Israel Hamas war Live Updates: इजरायली सेना का दावा, 'गाजा में हमास अस्पताल को शिल्ड की तरह कर रहा इस्तेमाल'
Israel Hamas War: इजरायल-हमास में लगातार 21 वें दिन जंग जारी है. इस युद्ध में 8500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इनमें गाजा के 7000 से अधिक लोग शामिल हैं. वहीं 1400 इजरायल के लोगों की जान गई है.
LIVE
Background
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल हमास युद्ध अपने 21वें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस 21 दिनों के दौरान हताहत लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि हमास के हमले में इजरायल के 1405 लोगों की मारे जाने की खबर है, जबकि 5431 घायल है. वहीं इजरायल के तरफ से लगातार गाजा पट्टी में किए जा रहे हवाई हमले में अब तक 7028 फिलिस्तीनियों की मारे जाने की खबर है और 17439 घायल है.
इजरायल अब जमीनी आक्रमण की तरफ भी बढ़ता जा रहा है. इजरायली सुरक्षा बलों ने कल ही गाजा पट्टी में टैंक समेत पैदल सेना के साथ घुसपैठ को अंजाम दिया था. इस दौरान उन्होंने कई हमास लड़ाकों को भी मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा कल संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, बहरीन, कतर, कुवैत, सऊदी अरब, ओमान, मिस्र और मोरक्को के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को इजरायली बलों की तरफ से गाजा में नागरिकों को निशाना बनाने और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन की निंदा की.
अरब देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हमास के 7 अक्टूबर के हमलों के बाद इजरायल का आत्मरक्षा का अधिकार कानून तोड़ने और फिलिस्तीनियों के अधिकारों की उपेक्षा को उचित नहीं ठहराता है. इजरायल सुरक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने लड़ाई के अगले चरण की तैयारी के हिस्से के रूप में उत्तरी गाजा में रात भर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने कई आतंकवादियों, आतंकी बुनियादी ढांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों का पता लगाया और उन पर हमला किया और युद्ध के मैदान को तैयार करने के लिए काम किया. सेना ने कहा कि IDF की गिवाती ब्रिगेड ने ऑपरेशन के हिस्से के रूप में टैंकों का इस्तेमाल किया और इसके पूरा होने के बाद सैनिक क्षेत्र छोड़ कर चले गए.
हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के हेड इस्माइल हानियेह ने एक टेलीविजन संबोधन में चेतावनी दी कि गाजा के खिलाफ जारी इजरायली आक्रामकता पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगी. वहीं अमेरिकी कर्मियों पर हमलों में बढ़ोतरी की पुष्टि के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में 900 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है.
गाजा पर तेजी से हो रहे हवाई हमले- इजरायली सैन्य प्रवक्ता
इजरायल ने गाजा में हवाई हमले बढा दिए. बीबीसी के मुताबिक इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हागारी ने कहा कि उनकी वायु सेना आतंकवादियों के ठिकानों को लक्ष्य बनाकर जमीनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा आज से जमीनी कार्रवाई तेज होगी.
हमास ने तेल अवीर की ओर लॉन्च किए रॉकेट- हमास सेना
हमास ने तेल अवीव की ओर रॉकेट लॉन्च किए. अलजजीरा के मुताबिक हमास की सैन्य शाखा कसम ब्रिगेट ने कहा कि उसने तेल अवीव की ओर रॉकेट लॉन्च किए हैं. यह बयान तब आया है जब इजराइल ने गाजा के विभिन्न क्षेत्रों पर बमबारी तेज कर दी है.
भारी बमबारी के कारण गाजा में फोन सेवा बंद- फिलिस्तीनी दूरसंचार कंपनी
फिलिस्तीनी दूरसंचार कंपनी जव्वाल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "इजरायल की ओर से भारी बमबारी के कारण गाजा में मोबाइल फोन सेवा और इंटरनेट काट दिया गया है."
गाजा के उत्तरी क्षेत्र हवाई हमले तेज
गाजा शहर के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में भारी हवाई हमले हुए. अलजजीरा के मुताबिक पिछले दो घंटों में गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र में हवाई हमले और बमबारी से विस्फोट को सुना गया. इससे पहले दक्षिण क्षेत्र में भी तेज हवाई हमले हुए थे.
अस्पतालों को ऑपरेशन सेंटर बनाने के दावों को हमास ने किया खारिज
हमास ने इजराइल पर अपने हमलों को अंजाम देने के लिए अस्पतालों को ऑपरेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के इजरायली सेना के दावों को खारिज किया. अलजजीरा के मुताबिक हमास के सीनियर अधिकारी ने कहा, इजरायल सेना के प्रवक्ता ने जो कहा है उसमें सच्चाई का कोई आधार नहीं है.