अमेरिका में इजरायली दूतावास के सामने फिलिस्तीनी समर्थक ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर, सिक्योरिटी गार्ड भी झुलसा
Israel Hamas War: अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. जांचकर्ताओं को जांच के दौरान ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं जिससे इस घटना के तार आंतकवाद से जुड़ते हैं.
![अमेरिका में इजरायली दूतावास के सामने फिलिस्तीनी समर्थक ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर, सिक्योरिटी गार्ड भी झुलसा Israel Hamas War Palestinian supporter sets himself on fire in front of Israeli embassy in US अमेरिका में इजरायली दूतावास के सामने फिलिस्तीनी समर्थक ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर, सिक्योरिटी गार्ड भी झुलसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/02/6ef96680dda324fb280c04bf5f713be31701497997987843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Incidence: अमेरिका के अटलांटा में इजरायली दूतावास के बाहर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी ने खुद को आग लगा ली. फिलिस्तीनी समर्थक ने शुक्रवार (1 दिसंबर) दोपहर को दूतावास की इमारत के बाहर खुद के ऊपर गैसोलीन डाल लिया और आग लगा ली.
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगाने वाले शख्स की हालत गंभीर है. इसके अलावा उस शख्स बचाने के कारण एक सुरक्षा गार्ड की भी जख्मी हो गया है. अटलांटा के पुलिस प्रमुख डेरिन शिएरबाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घटनास्थल पर फलस्तीनी झंडा मिला है.
'किसी को कोई खतरा नहीं'
अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं को जांच के दौरान ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं जिससे इस घटना के तार आंतकवाद से जुड़ते हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि दूतावास के किसी कर्मचारी को इससे कोई खतरा नहीं था. उन्होंने कहा, "हमें यहां कोई खतरा नहीं दिख रहा है. हम मानते हैं कि यह चरम राजनीतिक विरोध की एक घटना है."
हालांकि अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. अटलांटा के दमकल प्रमुख रोडरिक स्मिथ ने समाचार एजेंसी एसोसिएट प्रेस को बताया कि प्रदर्शनकारी व्यक्ति शुक्रवार दोपहर शहर के मिडटाउन इलाके में इमारत के बाहर खड़ा था और उसने अचानक खुद को आग का हवाले कर दिया." शिएरबाम ने कहा कि पुलिस यहूदी और मुस्लिम समुदाय में बढ़े तनाव को लेकर अवगत है. इसे देखते हुए दूतावास सहित कुछ जगहों पर गश्त बढ़ा दी गई है.
गाजा में कैसे हैं हालात?
इजरायल ने गाजा पर एक बार फिर से बम बरसाने शुरू कर दिए हैं. एक हफ्ते के युद्ध-विराम के बाद गाजा के नागरिक एक बार फिर जंग के हालात में जीने को मजबूर हैं. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख ने कहा है कि गाजा में दोबारा से युद्ध-विराम लागू होना चाहिए क्योंकि वहां लगातार होती मौत, बीमारी और भूखमरी से जूझ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)