Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के 15वें दिन हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया जिन्हें पिछले 15 दिनों से अगवा किया हुआ था. अगवा किए गए अमेरिकी नागरिकों का नाम जूडिथ और नैटली रानन बताया जा रहा है. दोनों मां-बेटी हैं. 


हमास ने अमेरिकियों की रिहाई को मानवीय आधार का नाम दिया है. इसके साथ ही हमास ने कहा है कि अगर में हालात स्थिर रहे तो वह और भी बंधकों का छोड़ेगा. नागरिकों की रिहाई के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों अमेरिका नागरिकों से फोन पर बात की है. अमेरिका ने दोनों नागरिकों की रिहाई के लिए कतर को धन्यवाद दिया है. कतर इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका में था.






'इजरायल के दबाव में है हमास'


बीबीसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वरिष्ठ सलाहकार मार्क रेगेव से इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा,"बंधकों को बगैर किसी शर्त के रिहा किया गया है और ये हमारे लिए खुशी का दिन है." मार्क रेगेव ने कहा है कि हमास ने इजरायली दबाव की वजह से अमेरिका मां-बेटी की रिहाई की है. उन्होंने कहा, "हमास इजरायल के दबाव में है. हमास पर इजरायली सेना की ताकत का दबाव है और इसके साथ कूटनीतिक दबाव लाजिम है."


उन्होंने कहा, "अगर हम इस तरह को दबाव को कायम रखेंगे तो और भी बंधकों का छोड़ने पर मजबूर हो जाएगा." मार्क रेगेव ने कहा, "हम इस दबाव को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”


ये भी पढ़ें:
हमास- इजरायल जंग के बीच मिस्र में काहिरा शांति सम्मेलन, ये देश होंगे शामिल