Israel Hamas War Benjamin Netanyahu Son In US: हमास के साथ युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर नेतन्याहू (Yair Netanyahu) देश में मौजूद नहीं है. इसको लेकर इजरायल में नाराजगी का माहौल है. एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे येर इस साल की शुरुआत में फ्लोरिडा चले गए थे. इसके बाद युद्ध के दौरान उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो मियामी बीच पर मजे करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


आपको बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के दौरान अभी तक 4 लाख इजरायली युवा लड़ाई में शामिल हो गए हैं. इसके बाद पीएम के बेटे से जुड़े मियामी बीच की फोटो ने देश में नाराजगी का माहौल पैदा कर दिया है. इस पर इजरायल के उत्तरी मोर्चे पर तैनात एक सैनिक ने द टाइम्स को बताया कि येर मियामी बीच पर अपने जीवन का आनंद ले रहा है जबकि मैं अग्रिम पंक्ति में हूं.


इजरायली सैनिक का बयान
इजरायली सैनिक ने कहा कि हम अपने परिवार और देश की रक्षा के लिए अपना काम कर रहे हैं. हम देश के लिए अपना परिवार, अपने बच्चे छोड़ रहे हैं. इस मौजूदा स्थिति के लिए वे लोग जिम्मेदार है, जो बाहर मजे कर रहे हैं. बॉर्डर पर मौजूद एक अन्य सैनिक ने कहा कि मैं उन राज्यों से वापस आ गया हूं जहां मेरी नौकरी और मेरा परिवार है. इस वक्त प्रधानमंत्री का बेटा कहां है? वह इजरायल में क्यों नहीं है? ये एक पल है, जब हर किसी को एक साथ रहना चाहिए. ये एकजुट रहने का समय है. देश के हर किसी को मौजूद होना चाहिए, जिसमें प्रधानमंत्री का बेटा भी शामिल है.


येर नेतन्याहू पेशे से एक पॉडकास्टर
टोरंटो सन के कि रिपोर्ट के मुताबिक येर नेतन्याहू पेशे से एक पॉडकास्टर हैं. डेली मेल के मुताबिक येर ने थिएटर की पढ़ाई की है. वो अक्सर अपने पिता के कट्टर रक्षक, इस्लाम विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट से विवादों में घिरे रहते हैं. उनके फेसबुक अकाउंट को 2018 में 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने पोस्ट किया था कि सभी मुस्लिमों के चले जाने तक कोई शांति नहीं होगी. इससे पहले वो तब विवादों में आ गए थे जब उन्हें एक स्ट्रिप क्लब के बाहर एक वीडियो में देखा गया था जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि कैसे उनके पिता ने कथित तौर पर एक बिजनेस टाइकून के फायदे के लिए 20 अरब डॉलर का गैस सौदा किया था.


इजरायल जमीनी हमले के लिए तैयार
इजरायल ने हमास के तरफ से 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास के खिलाफ लड़ने के लिए 300,000 से अधिक सैनिकों को बुलाया है और गाजा पर जमीनी हमले के लिए अपने सैनिकों को तैयार कर रहा है. इजरायल में 40 से कम उम्र के लोग युद्ध में भाग ले सकते है. वहीं येर की उम्र 32 साल है, इस वजह से वो इजरायल में रिजर्व ड्यूटी के मुताबिक युद्ध में भाग लेने के पात्र है. उन्होंने अपनी अनिवार्य सैन्य सेवा के दौरान इजरायल रक्षा बल के प्रवक्ता के रूप में कार्य किया.


इजरायल में पुरुषों और महिलाओं दोनों को 18 वर्ष की आयु के बाद सुरक्षाबलों में अनिवार्य सेवा प्रदान करनी होती है. जहां पुरुषों को तीन साल से थोड़ा कम सेवा करना अनिवार्य है, वहीं महिलाओं को दो साल की सेवा करना आवश्यक है.


ये भी पढ़ें: US Shooting: अमेरिका के ल्यूइस्टन शहर में मास शूटिंग, अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल