Israel Hamas War Highlights: 'अब हमारी जिम्मेदारी गाजा में दाखिल होने की...', जवानों से बोले इजरायली सेना प्रमुख
Israel Hamas War Conflict: हमास और इजरायल के बीच जारी जंग ने दोनों पक्षों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. इस युद्ध को रोकने के लिए कई देश मध्यस्थता की भी बात करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
LIVE
![Israel Hamas War Highlights: 'अब हमारी जिम्मेदारी गाजा में दाखिल होने की...', जवानों से बोले इजरायली सेना प्रमुख Israel Hamas War Highlights: 'अब हमारी जिम्मेदारी गाजा में दाखिल होने की...', जवानों से बोले इजरायली सेना प्रमुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/4773591254712c0c9b6e579fa4f665441697303903916330_original.png)
Background
Israel-Hamas War: इन दिनों पूरी दुनिया में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच छिड़े युद्ध के बेहद चर्चे है. इसकी शुरुआत तब हुई जब चरमपंथी समूह हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायल के भीतर घुसकर जानलेवा हमला शुरू कर दिया. उन्होंने इजरायली नागरिकों के घरों में घुसकर कत्लेआम करना शुरू कर दिया. यहां तक की 7 अक्टूबर को करीब 5000 रॉकेट लॉन्चर ताबड़तोड़ तरीके से इजरायल पर दाग दिए. इसके बाद ही इजरायल ने हमास के लड़ाकों के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी.
इजरायल ने युद्ध की घोषणा करने के तुरंत बाद अपनी आर्मी को ये हमास के लड़ाकों सहित गाजा पट्टी को तहस-नहस करने की जिम्मेदारी सौंप दी. इसके बाद ही इजरायल ने भी अंधाधुंध तरीके से गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरू कर दिए. नतीजा ये रहा कि इन 8 दिनों में फलस्तीनियों को काफी जानमाल का नुकसान हुआ. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल में 1300 लोगों की मौत हो गई और 3400 लोग घायल हो गए. वहीं इजरायल के हवाई हमले में करीब 2215 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें 700 बच्चे भी शामिल है. इस दौरान करीब 8714 लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं.
इजरायल ने युद्ध के 7वें दिन फलस्तीनियों को गाजा पट्टी पूरी तरह से खाली करने का अल्टीमेटम तक दे दिया, जिसका कई देशों ने विरोध किया. यहां तक की संयुक्त राष्ट्र ने इस क्राइम वॉर से तुलना कर दी. उन्होंने कहा कि इजरायल का इस तरह से फलस्तीनियों को गाजा पट्टी खाली करने को लेकर आदेश देना गलत है. वहीं फलस्तीन का समर्थन करने वाले देश मिस्त्र ने भूख और प्यास से जुझ रहे फलस्तीनियों के लिए राहत साम्रगी भेजी और World Health Organistaion (WHO) ने स्वास्थ्य संबंधी साम्रगी फलस्तीन को मुहैया कराई. वहीं इस दौरान भारत के ऑपरेशन अजय के तहत 197 भारतीयों का तीसरा बैच दिल्ली पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे के दौरान गाजा पर हुए इजरायली बमबारी में 400 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो गई और 1500 अन्य घायल हो गए हैं. इसमें गाजा शहर में 260 मौतें, मध्य गाजा पट्टी में दीर अल-बलाह में 80 और उत्तरी जबालिया शरणार्थी शिविर में 40 मौतें शामिल हैं. वहीं 10 फलस्तीनी की मौत बेइत लाहिया शहर में हुई और 20 दक्षिणी खान यूनिस में मारे गए.
Israel Hamas War Live: ईरान ने इजरायल और अमेरिका को दी नई चेतावनी
ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर वह गाजा में संघर्ष बढ़ाता है तो इसमें ईरानी सेना के शामिल होने की संभावना रहेगी. अलजजीरा के मुताबिक, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने कहा, ''अगर वे (इजरायल) गाजा में अत्याचार बंद नहीं करते हैं तो ईरान केवल देखने वाला बनकर नहीं रह सकता है." उन्होंने कहा, "अगर युद्ध का दायरा बढ़ता है तो अमेरिका को भी काफी नुकसान होगा." अमीराबदोल्लाहियान का यह बयान दोहा में हमास के नेता से उनकी मुलाकात के एक दिन बाद आया है.
Israel Hamas War Live: एफबीआई के निदेशक ने हमास जैसे संभावित हमले की जताई चिंता
एफबीआई के निदेशक ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के खिलाफ आतंकी खतरों की तादाद बढ़ रही है. उन्होंने यहां तक कहा कि सबसे बड़ी चिंता हमास जैसे संभावित लोन वुल्फ हमलों को लेकर है.
Israel Hamas War Live: हमास-इजरायल जंग में कहां कितने हुए हताहत
दुनियाभर में कई क्षेत्रों से डेटा साझा करने वाले प्लेटफॉर्म द स्पेक्टेटर इंडेक्स के मुताबिक, जंग में इजरायल के 1,400 लोगों की मौत हुई है और 3414 लोग घायल हुए हैं. गाजा में 2,670 लोग मारे गए हैं और 9,600 घायल हुए हैं. वेस्ट बैंक इलाके में 56 लोग मारे गए हैं और 700 लोग जख्मी हुए हैं. लेबनान में 12 लोगों की मौत हुई है.
Israel Hamas War Live: गाजा बॉर्डर पर इजरायल की तैयारी
इजरायली सेना गाजा में दाखिल होने की तैयारी में है. वायु सेना पहले ही कह चुकी है कि वो पैदल सेना के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी. अब खबर है कि आईडीएफ की 551वीं ब्रिगेड ने गाजा में जमीन से दाखिल होने के लिए सीमा पर बड़े पैमाने पर इंतजाम किया है.
Israel Hamas War Live: इजरायली सेना प्रमुख जवानों से बोले- ...हर जगह उन पर हमला करो
हमास के साथ जंग के बीच इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने सैनिकों में जोश भरा है. उन्होंने अपने जवानों से कहा, ''अब हमारी जिम्मेदारी गाजा में दाखिल होने की है, उन जगहों पर जाने की है जहां हमास तैयारी कर रहा है... हर जगह उन पर हमला करो, हर कमांडर और संचालक पर, नष्ट कर दो उनके बुनियादी ढांचे को. एक शब्द में कहें तो (हमें) जीतना है.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)