Israel Hamas War Highlights: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिए तेल अवीव पहुंचा विमान
Israel Hamas War Highlights: हमास के हमले के बाद से इजरायल ने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों को निशाना बनाया हुआ है. दुनिया भर के इजरायली युद्ध में हिस्सा लेने के लिए तेल अवीव पहुंच रहे हैं.
LIVE
Background
Israel Hamas War Highlights: इजरायली और हमास के बीच युद्ध जारी है. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए कहा, वह हमास से जुडे़ हर व्यक्ति को मारेंगे. दोनों पक्षों की ओर से हो रहे हमलों में कम से कम 2500 लोगों की मौत हुई है. इजरायली सेना ने बताया कि इजरायल में कुल मारे जाने वाले नागरिकों में 20 प्रतिशत सेना के जवान शामिल हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे हैं और उन्होंने कहा कि वह इजरायल के साथ खड़ें हैं.
भारत सरकार ने इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजेय चलाया है जिसके तहत 18 हजार भारतीयों को वापस भारत लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, आज शाम को इजरायल के तेल अवीव से भारतीय नागरिकों की पहली खेप भारत की ओर रवाना होगी. जानकारी के मुताबिक जंग में अब तक किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, "इजराइल और फलस्तीन में जारी घटनाक्रम के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने स्थिति पर नजर रखने और सूचना और मदद मुहैया कराने के लिए चौबीसों घंटे सेवा उपलब्ध कराने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है." उसने बताया कि इसके अलावा तेल अवीव में भारतीय दूतावास और रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की हैं, जो चौबीसों घंटे चालू रहेंगी.
भारत सरकार ने हमास के हमलों के बीच में दिल्ली में चौबीसों घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. उन्होंने तेल अवीव और रामल्ला में विशेष आपात हेल्पलाइन नंबर चालू किए हैं ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके और भारतीयों को सूचना और मदद मुहैया हो सके. इसी बीच इजरायल की सरकार ने सीमावर्ती समुदायों पर हमास के आश्चर्यजनक हमलों के मद्देनजर एक आपातकालीन सरकार और युद्ध कैबिनेट का गठन किया है, जिसमें कम से कम 1,300 लोग मारे गए और हजारों अन्य घायल हो गए हैं.
इजरायल के विपक्ष और सत्ता पक्ष ने इस आपातकालीन परिस्थिति में एक आपातकालीन सरकार बनाने का फैसला लिया है ताकि सभी पक्ष एक साथ काम कर सकें. पीएम नेतन्याहु ने कहा, अभी हमारा पूरा ध्यान युद्ध पर है जबतक हम हमास से जुड़े एक एक व्यक्ति को नहीं मार देते हैं तब तक हमारा आपके संघर्ष जारी रहेगा.
भारतीयों के लेने तेल अवीव पहुंचा विमान
इजरायल से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन अजय शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को वापस लाने के लिए AI 139 कुछ देर पहले तेल अवीव में उतरा.
इसजरायल से अपने नागरिकों को बाहर निकालेगा अमेरिका
अमेरिका ने कहा है कि वह अपने नागरिकों को इजरायल से बाहर निकालने के लिए चार्टर उड़ानों की व्यवस्था करेगा.
आत्म-संयम बरतें लेबनानी समूह
लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने सभी लेबनानी समूहों से आत्म-संयम बरतने और इजरायल के प्लान में न फंसने की अपील की है.
हिजबुल्लाह को लेकर आमने-सामने बाइडेन ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को हिजबुल्लाह को स्मार्ट बताने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की निंदा की. ट्रंप ने बुधवार (11 अक्टूबर) को फ्लोरिडा में हिजबुल्लाह बहुत चतुर कहा था.
युद्ध में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या में इजाफा
इजरायल की सेना ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक उसके 247 सैनिक मारे गए हैं. इससे पहले सेना ने अपने 222 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी.