Israel Hamas War Highlights: गाजा में अस्पतालों के पास हो रही बमबारी, पानी की आपूर्ति के लिए इजरायल ने खोली पाइप लाइन
Israel Hamas War Conflict Highlights: इजरायली सेना कह चुकी है कि वह गाजा में व्यापक जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रही है. इस बीच इजरायली सेना ने गाजा में एयरस्ट्राइक के अलावा जमीनी छापे भी मारे हैं.
फ्रांस ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन के लोगों को इजरायल से बचाने का आह्वान किया. अलजजीरा के मुताबिक फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा, "इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में बसने वालों की ओर से की जा रही हिंसा में कई फिलिस्तीनी नागरिकों की हत्या हुई. इसे रोकने की जरूरत है."
अमेरिकी राष्टपति जो बाइडेन मध्य पूर्व के नेताओं से बात कर रहे हैं. अलजजीरा के मुताबिक व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने यह नहीं बताया कि बाइडेन किस नेता से बात कर रहे हैं.
इजराइल ने अल-कुद्स अस्पताल के आसपास हवाई हमले जारी रखे हैं. अलजजीरा के अनुसार गाजा शहर के ताल अल-हवा में स्थित हवाई हमला किया जा रहा है. इससे पहले इजरायली सेना ने अस्पताल प्रशासन को परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए खाली करने की चेतावनी जारी की थी.
वेस्ट बैंक में इजरायली सेना की ओर से की गई गोलीबारी में दो फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. अलजजीरा के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "वेस्ट बैंक में दो अलग-अलग शरणार्थी शिविरों में जिन दो लोगों को गोली मारी गई, उनकी पहचान 35 वर्षीय रस्मी अराफात और 29 वर्षीय हुसैन रबी के रूप में हुई".
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दिन पहले के अपने उस बयान के लिए रविवार को माफी मांगी, जिसमें उन्होंने सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा एजेंसियों के सभी प्रमुखों का पूरा समर्थन करता हूं
एथेंस में 5,000 से अधिक लोगों ने गाजा में हो रहे हमले को लेकर प्रदर्शन किया. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारी गाजा में फिलिस्तीनी लोगों का नरसंहार बंद करो के नारे लगा रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने ग्रीक राजधानी के साइकिको उपनगर में इजरायल दूतावास तक मार्च निकाला.
इजराइल ने गाजा में पानी पहुंचाने वाली तीन पाइपलाइनों में से दूसरी को फिर से खोल दिया. अलजजीरा के मुताबिक फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की.
इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले और टैंक गोले तेज कर दिए. अलजजीरा के मुताबिक वहां के अस्पताल के आसपास तेज बमबारी हो रही थी. अस्पताल पर सीधा हमला नहीं हुआ, लेकिन उसके आसपास के इलाकों को निशाना बनाया गया.
ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने रविवार को एक फोन कॉल पर बात करते हुए गाजा में सहायता को लेकर चिंता व्यक्त की. द गार्जियन के अनुसार सुनक के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों नेताओं ने गाजा में भोजन, ईंधन, पानी, दवा पहुंचाने और विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयासों पर मिलकर काम करने की बात कही.
रॉयटर्स के अनुसार, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रविवार को गाजा में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,005 हो गई.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायली सेना पर दबाव डालकर मिस्र से राफा बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने का आह्वान किया. अलजजीरा के मुताबिक गाजा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हजारों विस्थापित लोगों की मौजूदगी के कारण अस्पताल के अंदर ऑपरेशन गंभीर रूप से बाधित हो गया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा की स्थिति को लेकर चेतावनी दी है. अलजजीरा के मुताबिक गुटेरेस ने नेपाल की राजधानी काठमांडू की यात्रा पर कहा, "मुझे खेद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थित युद्ध विराम होने के बजाय, इजरायल ने कार्रवाई तेज कर दिए. दुनिया हमारी आंखों के सामने मानवीय तबाही देख रही है."
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक इजरायल-हमास संघर्ष ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि गाजा पर इजरायल की ओर से की जारी बमबारी हर किसी को कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर सकती है.
आईडीएफ ने कहा कि हवाई हमले से गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित 450 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया. बीबीसी के अनुसार आईडीएफ ने हमास के सैन्य मुख्यालय, कई पोस्ट और एंटी टैंक फायरिंग पर हमला किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने परिषद में अरब प्रतिनिधि संयुक्त अरब अमीरात के अनुरोध पर सोमवार दोपहर को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. एपी के अनुसार यह बैठक सोमवार दोपहर को गाजा पर इजरायल के जमीनी हमले को लेकर है.
इजरायली सेना ने कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक से रात भर में कम से कम 23 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार हमास लड़ाके भी शामिल हैं. अलजजीरा के मुताबिक युद्ध शुरू होने के बाद से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में 700 हमास लड़ाकों सहित 1,030 से अधिक फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया था.
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने चेतावनी दी है कि गाजा पट्टी में इजरायल की सैन्य कार्रवाई बहुत आगे बढ़ गई है और दूसरों को भी संघर्ष में लाएगी. रायसी ने ब्रॉडकास्टर अल-जज़ीरा के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि ज़ायोनी यूनिट ने खतरे की लाइन को पार कर गए हैं, जो हर किसी को कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर सकते हैं.
IDF ने जानकारी दी कि लेबनान की तरफ से गोलीबारी की गई है. IDF ने उत्तरी शहर मिस्गाव के निवासियों को होमशेल्टरो में जाने का आदेश दिया.
फ़िलिस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि इज़रायली अधिकारियों ने अल-कुद्स अस्पताल को तुरंत खाली करने के लिए कहा.
UNRWA ने एक बयान में कहा कि रविवार को हजारों गाजा निवासियों ने संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी के गोदामों और वितरण केंद्रों में घुसकर आटा और बुनियादी जीवित वस्तुओं को छीन लिया. UNRWA ने एक बयान में कहा कि ये एक चिंताजनक संकेत है कि तीन सप्ताह के युद्ध और गाजा पर कड़ी घेराबंदी के बाद नागरिक व्यवस्था टूटने लगी है.
IDF प्रवक्ता ने पीएम नेतन्याहू के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि हम इस वक्त वॉर मोड में हैं. IDF इसकी गंभीरता से जांच करेगा, हम जनता के विश्वास पर भरोसा करते हैं. आपको बता दे कि नेतन्याहू ने हमास हमले के लिए सुरक्षा प्रतिष्ठान पर दोष लगाया था.
इजरायली विपक्ष के नेता यायर लैपिड ने नेतन्याहू की आलोचना करते हुए कहा कि 7 अक्टूबर के हमले के लिए जिम्मेदार हैं. आपको बता दें कि इजरायली पीएम नेतन्याहू ने देश के हमले के पीछे रक्षा प्रतिष्ठान को दोषी ठहराया था. इसको लकेर यायर लैपिड ने नेतन्याहू की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने रेड लाइन क्रॉस कर दी है. लैपिड ने एक्स पर कहा कि जबकि IDF के सैनिक और कमांडर हमास और हिजबुल्लाह के खिलाफ बहादुरी से लड़ रहे हैं, वह उनका समर्थन करने के बजाय उन्हें दोषी ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. जिम्मेदारी से बचने और सुरक्षा प्रतिष्ठान पर दोष मढ़ने के की कोशिश IDF को कमजोर करते हैं जबकि वह इजरायल के दुश्मनों से लड़ रहा है. नेतन्याहू को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
Communist Party of India CPI(M) ने गाजा पर इस नरसंहारक आक्रमण को रोकेंने के संदेश के साथ इजरायल-हमास युद्ध के खिलाफ नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने संयुक्त राष्ट्र में गाजा संघर्ष से संबंधित एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने के भारत सरकार के फैसले पर आश्चर्य और चिंता व्यक्त की है. केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वास्तव में चौंकाने वाला है कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र में गाजा पर इजरायल और अमेरिका का समर्थन करने वाले प्रस्ताव से दूर हो गई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव अपनाया जिसमें गाजा पट्टी में इजरायल और हमास आतंकवादियों के बीच तत्काल मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान किया गया.
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इजरायल की तरफ से युद्ध शुरू करने के बाद से गाजा में कम से कम 30 हॉस्पिटल और मेडिकल सेंटर बंद हो गए हैं. उनके पास चिकित्सा और ईंधन आपूर्ति ख़त्म हो गई है. कई हॉस्पिटलों को आंशिक बंदी लागू करनी पड़ी है.नस्र हॉस्पिटल में केवल आपातकालीन विभाग ही संचालित हो रहा है. हर दूसरे विभाग को बंद करना पड़ा.
इजरायली राजनेताओं की आलोचना के बाद इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सुरक्षा प्रमुखों पर हमास के हमले का दोष मढ़ने वाली पोस्ट हटा दी.
इजरायली सुरक्षा बलों ने शनिवार रात उन आतंकवादियों में से एक के घर को ध्वस्त कर दिया, जिन्होंने अप्रैल में जॉर्डन रिफ्ट घाटी में आतंकवादी हमले में लुसी डी और उनकी बेटियों रीना और माया की हत्या कर दी थी. ये घर नब्लस शहर में आस्कर शरणार्थी शिविरों में एक अपार्टमेंट था.
इजरायली फाइटर जेट ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल के पास हवाई हमले किए हैं, जिस अस्पताल के पास हवाई हमला हुआ उसमें हजारों की संख्या में घायल फिलिस्तीनी मौजूद है. इस बात की जानकारी AP ने दी. इजरायल का कहना है कि अस्पताल के नीचे हमास का एक कमांड पोस्ट है. गाजा के अधिकारियों ने कहा कि गाजा शहर के उत्तरी भाग में शिफा अस्पताल की ओर जाने वाली अधिकांश सड़कें हवाई हमले में बर्बाद हो चुकी हैं.
कसाम ब्रिगेड ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कथित तौर पर इज़रायली बस्तियों को निशाना बनाते हुए रॉकेटों की बौछार की जा रही है. कसाम ब्रिगेड ने हमले की जगह का नाम बताए बिना वीडियो को अपने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर शेयर किया.
IDF ने बताया कि उत्तरी गाजा में मोर्टार शेल लगने से एक इजरायली अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया और आतंकवादियों के साथ लड़ाई के दौरान एक अन्य सैनिक मामूली रूप से घायल हो गया.
इजरायली सेना का कहना है कि उसकी वायु सेना ने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में हमास के 450 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है. इजरायली सेना ने हमास समूह के कुछ मुख्यालय, चौकियां और एंटी टैंक लॉन्च पैड पर किया हमला. इजरायली जमीनी सेना ने अभियान के विस्तार के हिस्से के रूप में हमास के दस्तों पर हमला किया, जिन्होंने उसकी सेना पर हमला करने की कोशिश की.
इजरायल की हवाई हमले में गाजा में स्थित खान यूनिस में 13 लोगों की मरने की खबर है. ये बमबारी खान यूनिस की आवासीय इमारत पर हुआ.
इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने अल जज़ीरा को बताया कि दक्षिणी गाजा में रविवार को मानवीय सहायता को बढ़ने की बात कही है. आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से 87 ट्रकों को मिस्र-नियंत्रित रफा सीमा पार से गाजा पट्टी में जाने की अनुमति दी गई है.
फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA के अनुसार इजरायली द्वारा रातोंरात वेस्ट बैंक में हमला करने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद वेस्ट बैंक में मरने वालों की संख्या 114 हो गई है.इस दौरान नब्लस, रामल्ला और तुबास शहरों में इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मारे गए.
IDF के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने गाजा पट्टी के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमास गाजा के निवासियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. हमास आम लोगों के बीच छिपा हुआ है. यही कारण है कि IDF दो सप्ताह से अधिक समय से कई माध्यमों से गाजावासियों को हमास के ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी दे रहा है.डैनियल हगारी ने गाजा पट्टी के नागरिक और गाजा शहर को दक्षिण की ओर एक सुरक्षित स्थान पर जाना को कहा, जहां उन्हें पानी, भोजन और दवा मिलेगी.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक हमास की सशस्त्र शाखा ने कहा है कि अगर इजरायल अपनी जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनियों को रिहा कर दे तो वह बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बड़ी संख्या में दुश्मन देश के बंधक है. हमें इसकी मदद से इजरायली जेलों में बंद सभी फिलिस्तीनी कैदियों को आजाद कराना होगा. अगर दुश्मन बंदियों को बचाना चाहते हैं तो हम फिलिस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों को छोड़ने के लिए तैयार हैं.
इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायली छापेमारी रात भर जारी रही, जिसमें कम से कम तीन फ़िलिस्तीनी मारे गए.
हमास नेता खालिद मशाल ने फिलिस्तीन समर्थक रैली में भाग लिया. इस रैली को केरल में जमात-ए-इस्लामी हिंद की युवा शाखा ने दिखाया, जिसके बाद केरल में राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. बीजेपी रैली के आयोजकों और प्रतिभागियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. आपको बता दें कि हमास नेता खालिद मशाल के भाषण में इजरायल की आलोचना की गई. इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस दौरान जमात-ए-इस्लामी हिंद की युवा शाखा ने कार्यक्रम में हिंदुत्व विरोधी और यहूदीवाद विरोधी नारे वाले पोस्टर लगाए हुए थे. इस पर युवा विंग के राज्य प्रमुख ने तर्क दिया कि मशाल की कार्यक्रम में उपस्थिति के बारे में कुछ भी अवैध नहीं था.
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी कि उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से बात की, जिसके दौरान उन्होंने गाजा में चल रहे इजरायली हमले के बीच पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर विचार-विमर्श किया. सिसी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते आतंकवाद, हिंसा और नागरिक जीवन की हानि के बारे में अपनी साझा चिंता व्यक्त की.
फिलिस्तीन टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी का कहना है कि गाजा में लैंडलाइन, मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं अब धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं. कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट पर कहा कि उसकी तकनीकी टीमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इंटरनल नेटवर्क बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की कोशिश कर रही है.
अमेरिकी कांग्रेस में दो यहूदी रिपब्लिकन में से एक प्रतिनिधि मैक्स मिलर ने इजरायल से गाजा पर फिर से कब्जा करने का आह्वान किया. उन्होंने लास वेगास में रिपब्लिकन यहूदी गठबंधन की वार्षिक सभा में कहा कि इजरायल बहुत बड़ा हो जाएगा, छोटा नहीं. हम वो जमीन वापस ले लेंगे.
हमास समूह ने गाजा में 75 वर्ष से अधिक उम्र के कम से कम 18 बुजुर्गों का अपहरण कर लिया है और उन्हें बंधक बना रखा है. आपको बता दें कि हमास ने लगभग 229 लोगों को अपने कब्जे में रखा है.
फिलिस्तीन समाचार एजेंसियों के अनुसार गाजा में हमास की तरफ से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायली हवाई हमलों के कारण मरने वालों की संख्या अब 8,000 से अधिक हो गई है.
गाजा पट्टी में इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल की जा रही है. फिलिस्तीनी मीडिया आउटलेट्स ने पहले जानकारी दी थी कि टेलीफोन और इंटरनेट संचार धीरे-धीरे गाजा में बहाल किए जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए हैं. ऑस्ट्रेलिया फ़िलिस्तीन एडवोकेसी नेटवर्क (APAN) के अध्यक्ष नासिर मशनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें शहर के केंद्र में स्टेट लाइब्रेरी के बाहर लोगों को फ़िलिस्तीनी झंडे पकड़े हुए दिखाया गया है.
इजरायल और हमास युद्ध के बीच एक्स के मालिक एलन मस्क ने गाजा में इंटरनेट सर्विस देने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद से इजरायल बौखला गया है.
फिलिस्तीनी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक गाजा पट्टी में टेलीफोन और इंटरनेट लाइनें धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं. आपको बता दें कि शुक्रवार को गाजा पट्टी में फ़ोन नेटवर्क और इंटरनेट बड़े पैमाने पर बंद कर दिए गए थे, क्योंकि इज़रायल ने गाजा पर अपने सैन्य हमले के विस्तार की घोषणा की थी.
एक्सियोस समाचार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए सोमवार को वाशिंगटन, डीसी का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि ये यात्रा पहले से नियोजित की गई थी.
USS ड्वाइट डी आइजनहावर एयरक्राफ्ट कैरियर और उसका स्ट्राइक ग्रुप जिब्राल्टर जलडमरूमध्य से होते हुए भूमध्य सागर में पहुंच गया है. ये अमेरिका का दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर है. इससे पहले USS गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप पहले से ही पूर्वी भूमध्य सागर में इजरायल को समर्थन देने के लिए मौजूद है. आइजनहावर को स्वेज कैनाल के माध्यम से US सेंट्रल कमांड क्षेत्र में ले जाने की योजना है.
इजरायली बलों ने जेनिन में छापा मारा है. युद्ध शुरू होने के बाद से कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजरायल की तरफ से की गई नई कार्रवाई है.फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी WAFA ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से जानकारी दी कि इजरायली बलों ने शहर के कई इलाकों पर हमला किया.
गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी को रोकने की मांग को लेकर हजारों लोग दुनिया भर के बड़े शहरों में सड़कों पर उतर आए. अमेरिकी शहर सैन फ्रांसिस्को में कार्यकर्ता समूह यहूदी वॉयस फॉर पीस की स्थानीय शाखा ने कहा कि 15,000 से अधिक लोगों ने गाजा में नरसंहार को समाप्त करने की मांग के लिए एक नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया. यहूदी वॉयस फॉर पीस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिलिस्तीनी, अरब, यहूदी, यहां हर कोई चाहता है कि यह रक्तपात अब खत्म हो.
इजरायल के विदेश मामलों के मंत्री ने शनिवार को कहा कि वो राजनयिकों को तुर्किए से वापस बुला रहे हैं, जिसके बाद तुर्किए ने प्रतिक्रिया दी है. तुर्किए के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायल आलोचना और निंदा भी बर्दाश्त नहीं कर सकता भले ही वह पूरी दुनिया के सामने मानवता के खिलाफ अपराध करता है.
इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उन्हें हमास की ओर से युद्ध के बारे में कभी चेतावनी नहीं दी गई थी. उनका कहना है कि गाजा में युद्ध लंबा और कठिन होगा, उन्होंने कहा कि वो बंदियों को सुरक्षित घर लाने के लिए सब कुछ करेंगे. प्रधान मंत्री ने कहा कि इजरायल की सेना युद्ध के अगले चरण में है.
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जमीनी अभियानों के विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सुरक्षा कैबिनेट के सर्वसम्मति से लिया गया था.नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमने इसे राज्य की नियति और हमारे सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के आधार पर संतुलित और विचारशील तरीके से किया.
गाजा में इजरायल के नए वॉर प्लेन के मुताबिक जमीनी अभियान शुरू करने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) सोमवार (30 अक्टूबर) को बैठक करेगी.UNSC अब तक चार अलग-अलग प्रस्तावों को पारित करने में विफल रही है, जिससे इजरायल-गाजा युद्ध में युद्ध विराम लग सकता था.
रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (ICRC) के अध्यक्ष मिर्जाना स्पोलजारिक ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक तत्काल अपील जारी की है क्योंकि इजरायल का कहना है कि वह गाजा में अपने आक्रमण का विस्तार कर रहा है. मिर्जाना स्पोलजारिक ने एक बयान में कहा कि मैं मानवीय पीड़ा के असहनीय स्तर को देखकर स्तब्ध हूं. मैं संघर्ष में शामिल पक्षों से आग्रह करता हूं कि अब संघर्ष कम करें. उन्होंने संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान करने का आग्रह किया.
बैकग्राउंड
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी में शनिवार (28 अक्टूबर) की रात को बमबारी में लगातार बढ़ोतरी की. इस दौरान उन्होंने गाजा में इंटरनेट सेवाएं और मोबाइल सर्विस पूरी तरह से बंद करके लगभग ब्लैकआउट कर दिया. गाजा पट्टी में शनिवार रात होने के बाद लगातार हवाई हमलों के विस्फोटों से शहर का आसमान घंटों तक जगमगाता रहा. गाजा में फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के तरफ से की बमबारी में लगातार मासूमों की जानें जा रही है.
इजरायल-हमास (Hamas) युद्ध में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों का हुआ है. ताजा जानकारी के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि इजरायल के हवाई हमले में अब तक गाजा में कम से कम 7,703 लोगों की मौत हो चुकी है. चौंकाने वाली बात ये है कि गाजा में मरने वालों में 50 फीसदी संख्या बच्चों की है. इस दौरान लगभग 3,595 बच्चे मौत की नींद सो चुके है और 20 हजार के लगभग लोग घायल हैं. इजरायल में मरने वालों की संख्या गाजा के तुलना में काफी कम है. दावा किया जा रहा है कि इजरायल में अब तक 1,405 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,431 लोग घायल है.
इजरायल एक तरफ हवाई हमले में बढ़ोतरी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ युद्ध के दूसरे चरण के मुताबिक गाजा में घुसपैठ शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने हमास के कई कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया. एक दिन पहले ही इजरायली हमले में हमास के एयर यूनिट के कमांडर की मौत हो गई. इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर इजरायल हमास युद्ध को लेकर बातचीत की.
वहीं दूसरी ओर इजरायल ने तुर्किए से अपने राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुला लिया है. इस दौरान इजरायल अपने हमले में किसी भी तरह की कमी नहीं ला रहा है. गाजा में बीते 1 हफ्ते से बिजली नहीं है. इसी बीच हमास ने इजरायल को ऑफर देते हुए कहा कि हम सार बंधकों को तभी रिहा करेंगे जब आप सारे फिलिस्तीनियों को आजाद करेंगे.
इजरायल हमास युद्ध का असर मीडिल ईस्ट के बाकी देशों में भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्वी सीरिया में लड़ाकू जेट हमलों का आदेश दिया, जिसमें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं को निशाना बनाया गया. इसके बाद ईरान ने 200 हेलिकॉप्टरों से युद्धभ्यास भी किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -