Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को आज रविवार (07 जनवरी) को तीन महीने पूरे हो जाएंगे. इजरायल का दावा है कि इन तीन महीनों में हमास के शीर्ष कमांडर ढेर हो चुके हैं. इस बीच शनिवार को कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए इजरायली परिवारों से मुलाकात की.
टाइम्स ऑफ़ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, कतर के पीएम ने छह बंधकों के रिश्तेदारों से बात की. इस दौरान गाजा पट्टी से उनके प्रियजनों को वापस लाने के लिए फिर से बातचीत शुरू करने का वादा किया. हालांकि थानी ने इस दौरान यह भी बताया कि बीते मंगलवार को बेरूत में चरमपंथी समूह के उपनेता सालेह अल-अरौरी और गाजा-सत्तारूढ़ समूह के कई अन्य वरिष्ठ सदस्यों की एक हमले में हत्या से बातचीत और अधिक जटिल हो गई है. बता दें कि सालेह अल-अरौरी की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया गया है.
छह इजरायली परिवारों ने की मुलाकात
अरौरी की हत्या के बाद, हमास ने कथित तौर पर कतर और मिस्र के माध्यम से बातचीत रोक दी. हालांकि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को बंधकों के रिश्तेदारों से वादा किया कि उनकी वापसी के लिए बातचीत जारी है. रिपोर्ट के अनुसार, हमास द्वारा बंधक बनाए गए छह इजरायली बंधकों के परिवारों ने अधिकारियों के साथ बैठक के लिए शुक्रवार को दोहा की यात्रा की, जहां हमास के नेता भी रहते हैं. यह पहली बार है कि बंधकों के परिवारों ने कतर का दौरा किया है.
कतर के विदेश मंत्रालय में भी की बात
रिपोर्ट के मुताबिक, बंधकों के परिवारों ने शनिवार को कतर के विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलअजीज अल-खुलैफी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कतरी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कतर के प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि उनको इस बातचीत के बाद एहसास हुआ कि पीड़ित परिवार किस पीड़ा से गुजर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: खार्किव पर नॉर्थ कोरिया की मिसाइलें दाग रहा रूस? यूक्रेन ने दिखाए सबूत