Israel Hamas War Highlights: इजरायल-हमास युद्ध में भुखमरी को हथियार की तरह किया जा रहा इस्तेमाल, ऑक्सफैम का दावा
Israel Hamas War Live Updates: यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन ने मित्र देशों से बातचीत की और हमास के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए गाजा में मानवीय सहायता को और तेजी से पहुंचाने की बात कही.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के चैरिटी संगठन ऑक्सफैम ने दावा किया है कि भुखमरी को गाजा में नागरिकों के खिलाफ युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इजरायल की घेराबंदी के बाद से केवल दो फीसदी सामान्य भोजन एन्क्लेव में पहुंचाया गया है.
अल जजीरा ने अमेरिकी मीडिया आउटलेट वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से कहा है कि अमेरिका की ओर से गाजा में जमीनी हमले में देरी करने की सलाह पर इजरायल ने सहमति जाहिर की है. 22 अक्टूबर को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चेतावनी दी थी कि अगर इजरायल-गाजा युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाया गया तो वाशिंगटन जवाबी कार्रवाई करेगा.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने इजिप्ट दौरे पर कहा कि गाजा में मानवीय सहायता बिना किसी बाधा के पहुंचनी चाहिए. काहिरा में बोलते हुए मैक्रों ने कहा कि अस्पतालों में ईंधन की आपूर्ति करना आवश्यक है, एक फ्रांसीसी नौसेना का जहाज सहायता लाने के लिए जल्द ही पहुंचेगा और एक विमान प्रमुख चिकित्सा आपूर्ति के साथ मिस्र पहुंचेगा.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि एक मुक्ति संगठन है. जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है. एर्दोआन के हमास को लेकर इस बयान के बाद इजरायल ने उनकी निंदा की है. इजरायल ने कहा कि हमास एक "घृणित आतंकवादी संगठन" है. इजरायल ने तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन की टिप्पणियों को खारिज किया है.
इजराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "हमास... आईएसआईएस से भी बदतर है, जो क्रूरतापूर्वक और जानबूझकर शिशुओं, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की हत्या करता है, नागरिकों को बंधक बनाता है और अपने ही लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है."
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि सुरक्षा परिषद में दिए गए मेरे कल के बयान के गलत अर्थ निकाला जाना चौंकाने वाला है. एक दिन पहले गुटेरेस ने कहा था कि हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले अचानक नहीं हुए हैं. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सबको ऐसा लगा कि हमास के आतंक को न्यायोचित ठहराया जा रहा है, लेकिन ये गलत है और इसका ठीक उलटा था.
एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वह इजरायल में हमास की ओर से 7 अक्टूबर के भयावह और अभूतपूर्व आतंकी कृत्यों की साफ तौर पर निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की जानबूझकर हत्या, घायल करना और अपहरण या नागरिकों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ रॉकेट लॉन्च करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने फलस्तीनी लोगों की शिकायतों के बारे में भी बात की थी. हालांकि, मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि फलस्तीनी लोगों की शिकायतें हमास की ओर से किए गए भयावह हमलों को उचित नहीं ठहरा सकतीं.
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन की ओर से इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया गया है. हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि वो अपने नागरिकों को गाजा से निकालना चाहते हैं और युद्ध क्षेत्र में मानवीय सहायता पहुंचाने के पक्ष में है. सुनक ने संसद में कहा कि हम मानते हैं कि यह सब होने के लिए एक सुरक्षित वातावरण होना चाहिए, जिसके लिए निश्चित रूप से युद्धविराम से अलग कुछ समय के लिए रोक की आवश्यकता होती है. उनके कार्यालय की ओर से बाद में बताया गया कि युद्धविराम से केवल हमास को फायदा होगा.
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटेन स्थित चैरिटी संगठन ऑक्सफैम ने कहा कि गाजा के इलाके में पीने का पानी लगभग खत्म हो गया है. ऑक्सफैम ने कहा कि अनुमान है कि अब प्रति व्यक्ति केवल तीन लीटर साफ पानी ही गाजा में उपलब्ध है. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अत्यंत गंभीर मानवीय आपात स्थिति में लोगों के लिए प्रतिदिन न्यूनतम 15 लीटर पानी आवश्यक है. ऑक्सफैम के मुताबिक, बोतलबंद पानी की आपूर्ति कम हो रही है और इसकी कीमत उस स्तर तक बढ़ गई है, जहां यह गाजा में किसी भी औसत परिवार के लिए पहुंच से बाहर है.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा में अब तक कम से कम 6546 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सभी लोग 7 अक्टूबर के बाद इजरायल की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में मारे गए हैं. बीते 24 घंटों में 756 लोगों की मौत हुई है. दावा किया गया है कि मरने वालों में 2704 बच्चे हैं और 17 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों को छुड़वाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. बंधकों में इजरायल के साथ ही अमेरिका और अन्य कई देशों के नागरिक शामिल हैं. इस बीच बंधकों को छुड़ाने में मध्यस्थता कर रहे कतर ने कहा है कि अन्य लोगों को छुड़वाने के लिए भी बातचीत जारी है.
इजरायल हमास युद्ध में IDF की सैन्य कार्रवाई में वेस्ट बैंक में हमास ने दावा किया है कि उसके कुल 100 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमास ने कहा है कि सप्लाई बंद होने की वजह से उनकी जरूरी चीजों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
इजरायल हमास के युद्ध के 18वें दिन IDF ने कई मोर्चों पर हमास को नेस्तनाबूद कर दिया. हमास ने कहा, 'बीते 24 घंटों में इजरायल के हमलो से उसके 305 बच्चे मारे गए हैं.'
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किरबी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, इजरायल हमास युद्ध के बीच गाजा में लोगों को पानी पीने के लिए ईंधन की जरूरत है. वहां के अस्पतालों को बिजली की जरूरत है. इन जरूरतों को पूरा करने के लिए हम वहां जनरेटर को चलाने के लिए ईंधन भेजना चाहते हैं ताकि वहां के लोगों को पानी और स्वास्थ्य सुविधा की कमी नहीं हो.
इस मामले में इजरायल की समस्या भी जायज है, उनका अंदेशा है कि हमास को एक्टिव रहने के लिए भी ईंधन की जरूरत है. उनका कहना है कि आम लोगों की मदद के लिए भेजा गया ईंधन हमास के आतंकी जबरन अपने इस्तेमाल में ले सकते हैं.
ईरान ने यूएन में फलस्तीन का समर्थन किया है. ईरानी प्रतिनिधी अमीर सईद इरावानी ने यूएन में कहा, यह हमला अचानक नहीं हुआ, उन्होंने दावा किया, इजरायल के लिए अमेरिका के समर्थन ने और वहां पर भेजे गए उनके साजो-सामना के जरिए इजरायल गाजा पर फलस्तीन के लोगों का नरसंहार कर रहा है.
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा, अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमानों का एक दस्ता मिडिल ईस्ट में आ गया है, हालांकि उन्होंने किस स्टेशन पर अपने एफ-16 तैनात किए हैं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. यह कदम तब उठाया गया है जब पिछले इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमला हुआ था और इन हमलों में अब तक करीब 24 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए हैं.
इजरायली सेना के हमलों में सीरियाई सेना के 5वें बख्तरबंद डिवीजन के मुख्यालय को गंभीर नुकसान पहुंचा है. आईडीएफ ने इजरायल हमास युद्ध के दौरान उन सभी सैन्य ठिकानों का निशाने पर रखा है जो परोक्ष रूप से हमास की इस युद्ध में सैन्य मदद कर रहे हैं.
इजरायल की सेना ने और आतंकवाद विरोधी इजरायल पुलिस ने जेनिन के क्षेत्र वाडी ब्रुकिन में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. जेनिन कैंप में आतंकवाद विरोधी गतिविधि को रोकने के दौरान आईडीएफ और आतंकवादियों के बीच झड़प हुई, हालांकि दोनों में से किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.
बैकग्राउंड
Israel Hamas War Highlights: अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया. हालांकि, उन्होंने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी दोहराया.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही.
बयान के मुताबिक, 'नेताओं ने इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया. उन्होंने इजरायल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान भी किया.”
हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है. इजरायल ने वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर हुकूमत कर रहे आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू किए हैं.
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने शनिवार को दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए बंधक बनाए गए बाकी लोगों को भी तत्काल छोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने क्षेत्र में अपने नागरिकों, विशेष रूप से गाजा छोड़ने के इच्छुक लोगों का समर्थन करने के लिए एक-दूसरे के बीच करीबी समन्वय की प्रतिबद्धता भी जताई.
नेताओं ने गाजा में फलस्तीनियों तक मानवीय सहायता पहुंचने की घोषणा का स्वागत भी किया. उन्होंने मानवीय जरूरतों को पूरा करने के लिए भोजन, पानी, चिकित्सा देखभाल और अन्य आवश्यक सहायता तक निरंतर और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में भागीदारों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
बयान में कहा गया है, “नेताओं ने संघर्ष को अन्य इलाकों में फैलने से रोकने, मध्य-पूर्व में स्थिरता बनाए रखने और राजनीतिक समाधान एवं टिकाऊ शांति की दिशा में काम करने के लिए क्षेत्र में प्रमुख साझेदारों के साथ करीबी राजनयिक समन्वय जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.”
इससे पहले, बाइडन ने गाजा और आसपास के क्षेत्रों के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता लेकर जा रहे दो काफिलों के प्रवेश का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने गाजा में महत्वपूर्ण मानवीय सहायता का निरंतर प्रवाह सुनिश्चित करने की सहमति जताई.
ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: 'चाहे मुंबई आतंकी हमला हो या...', संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोले अमेरिकी विदेश मंत्री
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -