Pakistan Public Reaction on Israel Hamas War: इस वक्त इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी जंग ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. दुनिया में मौजूद अधिकतर देश के लोग में युद्ध के प्रति दिलचस्पी है. वो जानना चाहते है कि युद्ध के दौरान कैसे बदलाव आ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान जो फलस्तीन के समर्थन में है. वहां की आवाम से यूट्यूबर शोएब चौधरी ने बातचीत कर प्रतिक्रिया लेनी चाही.
पाकिस्तानी यूट्यूबर के शोएब चौधरी ने फलस्तीन के हवाले से आवाम से सवाल किया. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हम इस पर कुछ नहीं बोल सकते है. हमारी कौम यहूदियों की दलाल है. हमें किसी तरह की आजादी नहीं दी गई है.
भारत के साथ जंग पर बोला पाकिस्तानी
पाकिस्तानी आवाम ने फलस्तीन और हमास युद्ध पर कहा कि हमारे पास बोलने की किसी भी तरह की आजादी नहीं है. हमारे पास बम है, लेकिन हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. शख्स ने कहा कि हमारा मुसलमान फलस्तीन में मर रहा लेकिन हम कुछ भी नहीं कर पा रहे है और न ही हमारे ऊपर बैठे हुए लोग कुछ भी कर पा रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अगर आज भारत के साथ भी हमारी जंग हो गई तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे.
पाकिस्तानी सरकार का फलस्तीन को समर्थन
पाकिस्तानी सरकार लगातार फलस्तीन को समर्थन दे रहा है. इसके आलाव दुनिया में मौजूद लगभग सार इस्लामिक देश फलस्तीन के साथ खड़े है. इसी मुद्दे पर एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अगर आज पाकिस्तानी सरकार फलस्तीन के बॉर्डर खोल दें तो हम फलस्तीन के तरफ से इजरायल के खिलाफ लड़ने चले जाएंगे. हालांकि, इस वक्त हमारे ऊपर बैठे हुए लोगों को कुछ करना चाहिए.
इजरायल-हमास युद्ध का लेखा-जोखा
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के युद्ध के 2 हफ्तों के दौरान इजरायल पर हमास ने 6900 से ज्यादा रॉकेट दागा है. इसमें से 450 से ज्यादा रॉकेट गाजा के अंदर ही ब्लास्ट हो गए. करीब 1400 से ज्यादा इजरायली की मौत हो गई. 4600 से ज्यादा घायल है. 200 से ज्यादा लोग हमास के कब्जे में है और 1000 हमास लड़ाकों समेत 12 सीनियर कमांडरों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War Live Updates: गाजा अस्पताल में विस्फोट फलस्तीनी रॉकेटों के गलत फायर के कारण हुआ- फ्रांस