Israel Hamas War Highlights: 'तुरंत इस्तीफा दें गुटेरेस', UN में भड़के इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि

Israel Hamas War Live: इजरायल हमास युद्ध के शुरू हुए दो हफ्ते से भी अधिक का समय हो चुका है, उत्तरी गाजा पर आईडीएफ की हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई जारी है.

एबीपी लाइव Last Updated: 24 Oct 2023 11:02 PM
Israel Hamas War Live Update: 'इजरायल में क्या हुआ, वो आपने नहीं देखा', UN में बोले इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजरायल-गाजा संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायली विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा कि 7 अक्टूबर पूरी स्वतंत्र दुनिया के लिए एक चेतावनी है. उन्होंने कहा कि ये उग्रवाद और आतंक के खिलाफ एक चेतावनी है. उन्होंने आगे कहा कि उस दिन हमास और इस्लामिक जिहाद के 1,500 से ज्यादा आतंकवादियों ने दक्षिण से इजरायल में क्रूरतापूर्वक घुसपैठ की. 1400 से ज्यादा नवजातों, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को मार डाला और 4000 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया.


उन्होंने कहा कि, ''वे घर-घर गए, पूरे परिवारों और व्यक्तियों को बिस्तर पर मार डाला. सड़कों पर, आराधनालय के रास्ते में, महिलाओं के साथ बलात्कार करना, उन्हें जिंदा जलाना, लोगों के शरीर पर नाचना और नारे लगाना. आप वहां नहीं गए हैं. आपने वो नहीं देखा है या उसे महसूस नहीं किया है. यह नरसंहार इतिहास में आईएसआईएस से भी ज्यादा क्रूर हमलों में जोड़ा जाएगा. हमास नए नाजी हैं.''

Israel Hamas War Live Update: 'तुरंत इस्तीफा दें गुटेरेस', UN में भड़के इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने एक्स पर कहा कि जब पूरे इजरायल में रॉकेट दागे जा रहे थे, ऐसे में सुरक्षा परिषद में यूएन के महासचिव का भाषण चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि बिना किसी संदेह के, निर्णायक रूप से उन्होंने (गुटेरेस) साबित कर दिया कि महासचिव हमारे इलाके की वास्तविकता से पूरी तरह से वाकिफ नहीं हैं और वह नाजी हमास की ओर से किए गए नरसंहार को विकृत और अनैतिक तरीके से देखते हैं. उनका यह कथन कि हमास की ओर से किए गए हमले ऐसे ही नहीं हुए हैं, आतंकवाद और हत्या के प्रति उनकी समझ को व्यक्त करता है. यह वास्तव में दुखद है कि यहूदियों के नरसंहार के बाद उभरे एक संगठन का प्रमुख ऐसे भयानक विचार रखता है. यह एक ट्रेजेडी है. उन्होंने कहा कि ऐसा शख्स यूएन का नेतृत्व करने के लिए सही नहीं है. मैं उनके तुरंत इस्तीफे की मांग करता हूं.

Israel Hamas War Live Update: 'जब तक यहां भाषण होंगे, तब तक 150 फलस्तीन गंवा देंगे जान', UN में बोले फलस्तीन के विदेश मंत्री

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इजरायल-गाजा संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने कहा कि जब तक प्रतिनिधि आज अपना भाषण देंगे, तब तक 60 बच्चों सहित 150 फलस्तीनी मारे जा चुके होंगे. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह में 5,700 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 2,300 से ज्यादा बच्चे और 1,300 महिलाएं शामिल हैं. अल-मलिकी ने कहा कि ज्यादा अन्याय और ज्यादा हत्याओं से इजरायल सुरक्षित नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी हथियार, कोई गठबंधन इसकी सुरक्षा में योगदान नहीं देगा. केवल फलस्लतीन और उसके लोगों के साथ शांति ही इसका उपाय है. उन्होंने कहा कि हमारी आजादी ही साझा शांति और सुरक्षा की शर्त है.

Israel Hamas War Live Update: अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन की दो टूक, 'UN करे राष्ट्र की रक्षा के अधिकार की पुष्टि'

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सचिव एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र में दो टूक शब्दों में कहा कि यूएन को किसी भी राष्ट्र के अपने रक्षा के अधिकार की पुष्टि करनी चाहिए. शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने ये बात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खुली बहस के दौरान कहीं. ब्लिंकन ने कहा, ''इस परिषद का कोई भी सदस्य, इस पूरे निकाय में कोई भी राष्ट्र अपने लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं कर सकता है या बर्दाश्त नहीं करेगा.'' ब्लिंकन ने कहा, ''इस परिषद की जिम्मेदारी है कि वह उस हथियार, उस फंड और प्रशिक्षण (हमास) या किसी अन्य आतंकवादी समूह की निंदा करे, जो इस तरह के भयानक कृत्यों को अंजाम देता है.''

Israel Hamas War Live Update: एंटोनियो गुटेरेस बोले- 'गाजा में हो रहा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन'

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का साफ तौर पर उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने गाजा में तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि सशस्त्र संघर्ष में कोई भी पक्ष अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून से ऊपर नहीं है. गुटेरेस ने गाजा में और ज्यादा मानवीय राहत पहुंचाने की अनुमति देने पर भी जोर दिया. 


उन्होंने कहा, ''गाजा में हमारी संयुक्त राष्ट्र के केंद्र की ईंधन आपूर्ति कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी. वह एक और आपदा होगी. भीषण पीड़ा को कम करने, सहायता वितरण को आसान और सुरक्षित बनाने और बंधकों की रिहाई को सुविधाजनक बनाने के लिए, मैं तत्काल युद्धविराम के लिए अपनी अपील दोहराता हूं.''

Israel Hamas War Live Update: मध्य इजरायल में हमास ने फिर किया रॉकेट हमला, 5 लोग हुए घायल

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य इजरायल में मंगलवार की शाम अचानक अलर्ट का सायरन बजने लगा. हमास की ओर से किए गए इस रॉकेट हमले में 5 इजरायली नागरिक घायल हो गए हैं.

Israel Hamas War Live Update: हमास का दावा, 'इजरायली एयरस्ट्राइक में 23 अक्टूबर को मारे गए 704 फलस्तीनी'

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में बीते दिन यानी 23 अक्टूबर को 704 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई. इस आंकड़े के हिसाब से गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या में बड़ा उछाल हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या 5791 हो गई है, जिनमें 2360 बच्चे शामिल हैं.

Israel Hamas War Live Update: हमास ने की दो और बंधकों को छोड़ने की पेशकश, इजरायल ने दावे को बताया प्रोपेगेंडा

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दावा किया कि उसने दो इजरायली बंधकों को छोड़ने की पेशकश की थी, जिसे इजरायल ने ठुकरा दिया. हमास के अल-कासिम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने दावा किया कि बंधकों को छोड़ने की प्रक्रिया में मध्यस्थता कर रहे कतर ने इजरायल की सरकार को इस प्रस्ताव के बारे में बताया था. हालांकि, इजरायल ने इस दावे को प्रोपेगेंडा बताया है.

Israel Hamas War Live Update: बंधकों की जानकारी देने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्स ने की गाजा के नागरिकों से अपील

इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर अगर आपकी इच्छा शांति से रहने और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने की है तो तुरंत मानवता दिखाते हुए अपने इलाके में बंधक बनाए गए लोगों के बारे में पुख्ता जानकारी साझा करें. इजरायली सेना आपको आश्वासन देती है कि इसके बदले आपको और आपके घर को सुरक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश की जाएगी और आपको ईनाम भी दिया जाएगा. आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.


 





Israel Hamas War Live: इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा, 'हमास ने अस्पतालों के फ्यूल पर किया कब्जा'

इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हमास गाजा में अस्पतालों और नागरिकों को अपने जनरेटर के लिए जरूरी फ्यूल का भंडार कर रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट में इजरायली सेना ने मिस्र के साथ सीमा पर तैनात हमास की ओर से संचालित 12 फ्यूल टैंकों की सैटेलाइट तस्वीर जारी की है. इजरायली सेना की ओर से ये तस्वीरों ऐसे समय में जारी की गई हैं, जब गाजा के अस्पतालों में फ्यूल खत्म होने से बिजली की कमी की बातें की जा रही हैं. इजरायल की ओर से गाजा में सीमित मात्रा में मानवीय सहायत पहुंचाने की अनुमति दी गई है, लेकिन फ्यूल भेजे जाने को लेकर मना कर दिया है. इजरायल का कहना है कि गाजा में फ्यूल भेजे जाने पर हमास उस पर कब्जा जमा लेगा.


 





Israel Hamas War Live: हमास की बंधक रही 85 वर्षीय महिला ने सुनाई आपबीती

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की ओर से दो बंधकों को छोड़ा गया. इनमें से एक योचेवद लिफ्सचिट्ज ने तेल अवीव के अस्पताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 85 वर्षीय महिला ने बताया कि बंधक बनाए जाने के दौरान वो नरक से गुजरी हैं. उन्होंने कहा कि हमास के लड़ाकों की ओर से अपहरण किए जाने के दौरान उन्हें काफी चोटें आईं. महिला की बेटी अपनी मां की आपबीती बताते हुए कहा कि उनको और अन्य बंधकों को लाठियों से मारा गया. उन्होंने बताया कि बंधकों को खाने में खीरा और चीज दिया गया.

Israel Hamas War Live: नेतन्याहू बोले- 'युद्ध खत्म होने के बाद हमास का अत्याचार हो जाएगा समाप्त'

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मे फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना हमास को नष्ट कर देगी और एक बार युद्ध खत्म होने के बाद किसी को भी हमास के अत्याचार के तले नहीं रहना पड़ेगा.

Israel Hamas War Live: गाजा के एक और अस्पताल के पास के इलाकों में इजरायली सेना ने की एयरस्ट्राइक

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा शहर में स्थित अल-वफा अस्पताल के आस-पास के इलाकों में एयरस्ट्राइक की जा रही है. अस्पताल के जनरल मैनेजर फवाद नजीम ने कहा कि अस्पताल में दाखिल होने वाले रास्ते और इसके आस-पास के इलाकों को एयरस्ट्राइक के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एयरस्ट्राइक से पहले किसी तरह की चेतावनी भी जारी नहीं की गई. उन्होंने कहा कि हम अस्पताल खाली नहीं कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर मरीज कोमा में हैं.

Israel Hamas War Live: इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक कर रिहायशी बिल्डिंग को बनाया निशाना, 32 लोगों की मौत

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी के खान यूनिस में देर रात इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक की. इसमें चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाया गया. एयरस्ट्राइक के बाद बचे हुए लोगों ने बताया कि इस हमले में 32 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बहुत से लोग घायल भी हैं. पीड़ितों को खान यूनिस के नासेर अस्पताल ले जाया गया है.

Israel Hamas War Live: गाजा के लोगों और अस्पतालों को बिजली की जरूरत

इजरायल की सेना ने ईंधन नहीं होने की वजह से अस्पताल में बिजली नहीं होने की बात पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, हम समझते हैं गाजा के लोगों और अस्पतालों को बिजली की जरूरत है. हमास ही वह ईंधन है. आईडीएफ का यह बयान तब आया है जब हमास ने कहा, उसके 35 हजार लड़ाके इजरायल पर हमला करने के लिए तैयार हैं. 

Israel Hamas War Live: तेल अवीव में बोले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, कहा- बिना भेदभाव बंधकों को रिहा करे हमास

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव में कहा, हमारा पहला उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सभी बंधकों की रिहाई करना है. मैं इजरायल के लोगों से कहना चाहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में आप अकेले नहीं हैं.' फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने तेल अवीव में इजरायली राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से कहा, मैं आप लोगों के दुख में शामिल हूं और यहां पर आपका दर्द साझा करने आया हूं. 

Israel Hamas War Live: फ्रांस के राष्ट्रपति बोले- हम दुख की इस घड़ी में इजरायल के साथ हैं

इजरायल पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों बोले, हम दुख की इस घड़ी में इजरायल के साथ हैं. 7 अक्टूबर को हमारे तीस फ्रांसीसी नागरिकों की हमास के लोगों ने हत्या कर दी है. हमारे देश के 9 लोग अभी भी लापता हैं या बंधक बनाए गए हैं. तेल अवीव में, मैं उनके परिवारों के साथ और इजरायल के साथ कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. 

Israel Hamas War Live: हमास बोला- रातभर में हमारे 140 लोग मारे गये

इजरायल हमास युद्ध के बीच हमास ने एक बयान जारी किया है. हमास ने कहा, इजरायल की स्ट्राइक में हमारे 140 लोगों की मौत हुई है. 

Israel Hamas War Live: हमास के 400 ठिकानों पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक

इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायल की सेना ने बीते 24 घंटों में हमास के 400 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इजरायल ने एक प्रेस रिलीज में कहा, हमास लगातार इजरायल के खिलाफ रॉकेट फायर कर रहा है. इजरायली सेना ने कहा, उनकी कार्रवाई में हमास की टनल को नष्ट कर दिया है. आईडीएफ ने कहा, निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईडीएफ अपनी कार्रवाई करना जारी रखेगा.

Israel Hamas War Live: हमास के 400 ठिकानों पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक

इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायल की सेना ने बीते 24 घंटों में हमास के 400 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. इजरायल ने एक प्रेस रिलीज में कहा, हमास लगातार इजरायल के खिलाफ रॉकेट फायर कर रहा है. इजरायली सेना ने कहा, उनकी कार्रवाई में हमास की टनल को नष्ट कर दिया है. आईडीएफ ने कहा, निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईडीएफ अपनी कार्रवाई करना जारी रखेगा.

Israel Hamas War Live: इजरायल पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनअल मैक्रों इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंच गए हैं. यहां पर वह अपने समकक्ष प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु से बात करेंगे. इसके बाद वह वहां के अन्य अधिकारियों, हमास के आतंकी हमलो में घायल हुए लोगों की जानकारी लेने के बाद वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक साझा बयान जारी कर सकते हैं. 

Israel Hamas War Live: आईडीएफ ने हिज़्बुल्लाह की चौकियों को तबाह किया

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने सोमवार रात को लेबनान में हिज़्बुल्लाह चौकियों पर कई हमले किए. आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक सैन्य चौकी को खत्म कर दिया है. 

Israel Hamas War: हमास बोला- हमारे पास अस्पतालों को देने के लिए भी नहीं है बिजली

इजरायल की हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के बीच हमास ने बयान जारी किया है. उसने कहा, सप्लाई बाधित होने की वजह से हमारे सभी अस्पताल बंद हो गए हैं. हमारे पास फ्यूल खत्म हो गया है. हमारे पास अस्पतालों को देने के लिए बिजली नहीं बची है.

Israel Hamas War: हमास को खत्म करके रहेंगे

इजरायल के रक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि वह हमास को जड़ से मिटा देंगे, इसलिए वह गाजा पर हर तरफ से हवाई हमले करने की तैयारी कर रहा है. इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद हमास को खत्म करने की कसम खाई है. 

Israel Hamas War: गाजा को भेजी अहम मानवीय सहायता

दक्षिणी गाजा में मिस्त्र की रफा क्रासिंग से मानवीय सहायता ले जाने वाले बीस ट्रक सोमवार (23 अक्टूबर 2023) को भेजे गए. यूएन ने कहा, गाजा में अस्पतालों की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है और वहां पर और अधिक मदद पहुंचाए जाने की जरूरत है. 

Israel Hamas War Live: हमास ने रिहा की बंधक बनाई गईं 2 इजरायली महिलाएं

इजरायल हमास युद्ध के बीच हमास ने बंधक बनाई हुई 2 इजरायली महिलाओं को अपनी कैद से रिहा कर दिया. इन महिलाओं को हमास ने तब छोड़ा है जब इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा पर 17वें दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी. सेना की कार्रवाई में अब तक 5 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं.

बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Update: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया. हालांकि, उन्होंने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी दोहराया.


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही.


बयान के मुताबिक, “नेताओं ने इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया. उन्होंने इजरायल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान भी किया.”


हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है. इजरायल ने वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर हुकूमत कर रहे आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू किए हैं.


अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने शनिवार को दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए बंधक बनाए गए बाकी लोगों को भी तत्काल छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने क्षेत्र में अपने नागरिकों, विशेष रूप से गाजा छोड़ने के इच्छुक लोगों का समर्थन करने के लिए एक-दूसरे के बीच करीबी समन्वय की प्रतिबद्धता भी जताई.


नेताओं ने गाजा में फलस्तीनियों तक मानवीय सहायता पहुंचने की घोषणा का स्वागत भी किया. उन्होंने मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा देखभाल और अन्य आवश्यक सहायता तक निरंतर और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में भागीदारों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.


बयान में कहा गया है, “नेताओं ने संघर्ष को अन्य इलाकों में फैलने से रोकने, मध्य-पूर्व में स्थिरता बनाए रखने और राजनीतिक समाधान एवं टिकाऊ शांति की दिशा में काम करने के लिए क्षेत्र में प्रमुख साझेदारों के साथ करीबी राजनयिक समन्वय जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.”


इससे पहले, बाइडन ने गाजा और आसपास के क्षेत्रों के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता लेकर जा रहे दो काफिलों के प्रवेश का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने गाजा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित करने की सहमति जताई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.