Pakistani Senator Faisal Raza Abidi On Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बीते 2 महीनों से जंग चल रही है. इस दौरान कोई देश इजरायल का समर्थन कर रहा है, तो कोई फिलिस्तीन का समर्थन. इसी बीच पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तानी सीनेटर फैसल रजा आबिदी ने इजरायल हमास युद्ध को लेकर भारत को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि वो फिलिस्तीन की जमीन को भारतीयों के खून से साफ और पवित्र करेंगे.


पाकिस्तानी सीनेटर फैसल रजा आबिदी ने इजरायल हमास युद्ध की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अपने एक बयान में रफा बॉर्डर को न खोले जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं अब कहता हूं कि रफा बॉर्डर को नहीं खोलना चाहिए. फिलिस्तीन इसके लिए कई देशों से गुजारिश रहा था, बल्कि मिस्त्र को मुसलमान देश होने के नाते ये काम पहले ही कर देना चाहिए था, वो खुद ही रफा बॉर्डर खोल देता तो बढ़िया होता. हालांकि, अब फिलिस्तीन के लिए हिज्जबुला खड़ा हो गया है, जो सही है.


फैसल रजा आबिदी ने दी चुनौती
फैसल रजा आबिदी ने कहा कि पहले इजरायल और हमास का युद्ध एक कत्लेआम था, लेकिन अब मैं दुनिया के उन सारे देश को चुनौती देता हूं, जो इजरायल के साथ खड़े हैं. चाहें वो अमेरिका हो या भारत हो. मैं इन्हें चुनौती देता हूं कि वो अपनी सारी सेना इजरायल में ले आएं. इसके बाद हम मुसलमान दिखाएंगे के असली जंग होती क्या है? हम अमेरिका समेत भारतीय फौजियों के खून से फिलिस्तीन की धरती को साफ करेंगे और पवित्र बना देंगे. इस बयान से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पाक अनटोल्ड नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है. हालांकि, एबीपी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.






पाकिस्तान का इजरायल को लेकर रवैया
पाकिस्तान इजरायल को देश नहीं मानता है, इसलिए वो इजरायल का सपोर्ट नहीं कर रहा है. इसी वजह से वहां (पाकिस्तान) के नेता इजरायल के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आते हैं. इस दौरान जो बयान फैसल रजा आबिदी ने इजरायल हमास युद्ध को लेकर दी है, उनमें उन्होंने आगे कहा कि दो देश वाला कोई कानून नहीं होगा. वहां मुसलमानों के अलावा कोई नहीं रहेगा. हम इजरायल समेत उनका सपोर्ट करने वाले हर देश के फौजियों को जंग में मौत के घाट उतार देंगे.


ये भी पढ़े:Israel Hamas War: 'खुद्ध खत्म करने के लिए हम पर प्रेशर नहीं डाल सकते', बोले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू