Israel Hamas War Live: इजरायली सैनिकों ने रात भर गाजा में दर्जनों हमास के लड़ाकों को किया ढेर, IDF के प्रवक्ता का दावा
Israel Hamas War Live: हमास इजरायल जंग में अब तक दोनों पक्षों के मिलाकर मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. बीते 7 अक्टूबर से गाजा में इजरायली हमलों में 8,796 फिलिस्तीनी मारे गए हैं
LIVE
![Israel Hamas War Live: इजरायली सैनिकों ने रात भर गाजा में दर्जनों हमास के लड़ाकों को किया ढेर, IDF के प्रवक्ता का दावा Israel Hamas War Live: इजरायली सैनिकों ने रात भर गाजा में दर्जनों हमास के लड़ाकों को किया ढेर, IDF के प्रवक्ता का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/a4718a9ceb5ff6826c9ae2b715379f581698909772972330_original.png)
Background
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल हमास युद्ध अपने 26 वें दिन में प्रवेश कर चुका है, मतलब 1 महीना पूरा होने में मात्र 5 दिन का समय और बाकी रह गया है. इस दौरान युद्ध लगातार खतरनाक रूप अख्तियार करते जा रहा है. युद्ध क्षेत्र में लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इस युद्ध का सबसे ज्यादा नुकसान गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों को उठाना पड़ा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायली हवाई हमले में अब तक 8,796 फिलिस्तीनियों की मौत की खबर है, जिसमें से लगभग 3,648 बच्चे की मारे जाने का दावा किया जा रहा है और 22,219 लोग घायल हो चुके हैं. दूसरी तरफ इजरायल में 1,405 लोगों के मारे जाने की खबर है और 5,431 लोग घायल है.
हाल ही में फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने तीन बंधकों को नेतन्याहू के नेतृत्व की आलोचना करते हुए दिखाया है. इस घटना को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्रूर मनोवैज्ञानिक प्रचार करार दिया है. आपको बता दें कि बीते सोमवार (30 अक्टूबर) को जारी किए गए वीडियो में तीन बंधकों को दिखाया गया है, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमास के आतंकवादी हमलों के दौरान पकड़ लिया गया था. उनमें से एक बंदी महिला ने नेतन्याहू पर राजनीतिक और सैन्य लापरवाही का आरोप लगाते हुए, उन्हें नागरिक मौतों के लिए दोषी ठहराया और बंधकों की रिहाई की मांग की. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला अपनी मर्जी से बोल रही थी या उस पर दबाव डाला जा रहा था.
इसी बीच IDF ने गाजा में हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों के संख्या 239 कर दिया है. UNICEF के अधिकारियों ने एक आपातकालीन बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि गाजा में हर दिन 420 से अधिक बच्चे मारे जा रहे हैं या घायल हो रहे हैं. UNRWA के आयुक्त-जनरल फिलिप लेजारिनी ने परिषद को बताया कि गाजा में मारे गए लोगों में से लगभग 70 फीसदी बच्चे और महिलाएं थीं. सेव द चिल्ड्रन की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में केवल 3 हफ्तों में लगभग 3,648 बच्चे मारे गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को वापस इजरायल जाएंगे और क्षेत्र के अन्य देशों का भी दौरा करेंगे.
इजरायली सेना की तरफ से की जा रही ताबड़तोड़ हवाई हमले ने हमास की कमर तोड़ दी है. IDF ने दावा किया है कि उन्होंने अब तक 11 हजार हमास के ठिकानों को खत्म कर दिया है. इजरायली एयरफोर्स के फाइटर जेट ने गाजा में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख मुहम्मद असार को ढेर कर दिया है.
एंजेलिना जोली ने की इजरायल की आलोचना
अमेरिकी अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने गाजा पट्टी पर जानबूझकर बमबारी करने के लिए इजरायल की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि गाजा लगभग दो दशकों से एक खुली जेल रही है और तेजी से एक कब्र बनती जा रही है. मरने वालों में 40 फीसदी मासूम बच्चे हैं. पूरे परिवारों की हत्या की जा रही है. UNHCR की पूर्व विशेष दूत जोली ने बुधवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इजरायल की आलोचना की.
View this post on Instagram
242 लोगों को बंधक बनाया
इजरायल सुरक्षा बल IDF ने गाजा में हमास की तरफ से 242 लोगों को बंधक बनाए जाने की पुष्टि की है.
मुआवजा योजना को मंजूरी
इजरायली सरकार ने युद्ध से प्रभावित बिजनेस के लिए मुआवजा योजना को मंजूरी नहीं दी.
IDF की गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी की मौत
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वेस्ट बैंक में IDF की गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
दर्जनों हमसा के लड़ाकों को मार गिराया
इजरायली सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने गाजा में रात भर में गुरुवार तक दर्जनों हमास के लड़ाकों को मार गिराया है. IDF के गिवाती ब्रिगेड और सशस्त्र कोर के सैनिकों ने आतंकवादी दस्तों से मुकाबला किया, जिन्होंने हमास पर टैंक रोधी मिसाइलें, विस्फोटक और ग्रेनेड दागे. इजरायली एयरफोर्स और नेवी के हमले का निर्देशन करते हुए फोर्स ने आतंकवादियों को मार गिराया.
#UPDATE: The IDF says soldiers eliminated dozens of terrorists overnight as part of their ongoing ground rescue mission in Gaza. pic.twitter.com/OKCl7zSqh8
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) November 2, 2023
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)