Hospital Of Gaza Closed For New Patients: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन चुका है. इसको रोकने के लिए कई देश लगातार कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, इसका कोई भी असर होते नहीं दिख रहा. हालत दिन-ब-दिन और भी ज्यादा दयनीय होते जा रहे हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार (12 नवंबर) को उत्तरी गाजा में मौजूद दो प्रमुख अस्पतालों को नए मरीजों के लिए बंद कर दिए गया.
अस्पतालों के कर्मचारियों ने कहा कि इजरायली बमबारी और फ्यूल समेत दवा की कमी के वजह से पहले से इलाज करवाने वालों लोग की मौत हो सकती है. मेडिकल कर्मचारियों ने कहा कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्र के उत्तर में अस्पतालों के लिए इजरायली बलों ने रूकावट पैदा कर दी है. इसकी वजह से अंदर मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है.
वहीं इजरायली सेना का कहना है कि वो क्षेत्र में हमास के लड़ाकों को शरण दे रहा है, जिसके लिए अस्पतालों को खाली कराया जाना चाहिए. इस पर गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा और अल-कुद्स ने रविवार को ऑपरेशन बंद करने का फैसला लिया है.
जन्म से पहले पैदा हुए बच्चों के लिए मुसीबत
गाजा में हर रोज सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. इसके वजह से हॉस्पिटलों पर दबाव बढ़ रहा है. हालांकि, इसके बावजूद हॉस्पिटलों में इलाज की कमी है. गाजा में रहने वाले एक व्यक्ति अहमद अल-कहलौत ने कहा कि मेरा बेटा घायल हो गया था. गाजा में एक भी हॉस्पिटल नहीं खुला है, जहां मैं उसे ले जा सकूं ताकि उसे टांके लगाया जा सकें.
शिफा हॉस्पिटल के एक प्लास्टिक सर्जन डॉ. अहमद अल मोखलालती ने कहा कि इजरायली बमबारी की वजह से इनक्यूबेटर खराब हो गए है, जिसके बाद एयर कंडीशनिंग को गर्म करने के लिए बची-खुची पावर सप्लाई का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि जन्म से पहले पैदा होने वाले बच्चों को गर्मी पहुंचाई जा सके. इसके लिए उन्हें लाइनों से खुले बिस्तर पर लिटाया गया है.
इजरायल ने हमास को लेकर किया दावा
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने कहा कि इजरायली बमबारी की वजह से हॉस्पिटल के अंदर मौजूद मेडिकल कर्मचारी डर के साए में काम कर रहे हैं. वहीं इजरायल का कहना है कि हमास ने अस्पतालों के नीचे और पास में कमांड सेंटर बनाए हैं. हालांकि, हमास ने अस्पतालों का इस तरह इस्तेमाल करने से इनकार किया है.
इजरायली सेना बंधकों को रिहा करवाना चाहती है, इसके लिए वो हमास के खात्मे का प्लान बना लिया है. दक्षिण गाजा में खान यूनिस के नासिर अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद कंदील ने कहा कि शिफा नए घायलों को भर्ती नहीं ले रहा है. शिफ़ा अस्पताल अब काम नहीं कर रहा है. किसी को अंदर जाने और बाहर जाने की परमिशन नहीं है. इस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि उसका अस्पताल से संपर्क टूट गया है और वह वहां फंसे लोगों को लेकर चिंतित है.
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: मिस्र सीमा पर फंसे लोगों के लिए आई बड़ी खबर, आज इतने बजे से खुल जाएगा रफाह क्रॉसिंग