Israel Hamas War Latest News: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास और हिजबुल्लाह से युद्ध के बीच मंगलवार (5 नवंबर 2024) को एक बड़ा फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,, नेतन्याहू ने विश्वास में कमी के कारण अपने रक्षा मंत्री योआव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया. विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के घातक हमले के बाद हमास के खिलाफ इजरायल के जवाबी सैन्य हमले को लेकर दोनों के बीच अक्सर टकराव होता रहा है. नेतन्याहू का कहना है कि इन सब वजहों से ही उन्हें हटाया गया है. वहीं, गैलेंट ने अपनी बर्खास्तगी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, "इज़राइल राज्य की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा."
क्या कहा पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने
नेतन्याहू के ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया, "युद्ध के बीच प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच पहले से कहीं अधिक पूर्ण विश्वास की जरूरत है. हालांकि पिछले कुछ महीनों में यह विश्वास खत्म हो गया है." नेतन्याहू ने आगे कहा कि उन्होंने अपने और गैलेंट के बीच मतभेदों को पाटने का काफी प्रयास किया था, लेकिन वे और भी व्यापक होते गए. हमारे मतभेद के बारे में दुश्मनों को भी पता चल गया, जिसका उन्होंने आनंद लिया. इस मतभेद की वजह से हमें दुश्मनों के खिलाफ अभियान चलाने में दिक्कत हो रही थी. इन सबके मद्देनजर ही मैंने रक्षा मंत्री का कार्यकाल समाप्त करने का फैसला किया है.
एक साल से हमास से युद्ध लड़ रहा इजरायल
बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को इज़राइल पर हुए हमास के हमले के बाद से इज़राइल गाजा में हमास के साथ युद्ध लड़ रहा है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी सैन्य हमले में कम से कम 43,391 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश नागरिक हैं.
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले BJP ने महाराष्ट्र में ले लिया बड़ा एक्शन, 40 नेताओं को पार्टी से निकाला