Israel–Hamas War: इजरायल ने गाजा पर फिर हमला बोला है. बुधवार (10 अप्रैल, 2024) को गाजा पर उसने एयर स्ट्राइक की. इस अटैक में हमास चीफ इस्माइल हानियेह के तीन बेटे और पोते भी मारे गए. हिब्रू मीडिया के मुताबिक, इस्माइल हानियेह ने हत्याओं की पुष्टि की है. बयान में उनकी ओर से कहा गया, "गाजा के सभी नागरिकों ने मेरे बच्चों सहित अपने बच्चों के खून से इसकी कीमत चुकाई है." अरबी और हिब्रू मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया गया कि गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर में एक वाहन में उनकी हत्या कर दी गई.


इस्माइल हानियेह के भाई और परिवार सहित उनके परिवार के 14 करीबी सदस्य अक्टूबर 2023 में एक इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे. फिलिस्तीनी मीडिया ने पहले रिपोर्ट दी थी कि इस्माइल हानियेह की डॉक्टर पोती रोआ हानियेह और उनके बेटे हाज़ेम हानियेह की भी फरवरी 2024 में हत्या कर दी गई थी.






"गाजा की घटनाओं ने दुनिया के मुसलमानों को दिया कड़वा अनुभव"


इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को कहा कि गाजा की घटनाओं ने दुनिया भर के मुसलमानों को कड़वा अनुभव दिया है. अल जजीरा की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने ईद-उल-फितर भाषण के दौरान कहा, “गाजा में खूनी घटनाओं ने दुनिया भर के मुसलमानों को कड़वा अनुभव दिया है. वे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं क्योंकि इजरायल फिलिस्तीनी लड़ाकों को हराने में विफल रहा है.''


इजरायली हमले में 33 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके


गाजा पट्टी में कई मुल्कों की ओर से तत्काल युद्धविराम का आग्रह किया गया है. वहां लगभग छह महीने से इजराइली बमबारी जारी है. सोमवार को संयुक्त बयान में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी, जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2728 को तत्काल और बिना शर्त लागू करने का आह्वान किया. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी सूचना के मुताबिक, इजराइली हमले में गाजा में अब तक 33,207 फिलिस्तीनी मारे गए और 75,933 लोग घायल हुए हैं. (एजेंसी इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू को दी ईद-उल-फित्र की बधाई, जानें क्या कहा