Israel Hamas Ceasefire Resolution: संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजरायल-हमास जंग के बीच तत्काल सीजफायर लागू करने को लेकर एक प्रस्ताव पास किया गया. इस प्रस्ताव के समर्थन में 153 देशों ने वोट किया है. हालांकि इजरायल ने इस प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया है.
इजरायल की ओर से कहा गया कि जब तक हमास हथियार नहीं डाल देता तब तक युद्ध जारी रहेगा. संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत गिलान एर्दान ने कहा, अगर आप सच में युद्ध-विराम करना चाहते हैं तो हमास के दफ्तरों में फोन लगाएं और याह्या सिनवार से जंग रोकने के लिए कहें.
हमास के नेता का दिखाने लगे फोन नंबर
उन्होंने कहा, याह्या सिनवार से पूछे कि वह अपने हथियार कब डालेगा और बंधकों को कब रिहा करेगा.जब आप ये सब हो जाएगा तब जाकर ही हमेशा के लिए इलाके में युद्ध-विराम जारी रहेगा. इजरायली राजदूत गिलान एर्दान ने अपने हाथ में एक तख्ती उठा रखी थी. उस पर याह्या सिनवार के दफ्तर का फोन नंबर लिखा था. राजदूत गिलान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सदस्यों से कहा, "अगर आप सबको सच में युद्ध-विराम की फिक्र है तो इस नंबर पर फोन लगाएं."
उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मुझे समझ नहीं आता कि कोई कैसे ऐसे प्रस्ताव का समर्थन कर सकता है जिसमें हमास की आलोचना नहीं की गई है.यहां तक की हमास का नाम भी नहीं लिया गया है. लेकिन मुझे एक रास्ता दिख रहा है, अगर आप सच में युद्ध-विराम चाहते हैं तो इस नंबर पर फोन लगा लें. आप सभी इस पर फोन कर सकते हैं."
प्रस्ताव के खिलाफ कितने देशों ने की वोटिंग
गाजा में सीजफायर प्रस्ताव पर 153 देशों ने पक्ष में वोटिंग की है. जबकि 10 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की है. इनमें अमेरिका, इजरायल, ऑस्ट्रिया, चेकिया, ग्वाटेमाला, लिवरिया, माइक्रोनेशिया, नाउरु, पापुआ न्यू गिनी और प्रागे शामिल हैं. 23 देश वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे.