Infant Died In Gaza Hospital: गाजा पट्टी में इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच त्रासदी भी शुरू हो चुकी है. यहां इंक्यूबेटर में दो बच्चों की मौत हो गई है. शनिवार (11 नवंबर) को हुई इस घटना के बाद इजरायली सेना ने कहा कि वह रविवार (12 नवंबर) को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से बच्चों को निकालने का काम इजरायली सैन्य बलों के जवान करेंगे.
फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दावा किया कि अल शिफा अस्पताल में जंग के बीच ईंधन खत्म होने के बाद दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. यह भी दावा है कि दर्जनों अन्य नवजात बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है. फिलीस्तीन के अधिकारियों के मुताबिक, ईंधन खत्म होने के बाद अल शिफा अस्पताल ने सेवाएं सस्पेंड हुईं जिसकी वजह से इनक्यूबेटर में दो शिशुओं की मौत हो गई.
इजरायल के 46 सैनिकों की मौत
गाजा पट्टी में इस कार्रवाई के दौरान इजरायल के भी सैनिकों की मौत हो गई है. शनिवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यह बात खुद स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि गाजा में 5 और इजरायली सैनिकों की मौत हो गई है. इजरायली सेना ने कहा कि वहां उसका ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद से 46 जवान मारे गए हैं.
12 हजार लोगों की हो चुकी है मौत
आपको बता दें कि गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य बलों की कार्रवाई में अभी तक करीब 12000 लोगों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं. वहीं इजराइल में हमास के हमले के बाद 1400 के करीब लोग मारे जा चुके हैं. जंग का आज 37 वां दिन है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि गाजा पट्टी पर सम्पूर्ण नियंत्रण होने तक इजरायली सेना पीछे हटने वाली नहीं हैं. इधर अरब में मुस्लिम देशों ने आपातकालीन बैठक कर स्पष्ट कर दिया है कि अगर गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई बंद नहीं हुई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :Israel Hamas War: मिडिल ईस्ट में और मचेगी तबाही, एकजुट हुए मुस्लिम देश, इजरायल-हमास जंग में कूद सकता है ईरान