Israel-Hamas War: गाजा में क्या कर रहा है इजरायल, हिज्बुल्ला से कितना खतरा, क्या है आगे का रास्ता?
Israel Hamas War: इजरायली हमले से जाहिर है हमास कमजोर हुआ है, लेकिन हमास का अस्तित्व तब तक खत्म नहीं हो सकेगा जब तक उसके पास इजरायली बंधक है.
Israel Palestine Conflict: इजरायली सेना ने गाजा में एक बार फिर से घातक हमले की शुरूआत कर दी है. हमले के बाद इजरायली सेना ने लोगों से कहा है कि वे अस्पताल और घरों को खाली कर दें. फिलस्तीनी आंकड़ों के मुताबिक जंग की शुरुआत से गाजा में इजरायली हमले में अब तक करीब 16 हजार लोग मारे जा चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, इजरायली सेना ने बीती रात हमास के 200 ठिकानों पर हमला किया. सेना ने दावा किया है ग्राउंड ऑपरेशन में उसे करीब 800 सुरंगे मिली हैं, जिसमें से 500 का तबाह कर दिया गया है. लेकिन इन हमलों के बावजूद सवाल उठता है कि हमास कितना कमजोर हुआ है?
यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली हमले से जाहिर है हमास कमजोर हुआ है, लेकिन हमास का अस्तित्व तब तक खत्म नहीं हो सकेगा जब तक उसके पास इजरायली बंधक है.
क्या करेगी आईडीएफ?
इजरायली सेना भले ही घातक हमले कर रही है लेकिन उसके हाथ अब तक कोई बड़ा सबूत नहीं लगा है. अल-शिफा अस्पताल में भी इजरायली सेना कुछ ठोस सबूत ढूंढ नहीं पाई जिससे दुनिया की नजर खींची जा सके.
इजरायली सेना गाजा में सुरंगों के नेटवर्क को तबाह करने पर ध्यान दे रही है ताकि हमास को छिपने की जगह न मिल सके. लेकिन इसके साथ ही लेबनान की ओर से हिजबुल्ला भी इजरायल के लिए बड़ी चिंता है, क्योंकि उसने दावा किया है कि उसके पास 1.5 लाख मोर्टार और हजारों रॉकेट हैं. इजरायली सेना दोतरफा मोर्चे पर लड़ने से बच रही है इसलिए हिज्बुल्ला के साथ सीधे युद्ध में नहीं आ रही है.
हमास के नेताओं को ढूंढ रही है इजरायल की खुफिया एजेंसी?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और शिन बेत विदेशों में हमास के नेताओं को ढूंढ रही है और उन्हें मारने का प्लान तैयार कर रही है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्होंने मोसाद से कहा है कि वह विदेशों में रह रहे हमास के नेताओं की हत्या कर दें.
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने भी हमास के नेताओं को लेकर कहा था कि उनकी मौत तय हो चुकी है और वह जितने दिन भी जी रहे हैं वह उनकी उधार की जिंदगी है.