Israel-Hamas war: हॉलीवुड अभिनेत्री सेल्मा ब्लेयर ने पिछले हफ्ते इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े एक वीडियो पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी की थी, इसके लिए अब उन्होंने माफी मांगी है. अभिनेत्री ने उस वीडियो से अपनी टिप्पणी को डिलीट कर दिया है. अपनी टिप्पणी में सेल्मा ने मुसलमानों की तुलना हमास से की थी और इस धर्म को सभी हिंसा के लिए गलत और जिम्मेदार बताया था.
सेल्मा ने इस्लाम विरोधी टिप्पणी के लिए माफी मांगी
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक बयान में सेल्मा ब्लेयर ने लिखा, "यह दुनिया भर के कई लोगों के लिए बहुत दर्द और पीड़ा का समय है, लेकिन यह सीखने और बेहतर ढंग से समझने का भी समय है कि शब्द कैसे मायने रखते हैं. मैंने दो कांग्रेस सदस्यों के संबंध में अब्राहम हामरा की एक पोस्ट पर टिप्पणी की थी. अपनी टिप्पणी में मैंने गलती से और अनजाने में मुसलमानों को कट्टरपंथी इस्लामवादियों और कट्टरपंथियों के साथ जोड़ दिया. यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी. मेरी टिप्पणी से अनगिनत लोगों को ठेस पहुंची है, मेरा किसी को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था. मुझे इसका गहरा अफसोस है. जैसे ही मेरी गलती मेरे ध्यान में लाई गई, मैंने टिप्पणी को हटा दिया है."
ब्लेयर ने आगे कहा, "इन दिनों नफरत और गलत सूचना को बहुत आसानी से बढ़ाया जा रहा है." इस बार मैंने अपने लेखन में ही गलती कर दिया. मैं मानती हूं कि मैने मुस्लिम समुदाय को कष्ट पहुंचाया है. मैं दुनिया भर के सभी शांतिप्रिय समुदायों का सम्मान और प्यार करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे कुछ मुस्लिम दोस्तों ने मुझे शिक्षित किया और रास्ता दिखाया. मैने अपने गलती को समझ लिया है.
कैसे शुरू हुआ विवाद
दरअसल, अब्राहम हामरा नाम के यूसर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो पर टिप्पणी करने के बाद सेल्मा को इंटरनेट पर आलोचना का सामना करना पड़ा. वीडियो क्लिप में हामरा नाम के यूजर ने 7 अक्टूबर के हमास आतंकवादी हमलों के महीनों बाद यहूदी समुदाय के बचाव में बोल रहा था. अभिनेत्री सेल्मा ब्लेयर की आलोचना करने वाले पहले लोगों में फिल्म निर्माता जेम्स लेब्रेक्ट और काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) शामिल थे.