Israel Hamas War: लंदन में इजरायली और फलस्तीनी समर्थक आपस में भिड़े, इजरायली दूतावास का किया घेराव
Israel Hamas: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भयावह हमले के लिए हमास का समर्थन करने वाले लोगों को आतंकवादी करार दिया है.
![Israel Hamas War: लंदन में इजरायली और फलस्तीनी समर्थक आपस में भिड़े, इजरायली दूतावास का किया घेराव Israel Hamas War Pro-Israeli pro-Palestinian protestors clashed in London High Street Kensington Tube Station Israel Hamas War: लंदन में इजरायली और फलस्तीनी समर्थक आपस में भिड़े, इजरायली दूतावास का किया घेराव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/de12013341b6183a6e43f2d6542e1bef1696909618696330_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas War Protest In UK: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर दूसरे देशों में भी देखने को मिल रहा है. इस दौरान दुनिया के बाकी देशों में लोग इजरायल और हमास का समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतर आए. इसी बीच लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन पर सोमवार (9 अक्टूबर) को फलस्तीन समर्थक और इजरायल समर्थक प्रदर्शनकारियों के समूह आपस में भिड़ गए.
लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन पर इजरायली-फलस्तीनी पक्षों के समर्थकों के बीच तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया था. उनकी प्राथमिकता शांति बनाए रखना और फलस्तीन समर्थक और इजरायली समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा होने से बचाना था.
पीएम ऋषि सुनक ने आतंकवादी करार दिया
लंदन के हाई स्ट्रीट केंसिंग्टन ट्यूब स्टेशन पर हुए संघर्ष से जुड़ा वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल भी हुआ, जिसमें पुलिस की मदद से प्रदर्शनकारियों को अलग करने का प्रयास करते हुए दिखाया गया. इस दौरान इजरायली दूतावास के बाहर फलस्तीन समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी.
More protests from London. Everyone knows who's the real terrorist👉🇮🇱#Israel | #Gaza | #Palestine | #Mossad #IsraelPalestineWar | #Hezbollah #Isreal #Palestine #Gaza #Hamas#Lebanon #Israel #GazaUnderAttack #FreePalestine #IStandWithPalestine #HamasAttacks | #طوفان_الاقصى pic.twitter.com/n8Pgz4FnRe
— Palestine News 🇵🇸 (@PalestineeNews) October 9, 2023
इस बीच यूके के पीएम ऋषि सुनक ने भयावह हमले के लिए हमास का समर्थन करने वाले लोगों को आतंकवादी करार दिया है. सुनक ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस भयावह हमले के लिए पूरी तरह से हमास का समर्थन करने वाले लोग जिम्मेदार हैं. वे उग्रवादी नहीं हैं. वे स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं. वे आतंकवादी हैं.
इजरायली दूतावास को घेरा
इजरायली दूतावास के सामने सोमवार शाम लगभग 6 बजे (GMT) को फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हो गए. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों को झंडे और फ्लेयर के साथ लैंप पोस्ट पर चढ़ते देखा गया.
प्रदर्शनकारियों ने इजरायल एक आतंकवादी राज्य है और अल्लाह हु अकबर के नारे लगाए. कुछ लोगों ने इजरायली दूतावास भवन की ओर आतिशबाजी शुरू कर दी. इजरायलियों ने शाम को डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर हंगामा किया. वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन की संसद सदस्य सुएला ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की सड़कों पर आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)