Turkish President Recep Tayyip Erdogan Statement: तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने एक बार फिर इजरायल पर निशाना साधा है. उन्होंने जर्मनी दौरे से पहले इजरायल को 'आंतकी देश' बताया है. बुधवार (15 नवंबर) को गाजा के अल-शिफा अस्पताल में इजरायली सेना के दाखिल होने के लेकर एर्दोगन ने कहा कि ये मानवीय इतिहास का सबसे क्रूर हमला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इजरायल ये सब पश्चिम देशों की मदद के सहारे कर रहा है.
रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने फिर से एक बार अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा, "हमास कोई आतंकी संगठन नहीं है, बल्कि एक राजनीतिक पार्टी है, जिसने 2006 में गाजा का चुनाव जीता है." तुर्किए की संसद में बोलते हुए एर्दोगन ने कहा, "मैं साफ-साफ कहता हूं कि इजरायल एक आतंकी देश है और जब हम इजरायल को गाजा पर हमले के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और निंदा कर रहे हैं तो हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि इसमें उसे किसका साथ मिल रहा है."
उन्होंने कहा, "हम एक नरसंहार का सामना कर रहे हैं." तुर्किए के राष्ट्रपति ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से सवाल करते हुए कहा, वे बताएं कि इजरायल के पास परमाणु हथियार है या नहीं, मुझे लगता है वे (नेतन्याहू) जल्द ही अपने पद से हटा दिए जाएंगे.
'इजरायलियों को मानेंगे आतंकी'
संसद में बोलते हुए एर्दोगन ने कहा कि तुर्किए फलस्तीनी इलाकों में कब्जे कर रहने वाले इजरायली नागरिकों को आतंकी मानता है और उसकी कोशिश होगी कि वे उन निवासियों की पहचान आतंकी के तौर पर ही करेंगे.
नेतन्याहू का पलटवार
तुर्किए के राष्ट्रपति के बयानों का इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जवाब दिया है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा, "हमें किसी तुर्की नेता से नैतिक ज्ञान की जरूरत नहीं है." नेतन्याहू ने कहा कि एर्दोगन 'आंतकी' संगठन हमास का समर्थन करते हैं.