Israel Hamas War Highlights: 'तुरंत इस्तीफा दें गुटेरेस', UN में भड़के इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि
Israel Hamas War Live: इजरायल हमास युद्ध के शुरू हुए दो हफ्ते से भी अधिक का समय हो चुका है, उत्तरी गाजा पर आईडीएफ की हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई जारी है.
LIVE
Background
Israel Hamas War Live Update: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया. हालांकि, उन्होंने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी दोहराया.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही.
बयान के मुताबिक, “नेताओं ने इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया. उन्होंने इजरायल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान भी किया.”
हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है. इजरायल ने वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर हुकूमत कर रहे आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू किए हैं.
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने शनिवार को दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए बंधक बनाए गए बाकी लोगों को भी तत्काल छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने क्षेत्र में अपने नागरिकों, विशेष रूप से गाजा छोड़ने के इच्छुक लोगों का समर्थन करने के लिए एक-दूसरे के बीच करीबी समन्वय की प्रतिबद्धता भी जताई.
नेताओं ने गाजा में फलस्तीनियों तक मानवीय सहायता पहुंचने की घोषणा का स्वागत भी किया. उन्होंने मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा देखभाल और अन्य आवश्यक सहायता तक निरंतर और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में भागीदारों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
बयान में कहा गया है, “नेताओं ने संघर्ष को अन्य इलाकों में फैलने से रोकने, मध्य-पूर्व में स्थिरता बनाए रखने और राजनीतिक समाधान एवं टिकाऊ शांति की दिशा में काम करने के लिए क्षेत्र में प्रमुख साझेदारों के साथ करीबी राजनयिक समन्वय जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.”
इससे पहले, बाइडन ने गाजा और आसपास के क्षेत्रों के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता लेकर जा रहे दो काफिलों के प्रवेश का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने गाजा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित करने की सहमति जताई.
Israel Hamas War Live Update: 'इजरायल में क्या हुआ, वो आपने नहीं देखा', UN में बोले इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजरायल-गाजा संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि 7 अक्टूबर पूरी स्वतंत्र दुनिया के लिए एक चेतावनी है. उन्होंने कहा कि ये उग्रवाद और आतंक के खिलाफ एक चेतावनी है. उन्होंने आगे कहा कि उस दिन हमास और इस्लामिक जिहाद के 1,500 से ज्यादा आतंकवादियों ने दक्षिण से इजरायल में क्रूरतापूर्वक घुसपैठ की. 1400 से ज्यादा नवजातों, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को मार डाला और 4000 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया.
उन्होंने कहा कि, ''वे घर-घर गए, पूरे परिवारों और व्यक्तियों को बिस्तर पर मार डाला. सड़कों पर, आराधनालय के रास्ते में, महिलाओं के साथ बलात्कार करना, उन्हें जिंदा जलाना, लोगों के शरीर पर नाचना और नारे लगाना. आप वहां नहीं गए हैं. आपने वो नहीं देखा है या उसे महसूस नहीं किया है. यह नरसंहार इतिहास में आईएसआईएस से भी ज्यादा क्रूर हमलों में जोड़ा जाएगा. हमास नए नाजी हैं.''
Israel Hamas War Live Update: 'तुरंत इस्तीफा दें गुटेरेस', UN में भड़के इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने एक्स पर कहा कि जब पूरे इजरायल में रॉकेट दागे जा रहे थे, ऐसे में सुरक्षा परिषद में यूएन के महासचिव का भाषण चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि बिना किसी संदेह के, निर्णायक रूप से उन्होंने (गुटेरेस) साबित कर दिया कि महासचिव हमारे इलाके की वास्तविकता से पूरी तरह से वाकिफ नहीं हैं और वह नाजी हमास की ओर से किए गए नरसंहार को विकृत और अनैतिक तरीके से देखते हैं. उनका यह कथन कि हमास की ओर से किए गए हमले ऐसे ही नहीं हुए हैं, आतंकवाद और हत्या के प्रति उनकी समझ को व्यक्त करता है. यह वास्तव में दुखद है कि यहूदियों के नरसंहार के बाद उभरे एक संगठन का प्रमुख ऐसे भयानक विचार रखता है. यह एक ट्रेजेडी है. उन्होंने कहा कि ऐसा शख्स यूएन का नेतृत्व करने के लिए सही नहीं है. मैं उनके तुरंत इस्तीफे की मांग करता हूं.
Israel Hamas War Live Update: 'जब तक यहां भाषण होंगे, तब तक 150 फलस्तीन गंवा देंगे जान', UN में बोले फलस्तीन के विदेश मंत्री
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजरायल-गाजा संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने कहा कि जब तक प्रतिनिधि आज अपना भाषण देंगे, तब तक 60 बच्चों सहित 150 फलस्तीनी मारे जा चुके होंगे. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह में 5,700 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 2,300 से ज्यादा बच्चे और 1,300 महिलाएं शामिल हैं. अल-मलिकी ने कहा कि ज्यादा अन्याय और ज्यादा हत्याओं से इजरायल सुरक्षित नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी हथियार, कोई गठबंधन इसकी सुरक्षा में योगदान नहीं देगा. केवल फलस्लतीन और उसके लोगों के साथ शांति ही इसका उपाय है. उन्होंने कहा कि हमारी आजादी ही साझा शांति और सुरक्षा की शर्त है.
Israel Hamas War Live Update: अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन की दो टूक, 'UN करे राष्ट्र की रक्षा के अधिकार की पुष्टि'
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र में दो टूक शब्दों में कहा कि यूएन को किसी भी राष्ट्र के अपने रक्षा के अधिकार की पुष्टि करनी चाहिए. शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने ये बात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली बहस के दौरान कहीं. ब्लिंकन ने कहा, ''इस परिषद का कोई भी सदस्य, इस पूरे निकाय में कोई भी राष्ट्र अपने लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं कर सकता है या बर्दाश्त नहीं करेगा.'' ब्लिंकन ने कहा, ''इस परिषद की जिम्मेदारी है कि वह उस हथियार, उस फंड और प्रशिक्षण (हमास) या किसी अन्य आतंकवादी समूह की निंदा करे, जो इस तरह के भयानक कृत्यों को अंजाम देता है.''
Israel Hamas War Live Update: एंटोनियो गुटेरेस बोले- 'गाजा में हो रहा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन'
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का साफ तौर पर उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है. गुटेरेस ने गाजा में और ज्यादा मानवीय राहत पहुंचाने की अनुमति देने पर भी जोर दिया.
उन्होंने कहा, ''गाजा में हमारी संयुक्त राष्ट्र के केंद्र की ईंधन आपूर्ति कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी. वह एक और आपदा होगी. भीषण पीड़ा को कम करने, सहायता वितरण को आसान और सुरक्षित बनाने और बंधकों की रिहाई को सुविधाजनक बनाने के लिए, मैं तत्काल युद्धविराम के लिए अपनी अपील दोहराता हूं.''