायल के 1,405 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,431 घायल है. इजरायली हवाई हमले में गाजा पट्टी में अब तक कुल 7,326 लोगों की मारे जाने की खबर है, जिसमें 3,038 बच्चे, 1,726 महिलाएं और 397 बुजुर्ग शामिल है. वहीं गाजा पट्टी में 18,967 लोग घायल है.
गाजा पट्टी में बिगड़ती हालत पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जानकारी दी कि 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने से पहले मानवीय राहत पहुंचाने के लिए 500 ट्रक पहुंचे थे. हालांकि, अब हर दिन औसतन केवल 12 ट्रक ही प्रवेश कर पा रहे हैं,जबकि जरूरतें पहले की तुलना में कहीं अधिक हो चुकी है.
बंधकों के परिवारों से मिलेंगे इजरायली रक्षा मंत्री
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वह रविवार को गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे.
इजरायल की गाजा पर बमबारी अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ: रूस
रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने ताजा बयान में कहा कि गाजा पर इजरायल की बमबारी से ऐसी तबाही का खतरा है जो सदियों नहीं तो कई दशकों तक जारी रह सकती है. लावरोव ने बेलारूसी राज्य समाचार एजेंसी बेल्टा के साथ एक साक्षात्कार में इजरायल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम आतंकवाद की निंदा करते हैं. लेकिन हम इस बात से भी असहमत हैं कि इजरायल अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के मानदंडों का उल्लंघन कर कार्रवाई कर रहा है.
इजरायल हमास में जारी जंग के बीच मिस्र के राष्ट्रपति ने दी चेतावनी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि संघर्षों का दायरा बढ़ता है, तो हमारा क्षेत्र विस्फोट के लिए तैयार है. मिस्र इतना बड़ा और मजबूत देश है कि इसे छुआ नहीं जा सकता.
तुर्किए की सड़कों पर इजरायल के प्रदर्शन तेज, तैयप एर्दोआन भी जाहिर कर चुके हैं मंशा
पिछले कुछ दिनों में तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन का इजरायल के प्रति रुख सख्त होता जा रहा है. उन्होंने हमास को आतंकी संगठन नहीं बल्कि स्वतंत्रता सेनानी का नाम दिया है.अब तुर्किये की सड़कों पर इजरायल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. साथ ही लोग फ़िलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
कतर के अमीर और ईरानी राष्ट्रपति ने युद्ध पर चर्चा की
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से फोन पर बातचीत की है. कतर के राज्य मीडिया के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर चर्चा के अलावा इजरायल हमास संघर्ष में पर चर्चा की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)