Israel-Hamas War Live: इजरायल में लेबनान की तरफ से घुसपैठ का दावा, माइलोट-तरशिहा में लोगों को घर से नहीं निकलने की चेतावनी

Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल आक्रामक नीति के तहत जंग को अंजाम दे रहा है. वो लगातार गाजा पट्टी में बम की बौछार कर रहा है. इस बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को ISIS से भी बदतर बताया है.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 11 Oct 2023 10:57 PM
Israel-Hamas War Update: बाइडेन और कमला हैरिस ने नेतन्याहू से की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार (11 अक्टूबर) को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की.

Israel-Hamas War: युद्ध में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की संख्या में इजाफा

इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. इस बात की जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने दी. इससे पहले मंत्रालय ने अपने 14 नागरिकों की मौत की पुष्टि की थी.

Israel-Hamas War Live: भारत सरकार लॉन्च करेगी ऑपरेशन अजय

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है. भारतीयों के स्वदेशी वापसी के लिए विशेष चार्टर और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

Israel-Hamas War: इजरायली हवाई क्षेत्र में संदिग्ध घुसपैठ

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की सेना ने कहा है कि लेबनान से उसके हवाई क्षेत्र में संदिग्ध घुसपैठ की रिपोर्ट मिली है. इस बीच उत्तरी इजरायल में सायरन बजाकर अलर्ट जारी किया गया.

नेतन्याहू ने बाइडेन से फिर की बात

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (11 अक्टूबर) को फिर से जो बाइडेन से बात की. इस दौरान उन्होंने हमास के लिए कड़े शब्दों और इजरायल को समर्थन देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद कहा.

Isreal-Hamas War: इजरायल में वॉर कैबिनेट

हमास के साथ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विपक्ष के नेता बेनी गैंट्ज आपात एकता सरकार और वॉर कैबिनेट गठित करने पर सहमत हो गए हैं. न्यूज़ एजेंसी एपी ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है.

Israel-Hamas War Live: इजरायल को मिला अमेरिका का साथ

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी हम अपने इजरायली पार्टनर के साथ खड़े रहेंगे. मैं इजरायल जा रहा हूं, जहां मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि वे हार हाल में दुश्मनों से अपनी रक्षा कर सकें.

Hamas-Israel War update: इजरायल की आक्रामकता में भागीदार है अमेरिका

लेबनान के हिजबुल्लाह ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल की आक्रामकता में बराबर का भागीदार है और वह गाजा में हत्याओं और घेराबंदी के लिए जिम्मेदार है.

Israel-Hamas War Live: दोनों ओर से हमले जारी

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद इजरायल ने आतंकी समूह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया और मंगलवार (10 अक्टूबर) को गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. हमले का वीडियो भी सामने आया है. इस बीच हमास ने भी तेल अवीव और मध्य इजरायल में रॉकेट दागे हैं.

Gaza Power Cuts: गाजा में पावर प्लांट बंद

ईंधन की कमी के कारण गाजा पट्टी के पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन रुक गया है. वहीं, इजरायल ने भी बिजली कट कर दी है. इस कारण गाजा में बिजली पूरी तरह गुल हो चुकी है.

इजरायल ने गाजा पर बमबारी की

हमास के हमले के बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पर बमबारी की और कई रॉकेट दागे. इस हमले का वीडियो सामने आया है.





Israel-Hamas War Live: नेतन्याहू ने हमास को आतंकी संगठन ISIS से भी बदतर बताया

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को आतंकी संगठन ISIS से भी बदतर बताया है. उन्होंने हमास की बर्बरता की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है.

Israel-Hamas War Live Updates: इज़रायल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया

इज़रायल में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, "दूतावास 24 घंटे की हेल्पलाइन के माध्यम से इज़रायल में हमारे साथी नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है. कृपया शांत और सतर्क रहें और सुरक्षा सलाह का पालन करें. 24*7 आपातकालीन हेल्पलाइन/संपर्क: फोन +972 -35226748 टेलीफोन +972-543278392 ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in करें"

हमास-इजरायल युद्ध पर नाटो से बातचीत

नाटो गठबंधन के प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने जानकारी दी है कि इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने देश पर हुए हमास के हमले के बाद नाटो समकक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से बात करेंगे. स्टोलटेनबर्ग ने ब्रुसेल्स में मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में पत्रकारों से कहा कि कल हमें इजरायली रक्षा मंत्री गैलेंट भी इजरायल की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे.

वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस ने किया अनुरोध

वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस ने हमास की ओर से इजरायली शहरों पर बड़े पैमाने पर बंधक बनाए गए लोगों की तत्काल रिहाई का आह्वान किया और गाजा की घेराबंदी पर अपनी चिंता व्यक्त की है. विश्वव्यापी वेटिकन कैथोलिक चर्च के 86 वर्षीय प्रमुख पोप फ्रांसिस ने कहा कि मैं बंधकों को तुरंत रिहा करने का अनुरोध करता हूं. 

इजरायल की नर्स निलंबित

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक मोशे बार सिमन तोव ने एक नर्स को हमास के समर्थन पर सोशल मीडिया पोस्ट डालने की वजह से निलंबित कर दिया है. नर्स ने हमास आतंकवादियों की ओर से किए गए जानलेवा हमलो का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर राष्ट्रवादी और नस्लवादी टिप्पणियां पोस्ट कीं थी.

इजरायली सुरक्षा बलों ने 2,687 ठिकानों पर हमले किए

इजरायली सुरक्षा बलों ने शनिवार से अब तक गाजा पट्टी में  2,687 ठिकानों पर हमले किए है. एक आंकड़ों के मुताबिक इजरायल सुरक्षा बलों के निशाने पर हमास की 1,329 बहुमंजिला इमारतें निशाने पर है, जिनमें हमास अपने हथियारों को रखता है.

बच्चों को निशाना नहीं बना रहा हमास

हमास का कहना है कि वो हमले में बच्चों को निशाना नहीं बना रहा है. हमास ने समूह ने कहा है कि वह बच्चों को निशाना नहीं बनाता है. इस पर चरमपंथी समूह ने कहा कि सिर्फ आंख मूंदकर किसी का भी पक्ष नहीं लेना चाहिए.

कौन से अंतर्राष्ट्रीय देश शांतिदूत की भूमिका निभा सकते हैं?

इजरायल की गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी से संयुक्त राष्ट्र महासचिव दुखी है. वहीं इस पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू का कहना  है कि बमबारी अभी शुरू हुई है. गाजा पर पांच दिनों की भीषण इजरायली बमबारी में 970 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं, जबकि वहां रहने वाले 2.3 मिलियन लोगों को इजरायली भूमि, समुद्र और हवाई नाकेबंदी के कारण कहीं नहीं जा पा रहे हैं.

गाजा में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के पास भोजन और पानी का संकट

गाजा में स्थित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के पास अगले 12 दिनों के लिए भोजन और पानी की आपूर्ति बची है. फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने अल जजीरा को बताया कि गाजा में अपने स्कूलों में शरण लेने वाले 180,000 से अधिक लोगों की सहायता के लिए उसके पास अगले मात्र दो सप्ताह से भी कम समय के लिए भोजन और पानी की आपूर्ति बची है.

इजरायली सेना लेबनानी क्षेत्र पर कर रही है हमला

इजरायली सेना का कहना है कि लेबनान की ओर से इजरायली सैन्य चौकी पर हमला करने के बाद, अब वे लोग लेबनानी क्षेत्र पर हमला कर रहे हैं. इस पर लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि धायरा के आसपास के क्षेत्र पर दुश्मन (इजरायल) बमबारी कर रही है. जबकि यारिन के आसपास के क्षेत्र पर फास्फोरस के गोले दागे जा रहे हैं.

गाजा में एजुकेशन एबव ऑल फाउंडेशन बर्बाद

इजरायली हवाई हमलों में गाजा में स्थित एजुकेशन एबव ऑल (EAA) फाउंडेशन के अल-फखूरा हाउस को नष्ट कर दिया है. कतर स्थित EAA ने एक बयान में कहा कि नागरिक समाज और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मेजबानी करने वाले क्षेत्र में छात्रों और परिवारों के लिए एक सुरक्षित सेंटर पर मंगलवार को हमला हुआ.

कौन से देश अपने नागरिकों को इजरायल से निकाल रहे हैं?

इजरायल और हमास के बीच संघर्ष तेज होने के बाद कुछ देश अपने नागरिकों को निकालने के लिए आगे आ रही है.
ये रही निम्नलिखित देशों की सूची


अर्जेंटीना
ऑस्ट्रेलिया
ब्राज़िल
कनाडा
नाइजीरिया
नॉर्वे
स्विट्ज़रलैंड
स्पेन
दक्षिण कोरिया

गाजा में विश्वविद्यालय परिसर को निशाना बनाया गया

इजरायल के हवाई हमलों में गाजा में स्थित विश्वविद्यालय परिसर को निशाना बनाया जा रहा है. AFP समाचार एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर में इस्लामिक विश्वविद्यालय को निशाना बनाया है. विश्वविद्यालय के अधिकारी अहमद ओराबी ने कहा कि तेज हवाई हमलों ने विश्वविद्यालय की कुछ इमारतों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया.





गाजा में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 260 बच्चे मारे गए

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 260 बच्चे मारे गए हैं. फलस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि शनिवार से इजरायली हवाई हमलों ने 22,600 से अधिक आवासीय घरों और 10 मेडिकल सेंटर को नष्ट कर दिया है और 48 स्कूलों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.

हमास के सैन्य कमांडर का भाई मारा गया

इजरायली हवाई हमले में हमास के सैन्य कमांडर का भाई मारा गया हमास से संबद्ध मीडिया ने बताया है कि इजरायली हवाई हमलों में हमास के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद दीफ का भाई मारा गया है. रिपोर्टों के मुताबिक, गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस पर हवाई हमले के दौरान अब्दुल फत्ताह दीफ और कुछ अन्य रिश्तेदार मारे गए. वहीं इजरायली हवाई हमले में अब तक मोहम्मद दीफ बचा हुआ है. वो हमास की सैन्य शाखा अल-अक्सा ब्रिगेड का कमांडर है. गाजा पर अगस्त 2014 में  इजरायली हवाई हमलों में मोहम्मद दीफ  की पत्नी और उनके सात महीने के बेटे की मौत हो गई थी.

गाजा में ईंधन का स्टॉक खत्म होने के कगार में

गाजा में मौजूद अस्पताल के जनरेटर चलाने के लिए ईंधन का स्टॉक कल समाप्त हो जाएगा. गाजा के स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने एक बयान के जरिए इस बात की जानकारी दी.अल-कैला ने कहा कि गाजा पट्टी के अस्पतालों में जनरेटर चलाने के लिए ईंधन का स्टॉक कल यानी गुरुवार (12 अक्टूबर) को खत्म हो जाएगा, जिससे अस्पतालों में विनाशकारी स्थिति बढ़ जाएगी.

इजरायल-हमास युद्ध में मरे और घायलों की रिपोर्ट

गाजा
मारे गए: 950
घायल: 5,000


वेस्ट बैंक
मारे गए: 23
घायल: 130


इजराइल
मारे गए: 1,200
घायल: 3,007


ये आंकड़े फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, फलस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी और इजरायली सेना की ओर से दी गई हैं.

लेबनान ने की एंटी टैंक से फायर

इजरायल सेना ने लेबनान की ओर से एंटी टैंक की मदद से फायर करने का दावा किया है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने देश के उत्तरी पदों में से एक पर लेबनान सेएंटी टैंक से फायर करने की जानकारी दी. हगारी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि कुछ समय पहले लेबनानी क्षेत्र से लेबनानी सीमा पर अरब अल-अरामशे के पास एक सैन्य चौकी की ओर एंटी-टैंक फायर किए जाने की खबर मिली.





Israel-Hamas War Live Updates: हमास ने फिर इजरायल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से किया हमला

हमास ने इजरायल के शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला कर दिया है. इससे पहले, आतंकवादी समूह ने नागरिकों को कुछ घंटों के भीतर अश्कलोन से चले जाने की चेतावनी दी थी. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, अश्कलोन गाजा से लगभग 15 किमी दूर है.

हमास के हमले में मारे गए थाई लेबरों की संख्या बढ़कर हुई 20

हमास ने इजरायल पर हमला करने के दौरान अब तक 20 थाई लेबरों को मौत के घाट उतार दिया है और कम से कम 14 लोगों को बंधक बनाए हुए है. इजरायली विदेश मंत्रालय का कहना है कि इजरायल में थाई नागरिकों की अनौपचारिक रिपोर्टों के आधार पर बंधक बनाए गए थाई लोगों की संख्या तीन से बढ़कर 14 हो गई है.





इजरायल के हमले में 30 लोग मारे गए

हमास चरमपंथी समूह के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि इजरायल ने रात भर गाजा पट्टी में दर्जनों ठिकानों पर हमला किया, जिससे कम से कम 30 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए. फलस्तीनी सरकार के मीडिया कार्यालय के प्रमुख सलामा मारूफ ने AFP को बताया कि दर्जनों आवासीय इमारतें, कारखाने, मस्जिदें और दुकानें प्रभावित हुईं.

इजरायल ने खाना और मेडिकल सप्लाई देने से किया इनकार

फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (PLO) के अधिकारी हुसैन अल-शेख ने कहा की उन्होंने इजरायल से खाना और मेडिकल सप्लाई देने का अनुरोध किया था, जिसको इजरायल ने मना कर दिया. इस पर अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय मानवीय संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आक्रामकता को रोकने और राहत सामग्री के प्रवेश की अनुमति देने की मांग की है. उन्होंने इजरायल के तरफ से बिजली और पानी बहाल करने को लेकर तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है.





इजरायली सेना ने दी 1,000 हमास लड़ाके मारे जाने की खबर

इजरायली सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने हफ्ते के आखिर में इजरायल में घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,000 हमास लड़ाकों के शवों की गिनती की है. इजरायल हयोम अखबार के अनुसार, देश के मुख्य सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने संवाददाताओं को बताया कि आखिरी दिन में कम से कम 18 लोग मारे गए.

अब तक 950 फलस्तीनियों की हुई मौत

  गाजा में कम से कम 950 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर. वहीं इजरायल में मरने वालों की संख्या 1200 हो गई है.

इजरायली हवाई हमलों में 20 लोगों की मौत

गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया में एक आवासीय परिसर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 20 फलस्तीनियों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है. कुद्स न्यूज़ नेटवर्क ने अपनी रिपोर्ट के हवाले से हमले में मारे गए लोगों के बारे में जानकारी दी.

हमास के पूर्व प्रमुख ने विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान

हमास के पूर्व प्रमुख ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को पूरे अरब इस्लामी जगत से इजरायल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मेशाल ने एक रिकॉर्डेड बयान जारी कर फलस्तीनियों के समर्थन में अरब दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.

गाजा में जमीनी हमले हो रहे हैं

इजरायली रक्षा मंत्री का कहना है कि गाजा में जमीनी हमले हो रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने हमास के खिलाफ युद्ध को तेज करने का वादा किया है.

गाजा में मेडिकल कर्मचारियों को बनाया जा रहा निशाना

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल पर फिलिस्तीनी चिकित्सा कर्मचारियों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जिसके तुरंत बाद इजरायली हमले में एक अन्य एम्बुलेंस पर हमला हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो पैरामेडिक्स घायल हो गए.

हमास ने इजरायल के इस गांव में किया नरसंहार, 40 बच्चों के सिर काटे, 70 चरमपथियों ने मचाया कोहराम

इजरायली आउटलेट i24News के मुताबिक हमास के 70 लड़ाको ने शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह हमला किया, जिसमें 40 बच्चों की मौत हो गई और इनमे से कुछ बच्चों के सिर कटे हुए थे.

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियाब ने की बात

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियाब ने फलस्तीन की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मिस्र, रूस और कुवैत के विदेश मंत्रियों के साथ फोन पर बातचीत की है.

इजरायली संगठन को मिले 100 शव

इजरायली संगठन को गाजा सीमा के पास एक केंद्र में 100 शव मिला है. वे हमास के ऑपरेशन के दौरान मारे गए थे. संगठन के प्रवक्ता का कहना है कि वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनको हमास के लड़ाको ने सभी को गोली मार दी थी.

इजरायल का 200 से अधिक ठिकानों पर हमला

इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान पड़ोस में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया - फुरकान में आतंकवादी हॉटस्पॉट मौजूद था, जहां से हमास अपने हमलों की योजना बनाता था. पिछले 24 घंटों के दौरान इलाके में तीसरा जवाबी हमला और कुल 450 ठिकानों पर हमला.





अब हमास की खैर नहीं! युद्ध में US की एंट्री, हथियार लेकर इजरायल पहुंचा पहला अमेरिकी विमान

 अमेरिकी गोला-बारूद के साथ पहला विमान मंगवार (10 अक्टूबर) को देर शाम दक्षिणी  जरायल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंचा.





गाजा पट्टी के पास इजरायल के 3 लाख सैनिक तैनात

इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमास के साथ युद्ध के लिए लगभग 300,000 सैनिक अब गाजा पट्टी के पास तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पैदल सेना, बख्तरबंद सैनिक, हमारे तोपखाने कोर और रिजर्व से कई अन्य सैनिकों को तैनात किया है. अलग-अलग ब्रिगेड और डिवीजन के सैनिक गाजा पट्टी के करीब तैनात हैं. इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस इस बात की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी है.





फलस्तीनी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति हो सकती है ठप

गाजा में सरकारी मीडिया ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि फलस्तीनी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी कुछ घंटों के भीतर बिजली की सप्लाई बंद कर सकती है. उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी के पास ईंधन खत्म हो रहा है. आपको बता दें कि फलस्तीनी क्षेत्र में 20 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. वहीं इजरायल के हमले के बाद कई रातों से बिजली की दिक्कत पैदा हो रही है. इस दौरान हॉस्पिटल और होम शेल्टरों में बिना बिजली के ही काम जारी रहा.

कनाडा इजरायल से अपने नागरिकों को निकालेगा

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली का कहना है कि उनकी सरकार आने वाले दिनों में इजरायल की राजधानी तेल अवीव से कनाडाई लोगों को बाहर निकालने की योजना बना रही है.उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के लिए कनाडाई सशस्त्र बलों के विमान तैनात किए जाएंगे. उन्होंने इस बात की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करती हुए दी.





इजरायली हवाई हमलों में UNRWA कर्मचारियों की मौत

संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि गाजा पर हुए इजरायली हवाई हमलों में उसके चार कर्मचारियों की मौत हो गई है. UNRWA की संचार निदेशक जूलियट टौमा ने संयुक्त राष्ट्र समाचार को बताया कि गाजा में उनकी कम से कम 14  सेंटर क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस दौरान बीते शनिवार से गाजा पट्टी में कोई सहायता पहुंचाने में असमर्थ है. गाजा में UNRWA के लगभग 80 सेंटर है, जहां करीब 170,000 लोग रह रहे हैं.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध पर की टिप्पणी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार इजरायल-हमास युद्ध पर टिप्पणी की है. उन्होंने इसे विफल अमेरिकी विदेश नीति का परिणाम बताया है. इस दौरान इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल-सुदानी रूस के दौरे पर है, जहां मंगलवार (10 अक्टूबर) को पुतिन ने बातचीत के दौरान कहा कि कई लोग मुझसे सहमत होंगे कि ये (हमास-इजरायल युद्ध) मध्य पूर्व में अमेरिकी नीतियों की विफलता का एक ज्वलंत उदाहरण है.

गाजा में 260,000 से अधिक लोग विस्थापित

गाजा में 260,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, जिनमें से 175,000 से अधिक लोगों ने संयुक्त राष्ट्र के 88 स्कूलों में शरण ली है.  इजरायल के तरफ से हो रहे हवाई हमले की वजह से संख्या लगातार बढ़ रही है.

इजरायली हवाई हमले में 22,639 घर तबाह

इजरायली हवाई हमले में अब तक फलस्तीन के गाजा वाले इलाके में 22,639 घर सहित 10 मेडिकल सेंटर और 48 स्कूल बुरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.





हमास के 2,294 ठिकानों पर बमबारी

इजरायली सेना ने दी जानकारी कहा हमने गाजा में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से हमास के 2,294 ठिकानों पर बमबारी की है.

इजरायल में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,200 हुई

इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि इजरायली मरने वालों की संख्या अब 1,200 हो गई है, जबकि 2,700 से अधिक घायल हुए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हमास पर दबाव डालने का आग्रह

अमेरिका में इजरायल के राजदूत माइकल हर्ज़ोग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हमास के तरफ से बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के लिए हमास पर दबाव डालने का आग्रह किया. हर्ज़ोग ने स्वीकार किया कि अधिकारी अभी भी बंधकों की संख्या, उनकी पहचान और उनकी स्थिति के संबंध में पूरी समझ बनाने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने पुष्टि की कि बंधकों में इजरायली, अमेरिकी और अन्य देश के लोग शामिल है.

गाजा के अल-करामा में सफेद फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल

इजरायली सेना ने रात में गाजा के अल-करामा पड़ोस पर सफेद फास्फोरस बम गिराए हैं. इस बात की जानकारी फलस्तीनी वफा समाचार एजेंसी ने दी. सफेद फॉस्फोरस को आग लगाने वाला हथियार माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक सैन्य टारगेट के खिलाफ इसके इस्तेमाल पर रोक है.





दो युवा फलस्तीनी पुरुषों की मौत

इजरायली पुलिस ने पूर्वी यरुशलम शहर सिलवान में दो युवा फलस्तीनी पुरुषों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी वफ़ा समाचार एजेंसी ने दी. फलस्तीनी समाचार एजेंसी ने उन लोगों की पहचान रहमान फराज और अली अल-अबासी के रूप में की है.इजराइली पुलिस ने दो युवकों पर सीधे गोली चलाई, जिससे वे घायल हो गए और खून बहने से उनकी मौत हो गई.





गाजा में तीन बच्चों सहित 11 की मौत

गाजा पर इजरायली हवाई हमले में तीन बच्चों सहित परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई.अल-एरियन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि मारे गए लोगों में ज़ीन-अद्दीन नाम का दो महीने का बच्चा भी शामिल था.





इजरायल-हमास हमले में रूसी नागरिक की मौत

रूसी स्टेट मीडिया TASS ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को तेल अवीव में रूसी दूतावास का हवाला देते हुए बताया कि इजरायल पर हमास के हमले में चार रूसी नागरिक मारे गए. रूसी विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने मंगलवार को फोन पर बातचीत की.

लेबनान को इजरायल के साथ युद्ध की आशंका

लेबनान मे इजरायल के साथ युद्ध की आशंकाएं बढ़ रही हैं क्योंकि लेबनान सीमा के पास के सैकड़ों की संख्या में फलस्तीनी लोग पहले से ही शरण ले रहे हैं या सीमा पार हमलों से बचकर भाग रहे हैं. वहीं हिजबुल्लाह के मुताबिक सोमवार को इजरायली गोलाबारी में लेबनानी शिया समूह के तीन सदस्य मारे जा चुके हैं. दक्षिणी लेबनान में एक इजरायली डिप्टी कमांडर और दो फलस्तीनी लड़ाके भी मारे गए हैं.

न्यूयॉर्क शहर में इजरायल के समर्थन में रैली

न्यूयॉर्क शहर में इजरायल के समर्थन में सोमवार को रैली की गई. ग्रे ज़ोन न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रैली में मौजूद  प्रदर्शनकारियों से जब पूछा गया कि  इजरायली सेना को हमास के हमलों का जवाब कैसे देना चाहिए? इस पर एक शख्स ने कहा कि सभी फलस्तीनियों को मार डालो. एक भी बचना नहीं चाहिए.





बैकग्राउंड

Israel-Hamas War Live Updates: इस वक्त इजरायल और चरमपंथी समूह हमास के लड़ाकों के बीच चल रहे युद्ध ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. दुनिया के कई देश अपने-अपने तरीके से युद्ध के प्रति प्रतिक्रिया दे रहें है. वहीं अगर युद्ध के हालातों पर गौर करें तो मरने वाले और घायलों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और हालात बद-से-बदतर होते जा रहे है.


ताजा जानकारी के मुताबिक हमास और इजरायल के युद्ध में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 8,048 लोग घायल. इनमें से इजरायल में अकेले 1200 लोगों की जान गई है और 3,418 घायल हुए है. वहीं दूसरी तरफ गाजा में 900 फलस्तीनियों की  मौत हुई है और 4500 घायल हुए हैं. गाजा से सटे वेस्ट बैंक में युद्ध ने कई लोगों की जिंदगी दाव पर लगा दी है. इस दौरान वेस्ट बैंक के इलाके में 21 लोगों की मौत और 130 लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा लेबनान में भी 5 लोग मारे जा चुके हैं.


इजरायल युद्ध में आक्रामक नीति के तहत जंग को अंजाम दे रहा है. वो लगातार मौकों पर गाजा पट्टी के इंसानी आबादी वाले इलाकों पर बम की बौछार कर रहा है. इस पर कल संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने कहा था कि इजरायली हवाई हमलों ने गाजा में बड़े टावर ब्लॉकों के साथ-साथ स्कूलों और संयुक्त राष्ट्र की इमारतों सहित आवासीय इमारतों को निशाना बनाया है. इससे आवासीय स्थल को काफी नुकसान पहुंचा है.


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को हमास के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि वो एक आतंकवादी संगठन है. वो फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है. इस पर फलस्तीनी समूह ने बाइडेन के  टिप्पणी को भड़काऊ बताया. वहीं कल जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की और हालातों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि दुनिया के हर देश की तरह  इजरायल के पास भी क्रूर हमलों का जवाब देने का अधिकार और कर्तव्य है. आतंकवादी जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाते हैं और उनकी हत्या करते हैं. हम युद्ध के नियमों का पालन करते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.