Israel-Hamas War: तुर्किए में शो के दौरान स्टारबक्स की कॉफी कप रखना महिला न्यूज एंकर को पड़ा भारी! कंपनी ने नौकरी से निकाला
Israel-Hamas War: तुर्किए की टीवी न्यूज़ चैनल की महिला एंकर एक अवॉर्ड विनर एंकर है. वो देश में काफी मशहूर हैं. हालांकि, स्टारबक्स विवाद के सामने आने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.

Israel-Hamas War Turkey Anchor Fired: इजरायल-हमास के युद्ध की शुरुआत के बाद से दुनिया के अधिकतर मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ हो गए हैं. ऐसे में कई देश लगातार अलग-अलग तरीकों से इजरायल के आक्रमण का विरोध कर रहे हैं. इसमें एक नाम तुर्किए का भी है, जो इजरायल के खिलाफ है और इजरायल आक्रमण का विरोध कर रहा है. इसी बीच तुर्किए से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं, जहां एक महिला एंकर को न्यूज वालों ने नौकरी से निकाल दिया. वजह ये बताई जा रही है कि फिमेल एंकर ने टेबल पर स्टारबक्स का कॉफी कप रखा था.
तुर्किए की टीवी न्यूज चैनल ने 45 वर्षीय अनुभवी न्यूज़कास्टर मेल्टेम गुने और कार्यक्रम निदेशक को तुरंत बर्खास्त कर दिया है. इस बात की जानकारी तुर्किए टेलीविजन समूह की तरफ से दी गई है. इस्तांबुल स्थित मीडिया कंपनी ने एक बयान में कहा कि उन्हें पता है कि इजरायल-गाजा के संबंध में तुर्किए के लोग संवेदनशील हैं. वो लगातार तुर्किए के लिए ऐसे फैसले लेते रहेंगे, जिसकी वजह से उनका दिल न टूटे.
अवॉर्ड विनर महिला एंकर
तुर्किए की टीवी न्यूज़ चैनल की महिला एंकर एक अवॉर्ड विनर एंकर है. वो देश में काफी मशहूर हैं. हालांकि, स्टारबक्स विवाद के सामने आने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. इस्तांबुल स्थित मीडिया कंपनी ने बयान देते हुए कहा कि हम ऐसे किसी भी चीज का समर्थन नहीं करते हैं, जिसकी वजह तुर्किए की जनता आहत हो. हमने एंकर और कार्यक्रम निदेशक का कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.
KAMUOYUNA DUYURU
— TGRT HABER (@tgrthabertv) December 24, 2023
TGRT Haber TV’nin 24.12.2023 tarihli haber yayınında spikerlik yapan Meltem Günay‘ın önünde Starbucks’a ait bir fincan ile haber sunduğu görülmüştür.
Kurumumuzun ilkeleri gereği spikerin TGRT Haber TV’de herhangi bir firmanın örtülü reklamını yapacak şekilde…
तुर्किए में स्टारबक्स के खिलाफ प्रदर्शन
हाल के कुछ हफ्तों में पूरे तुर्किए में कॉफी के शौकीनों ने स्टारबक्स का बहिष्कार शुरू कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि स्टारबक्स कंपनी इजरायल का समर्थन करती है. इस दौरान सोशल मीडिया पर साझा किए गए वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को स्टारबक्स कैफे के बाहर रैली करते हुए दिखाया गया है.
A demonstration took place in front of the Starbucks coffee shop in Konya, Turkey In protest against his support for Israel. pic.twitter.com/q8P8HO3dxE
— War Intel (@warintel4u) December 3, 2023
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
