Israel Hamas War Highlights: इजरायल-हमास युद्ध में भुखमरी को हथियार की तरह किया जा रहा इस्तेमाल, ऑक्सफैम का दावा
Israel Hamas War Live Updates: यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन ने मित्र देशों से बातचीत की और हमास के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए गाजा में मानवीय सहायता को और तेजी से पहुंचाने की बात कही.
LIVE
Background
Israel Hamas War Highlights: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया. हालांकि, उन्होंने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी दोहराया.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही.
बयान के मुताबिक, 'नेताओं ने इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया. उन्होंने इजरायल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान भी किया.”
हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है. इजरायल ने वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर हुकूमत कर रहे आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू किए हैं.
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने शनिवार को दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए बंधक बनाए गए बाकी लोगों को भी तत्काल छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने क्षेत्र में अपने नागरिकों, विशेष रूप से गाजा छोड़ने के इच्छुक लोगों का समर्थन करने के लिए एक-दूसरे के बीच करीबी समन्वय की प्रतिबद्धता भी जताई.
नेताओं ने गाजा में फलस्तीनियों तक मानवीय सहायता पहुंचने की घोषणा का स्वागत भी किया. उन्होंने मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा देखभाल और अन्य आवश्यक सहायता तक निरंतर और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में भागीदारों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
बयान में कहा गया है, “नेताओं ने संघर्ष को अन्य इलाकों में फैलने से रोकने, मध्य-पूर्व में स्थिरता बनाए रखने और राजनीतिक समाधान एवं टिकाऊ शांति की दिशा में काम करने के लिए क्षेत्र में प्रमुख साझेदारों के साथ करीबी राजनयिक समन्वय जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.”
इससे पहले, बाइडन ने गाजा और आसपास के क्षेत्रों के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता लेकर जा रहे दो काफिलों के प्रवेश का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने गाजा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित करने की सहमति जताई.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: 'चाहे मुंबई आतंकी हमला हो या...', संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोले अमेरिकी विदेश मंत्री
Israel Hamas War Live: ऑक्सफैम बोला- 'भुखमरी को युद्ध में हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा इजरायल'
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के चैरिटी संगठन ऑक्सफैम ने दावा किया है कि भुखमरी को गाजा में नागरिकों के खिलाफ युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इजरायल की घेराबंदी के बाद से केवल दो फीसदी सामान्य भोजन एन्क्लेव में पहुंचाया गया है.
Israel Hamas War Live: इजरायल मान सकता है जमीनी हमले में देरी पर अमेरिकी सलाह, रिपोर्ट में दावा
अल जजीरा ने अमेरिकी मीडिया आउटलेट वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से कहा है कि अमेरिका की ओर से गाजा में जमीनी हमले में देरी करने की सलाह पर इजरायल ने सहमति जाहिर की है. 22 अक्टूबर को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल-गाजा युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया गया तो वाशिंगटन जवाबी कार्रवाई करेगा.
Israel Hamas War Live: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बोले, 'गाजा में बिना किसी बाधा के पहुंचनी चाहिए सहायता'
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने इजिप्ट दौरे पर कहा कि गाजा में मानवीय सहायता बिना किसी बाधा के पहुंचनी चाहिए. काहिरा में बोलते हुए मैक्रों ने कहा कि अस्पतालों में ईंधन की आपूर्ति करना आवश्यक है, एक फ्रांसीसी नौसेना का जहाज सहायता लाने के लिए जल्द ही पहुंचेगा और एक विमान प्रमुख चिकित्सा आपूर्ति के साथ मिस्र पहुंचेगा.
Israel Hamas War Live: तुर्किए के राष्ट्रपति ने हमास को बताया मुक्ति संगठन, इजरायल ने की बयान की निंदा
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि एक मुक्ति संगठन है. जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है. एर्दोआन के हमास को लेकर इस बयान के बाद इजरायल ने उनकी निंदा की है. इजरायल ने कहा कि हमास एक "घृणित आतंकवादी संगठन" है. इजरायल ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन की टिप्पणियों को खारिज किया है.
इजराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "हमास... आईएसआईएस से भी बदतर है, जो क्रूरतापूर्वक और जानबूझकर शिशुओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हत्या करता है, नागरिकों को बंधक बनाता है और अपने ही लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है."
Israel Hamas War Live: 'मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया', यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दी सफाई
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि सुरक्षा परिषद में दिए गए मेरे कल के बयान के गलत अर्थ निकाला जाना चौंकाने वाला है. एक दिन पहले गुटेरेस ने कहा था कि हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले अचानक नहीं हुए हैं. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सबको ऐसा लगा कि हमास के आतंक को न्यायोचित ठहराया जा रहा है, लेकिन ये गलत है और इसका ठीक उलटा था.
एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वह इजरायल में हमास की ओर से 7 अक्टूबर के भयावह और अभूतपूर्व आतंकी कृत्यों की साफ तौर पर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जानबूझकर हत्या, घायल करना और अपहरण या नागरिकों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ रॉकेट लॉन्च करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने फलस्तीनी लोगों की शिकायतों के बारे में भी बात की थी. हालांकि, मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि फलस्तीनी लोगों की शिकायतें हमास की ओर से किए गए भयावह हमलों को उचित नहीं ठहरा सकतीं.