Israel Hamas War Live: 'खुद की रक्षा के लिए हम इजरायल के कदमों का समर्थन करते हैं', बेंजामिन नेतन्याहू से बोले ऋषि सुनक

Israel Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास युद्ध का 13वां दिन है. इस बीच इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक तेल अवीव पहुंचे. यहां उन्होंने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की.

एबीपी लाइव Last Updated: 19 Oct 2023 07:38 PM
अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरीक को लेबनान छोड़ृने को कहा

इजरायल-हमास जंग को लेकर इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीमा तनाव बढ़ गया है. द गार्जियन के मुताबिक इसे लेकर बेरूत में अमेरिकी और ब्रिटिश दूतावासों ने अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने के लिए कहा है. ब्रिटिश दूतावास ने चेतावनी जारी कर कहा, यदि आप वर्तमान में लेबनान में हैं तो अभी वहां से निकल जाएं."

इजरायली बमबारी में मारे गए फलस्तीनीयों के प्रति कम सहानुभूति

यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में फल्सतीनी मिशन के प्रमुख अब्दालरहीम अलफर्रा ने अलजजीरा को बताया, "फलस्तीन के हजारों लोगों के प्रति बहुत कम सहानुभूति है जो इजरायल की बमबारी के कारण मारे गए."

हम फलस्तीनियों के लिए मदद भेजते रहेंगे- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की. पीएम मोदी ने महमूद अब्बास से गाजा के अल-अहली बैप्टिस्ट अस्पताल में हुए अटैक को लेकर बात की और वहां मारे गए नागरीकों के प्रति संवेंदना व्यक्त की. पीएम मोदी बोले, "हम फलस्तीनी लोगों के लिए सहायता भेजना जारी रखेंगे." पीएम आतंवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर चिंता जताई.

तेल अवीव 13वें दिन बज रहा सायरन

इजरायल-हमास जंग के बीच इजरायसी रक्षा बलों ने कहा कि तेल अवीव और पूरे मध्य इजरायल में लगातार 13वें दिन सायरन बज रहा है. तेल अवीव में गुरुवार(19 अक्टूबर) को इजरायल के पीएम नेतन्याहू और ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक की बैठक हो रही है.

गाजा बॉर्डर पर इजरायली सैनियों के लिए ओपेन किचेन और सैलून

गाजा सीमा के पास के तैनात इजरायली सैनिकों के लिए रीम क्षेत्र के पास स्थानीय समुदायों ने 24 घंटे सेटअप वाला सैलून और ओपेन किचेन बनाई है. उत्तरी गाजा में इजरायल हमास के ठिकानों को तबाह करने के लिए एयर स्ट्राइक कर रहा है.






 

इजराइल के साथ खड़े होने से ज्यादा सुखद बात है इजरायल में खड़ा होना...

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैंने यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी कही थी कि इजराइल के साथ खड़े होने से ज्यादा सुखद बात है इजरायल में खड़ा होना. आप  (ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक) इजरायल में आकर हमारा समर्थन किया हम इसकी सराहना करते हैं."

हमास हमले में 28 फ्रांसीसी नागरीकों की हुई मौत- फ्रांस विदेश मंत्रालय

इजरायल-हमास जंग के बीच फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास हमले के कारण इरायल में कम से कम फ्रांस के 28 नागरिक मारे गए. अलजजीरा के अनुसार मंत्रालय की तरफ से आगे कहा गया कि फ्रांस के कई लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया.

आतंकवाद मुद्दे पर सबको होना होगा एक- भारतीय विदेश मंत्रालय

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इजरायल हमास जंग पर कहा, "आतंकवाद का सामना करने के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय समुदायों को एक साथ खड़ा होना होगा. फलस्तीनी मुद्दे पर हमने दो राज्य समाधान नीति के तरह बातचीत की बात कही है."

ऑपरेशन अजय के तहत अब तक 1200 लोग भारत वापस आए

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से अब तक 5 फ्लाइट्स में 1200 लोग वापस भारत आ चुके हैं. इसमें 18 नेपाली भी शामिल हैं. हम संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी की ओर से फलस्तीन के लोगों और फलस्तीनी रिफ्यूजी के लिए किये जा रहे कामों काम समर्थन करते हैं.

हमास के पीछे जाने को लेकर सुनक ने किया इजरायल का समर्थन

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इजरायली पीएम के साथ एक संयुक्त प्रेस बयान में कहा, "हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप खुद की रक्षा करने और हमास पर जवाबी कार्रवाई को लेकर इजरायल का समर्थन करते हैं. अपनी सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर ब्रिटिश इजरायल के साथ है."

यह हमारी नहीं पूरे विश्व की लड़ाई है- नेतन्याहू

तेल अवीव में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ब्रिटिश पीएम के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस किया. यहां इजरायली पीएम ने हमास के साथ युद्ध में समर्थन देने के लिए ऋषि सुनक का धन्यवाद कहा. नेतन्याहू बोले, "यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह पूरे विश्व की लड़ाई है. यह हमारे लिए और दुनिया के लिए काली घड़ी है. हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है."

लेबनान में जारी है तोप के हमले

इजरायल की सेना ने कहा कि वह लेबनान में एंटीटैंक, गोलाबारी और तोप के हमलों को जवाब दे रही है. अलजजीरा के मुताबिक आईडीएफ ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लगभग दो सप्ताह से यहां गोलीबारी शुरू है. हालांकि यह गोलीबारी आम नागरिकों वाले इलाकों में नहीं हुआ.

इजरायल के पीएम नेतन्याहू से मिले ऋषि सुनक

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक. इजरायली पीएम ऑफिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "पीएम नेतन्याह और ब्रिटिश पीएम की बैठक चल रही है. दोनों नेता बैठक खत्म करने के बाद एक साथ मीडिया को बयान जारी करेंगे."





इजरायल की अर्थव्यवस्था में युद्ध के बाद आता है उछाल

इजराइल के उद्योग मंत्री नीर बरकत ने एएनआई से कहा, "युद्ध खत्म होने वाला है... युद्ध लड़ने के साथ-साथ हमारे द्वार व्यापार के लिए भी खुले हुए हैं. इजरायल में हर युद्ध के बाद अर्थव्यवस्था में भारी उछाल आता है. यहां निवेश करने का अच्छा समय है."

स्पष्ट हो गया कि कौन इजरायल का सच्चा दोस्त है- इसहाक हर्जोग

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "ऐसे कठिन समय में यह स्पष्ट हो गया कि कौन इजरायल का सच्चा दोस्त है. यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक को इजरायल आने और समर्थन देने के लिए धन्यवाद. यह सभी मानवता के मूल्यों के लिए एक लड़ाई है. अगर हम हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों को आपराधिक हमले करने से नहीं रोकेंगे तो वे ऐसा करते रहेंगे."

आवासीय इमारत पर इजरायली हमला

दक्षिणी गाजा पट्टी के एक अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि खान यूनिस शहर में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए और 40 लोग घायल हुए. एपी के अनुसार बचावकर्मी वहां कई बच्चों को एंबुलेंस की ओर ले गए.

रफा क्रॉसिंग को खोलने का नहीं निकला कोई नतीजा

गाजा पट्टी पर इजरायल की ओर से हमला जारी है. यहां 2.3 मिलियन फलस्तीनी फंसे हुए हैं क्योंकि हमास हमले के बाद इजरायल ने एन्क्लेव को पूरी तरह से बंद कर दिया था. रफा क्रॉसिंग को खोलने के प्रयासों का अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

इजरायल की बमबारी के खिलाफ प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी घायल

गाजा पट्टी पर इजरायल की बमबारी के खिलाफ बर्लिन में रात भर विरोध प्रदर्शन हुए. द गार्जियन के मुताबिक इस प्रदर्शन में 65 पुलिस अधिकारी घायल हो गए. पुलिस के अनुसार इस मामले में 174 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ब्रिटिश प्रधान मंत्री कार्यालय से आया बयान

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और इजरायल के पीएम के बीच मीटिंग चल रही है. इस बीच ब्रिटिश प्रधान मंत्री के कार्यालय की तरफ से बयान आया कि पीएम ऋषि सुनक और इजरायल के राष्ट्रपति हर्जोग ने क्षेत्र में हिंसा को और बढ़ने से रोकने की जरूरत पर जोर दिया. 

इजरायली हमले को लेकर मिस्र के राष्ट्रपति से मिलेंग जॉर्डन के प्रिंस

जॉर्डन के प्रिंस अब्दुल्ला मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मिलने के लिए काहिरा रवाना हुए. रॉयल कोर्ट ने एक्स पोस्ट कर कहा, "वहां गाजा पर इजरायली हमले को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा होगी."

Israel Hamas War Live: स्ट्राइक की रिहर्सल करती दिखीं इजरायल के पास तैनात यूएस की स्पशेल फोर्सेस

इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध के बीच यूएस स्पेशल फोर्सेस मेडिटेरियन सी में अपने युद्धपोत पर रिहर्सल करती दिखीं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि क्या अमेरिकी सेनाएं और मरीन कॉर्प्स गाजा पर किसी स्ट्राइक की तैयारी में हैं. रात में देखने में मदद करने वाली मशीन आंखो में पहन कर यूएस मरीन हेलीकॉप्टर से उतरने की तैयारी करते भी दिखे. 


यह अभ्यास दुनिया के सबसे बड़े विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड फोर्ड पर हो रहा है, जो इस समय भूमध्य सागर में इजरायल के कोस्ट से मामूली दूरी पर ही तैनात है. इसके अलावा थोड़ी ही दूरी पर अमेरिका का युद्धपोत आइजनहावर भी तैनात है.

Israel Hamas War Live: इजरायल ने गाजा पट्टी पर तेज किए हवाई हमले

इजरायल ने गाजा पट्टी पर स्थित हमास के ठिकानों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. इन हमलों में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

Israel Hamas War Live: हमारी स्ट्राइक में मारे जा रहे हमास के टॉप कमांडर

इजरायल के वॉर रूम ने दावा किया है कि वह धीरे-धीरे हमास की राजनीतिक शाखा के लोगों को अपनी स्ट्राइक में निशाना बना रहा है.

Israel Hamas War Live: मैं इजरायल में हूं और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हूं

इजरायल की राजधानी पहुंचे यूके के पीएम ऋषि सुनक ने अपना पहला बयान जारी किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि मैं इजरायल में हूं, एक देश जो इस समय शोक में है, मैं भी आपके इस दुख में दुखी हूं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आपके साथ हूं. आज और हमेशा के लिए.

Israel Hamas War Live: बेंजामिन नेतन्याहु से मिले यूके के पीएम ऋषि सुनक

यूके के पीएम ऋषि सुनक ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहु के साथ मुलाकात की है और वह उनके साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. 

Israel Hamas War Live: तेल अवीव पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक

इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को इजरायल पहुंच गये हैं. 

Israel Hamas War Live: रूस बोला- कहीं क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा नहीं बन जाए इजरायल हमास युद्ध

इजरायल हमास युद्ध पर रूस की प्रतिक्रिया सामने आई है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, हम वहां पर हो रहे तनाव को लेकर तुर्किए के साथ संपर्क में हैं. हमें भय है कि कहीं यह युद्ध वहां की क्षेत्रीय स्थिरता का कारण नहीं बन जाए

Israel Hamas War Live: इजरायल हमास युद्ध पर बोले शी जिनपिंग- हम मिस्त्र के साथ संपर्क में

इजरायल के साथ चल रहे संघर्ष को ध्यान में रखते हुए शी जिनपिंग ने कहा है कि हम मिस्त्र के साथ संपर्क में हैं. हम मिडिल ईस्ट में हो रहे सभी घटनाक्रमों पर पूरी नजर रखे हुए हैं.

Israel Hamas War Live: हमने आतंकियों के बुनियादी ढ़ांचे पर की सैन्य कार्रवाई

इजरायल की सेना ने कहा है कि वह अपने हमलों में आतंकियों के बुनियादी ढ़ांचे को बर्बाद करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा, उसने आतंकियों के कई गुर्गों को खत्म कर दिया है. आईडीएफ ने कहा, उसने अपनी कार्रवाई में आतंकी संगठनों के सीनियर मेंबर्स को मार गिराया है. उन्होंने कहा, कार्रवाई के दौरान हमास आतंकवादियों के समूह को निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा, हमने 20 आतंकियों को मार गिराया. उन्होंने कहा, हमने दर्जनों मौर्टार लॉन्चरों से हमला किया. 

Israel Hamas War Live: अमेरिकी सरकार बोली- इजरायल ने नहीं किया गाजा के अस्पताल पर हमला

अमेरिकी सरकार ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा के अस्पताल पर हमला नहीं किया है. व्हाइट हाउस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, अमेरिकी सरकार का  मानना है कि गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं था, यह हमला इजरायल सरकार ने नहीं किया है.

Israel Hamas War Live: इजरायल की वायुसेना ने की हिजबुल्लाह के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

इजरायल की वायुसेना ने बताया है कि उसने लेबनान सीमा पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है. उन्होंने कहा, यह हमले बुधवार को हिजबुल्लाह की तरफ से की गई गोलीबारी के जवाब में किए गए थे. उन्होंने बताया कि उसने ये हमले उनकी एंटी टैंक मिसाइल के जवाब में किए गए थे.

Israel Hamas War Live: गाजा को मानवीय सहायता पहुंचाने में यूएस की मदद करेगा मिस्त्र

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह गाजा को तत्काल मानवीय सहायता पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा, हमने इस सहयोग को गहरा करने के लिए मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी से बात की थी. उन्होंने कहा, हम मिस्त्र के साथ मिलकर इस क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने, तनाव बढ़ने से रोकने और स्थायी शांति के लिए परिस्थितियां तैयार करने के लिए काम करेंगे.

Israel Hamas War Live: इजरायल के हवाई हमले में 13 फलस्तीनियों की मौत

इजरायल के हवाई हमले में फलस्तीन के 13 नागरिकों की मौत हो गई है. फलस्तीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिणी गाजा के राफा शहर के पश्चिम में  इजरायली हवाई हमले में 13 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Israel Hamas War Live: इजरायल हमास युद्ध में 12वें दिन मारे गए लोगों की कुल संख्या

इजराय हमास युद्ध में 12वें दिन सभी पक्षों के कुल 4976 लोग मारे गए हैं. इसमें कुल 17,775 लोग घायल हुए हैं. 


इजरायल में कुल 1402 लोगों की मौत हो गई और  4,475  लोग घायल हो गए. 


गाजा में कुल 3, 488 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में 12 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं. वेस्ट बैंक में 65 लोगों की मौत हुई है और 1300 लोग घायल हैं. 


लेबनान में 21 लोगों की मौत हो गई है.

Israel Hamas War Live: आज इजरायल पहुंचेंगे यूके के पीएम ऋषि सुनक

इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को तेल पहुंचेंगे. यहां पर वह अपने समकक्ष प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु से मुलाकात करेंगे.

Israel Hamas War Live: इजरायल हमास युद्ध के बीच ईरान पर अमेरिका का एक्शन

इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल और यूएवी पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.

बैकग्राउंड

Israel Hamas War Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार (19 अक्टूबर 2019) को कहा कि उन्होंने जो देखा, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि गाजा अस्पताल में जानलेवा विस्फोट ‘किसी दूसरी टीम’ ने किया था, न कि इजरायली सेना ने. बाइडन ने विस्फोट के लिए फलस्तीनी उग्रवादी समूह ‘इस्लामिक जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराने के इजरायल के दावे को स्वीकार किया.


उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यहां इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात के दौरान कठिन सवाल पूछे. उन्होंने नेतन्याहू से कहा, ‘‘मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से दुखी और व्यथित हूं. मैंने जो देखा है, उसके आधार पर तो ऐसा लगता है कि यह किसी और टीम ने किया है, आपने नहीं.’’ बाइडन ने कहा कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है कि गाजा के बीचों बीच स्थित अल-अहली बाप्टिस्ट अस्पताल में विस्फोट किसने किया.


हमास के साथ जारी संघर्ष के बीच इजराइल के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां आए बाइडन ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें ‘‘इजराइली लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी के सम्मान में यहां आने पर गर्व है. पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी आपके साथ शोक मना रहे हैं.’’


अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गये हैं जिसके लिए हमास और इजराइल दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. इजराइल ने दावा किया है कि ‘इस्लामिक जिहाद’ की ओर से दागा गया रॉकेट गलत दिशा में चला गया और यह घटना हुयी. हालांकि संगठन ने इस दावे को खारिज कर दिया है.


अस्पताल में विस्फोट होने के बाद इजराइल के उसकी रक्षा के अधिकार के लिए समर्थन जुटाने के अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयास पटरी से उतर गये हैं और जॉर्डन के अम्मान में राष्ट्रपति बाइडन तथा अरब नेताओं के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन रद्द कर दिया गया है.


जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान सफादी ने ऐलान किया कि अम्मान में बुधवार को बाइडन की होने वाली बैठकों को रद्द कर दिया गया है. बाइडन ने नेतन्याहू के साथ मुलाकात में उनसे कहा, ‘‘मैं यहां बहुत सामान्य वजह से आया हूं. मैं चाहता हूं कि इजराइल और दुनिया के लोग जानें कि अमेरिका का रुख क्या है.’’


बाइडन ने कहा कि हमास ने 33 अमेरिकियों समेत कई लोगों की हत्या कर दी. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमास सभी फलस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता और उसने उन्हें केवल पीड़ा पहुंचाई है.’’ उन्होंने इजराइल के लिए समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि इजराइल को अपनी रक्षा के लिए जो चाहिए, उसके पास हो.


नेतन्याहू ने इजराइल आने और समर्थन जताने के लिए बाइडन को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमास के अपराधों में दुष्कर्म, अपहरण, छोटे बच्चों को निशाना बनाना और आगजनी आदि शामिल हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.