Israel-Hamas War: फलस्तीन के समर्थन में आगे आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जानें कौन इजरायल कौन हमास के साथ
Israel-Hamas: इजरायल और फलस्तीन के समर्थन में कई देश भी शामिल हुए. इनमें भारत, अमेरिका, यूके, फ्रांस, इटली जर्मनी, यूएई और यूक्रेन ने इजरायल का समर्थन किया.
![Israel-Hamas War: फलस्तीन के समर्थन में आगे आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जानें कौन इजरायल कौन हमास के साथ Israel hamas war pakistani actress Saba Qamar, Danneer Mubeen, Huma Zehra support palestine in war Israel-Hamas War: फलस्तीन के समर्थन में आगे आईं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, जानें कौन इजरायल कौन हमास के साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/4a760245d98dd714d9588e8a1e878d881696926848438330_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani Actress Support Palestine: इस वक्त हमास और इजरायल के बीच विनाशकारी युद्ध चल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार इस युद्ध में कुल मिलाकर 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 7000 से ज्यादा लोग घायल है. इस युद्ध की शुरुआत बीते शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास के हमले के बाद हुआ. उन्होंने शनिवार को इजरायल पर लगभग 5000 रॉकेट दागे, जिसके बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी.
हमास और इजरायल की बीच शुरू हुए युद्ध के बाद कई लोग अपने-अपने तरीके से फलस्तीन और इजरायल का समर्थन किया. इस कड़ी में पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा क़मर, दनानीर मुबीन, हुमा ज़हरा ने फलस्तीन का सपोर्ट किया. इस संबंध में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का कहना है कि वो फलस्तीन के साथ हैं और वो उन्हें इजरायल से आजाद देखना चाहती हैं.
फलस्तीन और इजरायल के मुद्दे पर समर्थन
फलस्तीन और इजरायल के मुद्दे पर दुनिया भर लोगों ने अपना समर्थन प्रकट किया है. इनमें कई हॉलीवुड की भी अभिनेत्री शामिल है, जिनमें इजरायली अभिनेत्री गैल गैडट, अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर अमांडा लेह मूर और अमेरिकन सिंगर जेनिफर हैविट शामिल है.
We will remember those who stood by us on our darkest day.
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 7, 2023
Thank you for those of you who have spoken out against the horrors Israelis are currently facing.
Please help us get the word out. pic.twitter.com/ZgfYiV6hQU
इन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इजरायल के समर्थन पर पोस्ट डाला था. इस पर इजरायली सरकारन ने भी अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट जारी कर धन्यवाद किया था.
View this post on Instagram
इजरायल और फलस्तीन के समर्थन में कई देश
इजरायल और फलस्तीन के समर्थन में कई देश भी शामिल हुए. इनमें भारत, अमेरिका, यूके, फ्रांस, इटली जर्मनी, यूएई और यूक्रेन ने इजरायल का समर्थन किया. वहीं दूसरी ओर ईरान, पाकिस्तान, रूस सहित कई अफ्रीकी देशों ने फलस्तीन का समर्थन किया है. इस युद्ध की वजह से कई लोगों को अपने घर छोड़कर होम शेल्टर में जाकर रहना पड़ रहा है. इस दौरान लगभग 1 लाख 37 हजार फलस्तीनी लोग होम शेल्टर में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Watch: हॉलीवुड एक्शन मूवी की तरह इजरायली पुलिस फोर्स ने हमास के चरमपंथी को उतारा मौत के घाट, देंखे वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)