Israel-Hamas War: इजरायल सेना और हमास के बीच संघर्ष जारी, गाज़ा में मरने वालों की संख्या हुई 950, इजराइल के हालात भी हैं खराब
Israel-Hamas War News: लगातार चौथे दिन भी इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इजराइल के हमले से अब तक गज़ा पट्टी में 950 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इजराइल में 1200 लोगों की मौत हो चुकी है.
Israel Palestine War: इजरायल और फलस्तीनी गुट हमास के बीच लगातार चौथे दिन भी भीषण युद्ध जारी है. दोनों तरफ से हवाई हमले जारी हैं. इजराइल के हमले से अब तक गज़ा पट्टी में 950 लोगों की मौत हुई है. फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद इस बात की पुष्टि की है. वहीं, दूसरी तरफ इजराइल में 1200 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने चेतावनी दी है कि ये लड़ाई और तेज़ होगी. साथ ही इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने इजरायल में घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,000 हमास लड़ाकों के शवों की गिनती की है. इसराइल की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा है कि हमें बहुत भारी नुकसान हुआ है, हालांकि इससे हम रुकेंगे नहीं और यह हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा. ये लड़ाई जारी रहेगी और गज़ा पट्टी से ऐसे दृश्य सामने आएंगे जिन्हें देख पाना बहुत मुश्किल होगा.
नेतन्याहू ने बाइडेन को दी युद्ध से जुड़ी जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हमास के हमले के बारे में जानकारी दी है और फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन को 'आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) से भी बदतर' बताया है.इजराइल ने इस फ़ोन कॉल का वीडियो जारी किया है. संघर्ष शुरू होने के बाद से दोनों नेताओं की फ़ोन पर तीसरी बार बात हुई. इसके साथ ही अमेरिका ने सीधे तौर पर इजराइल और हमास में बीच जारी संघर्ष में एंट्री कर ली है,. दरअसल, अमेरिका ने अपने खतरनाक हथियार, गोला-बारूद और सैनिक इजरायल भेज दिए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है.
गज़ा में हमास के 200 ठिकानों पर हमला
इसराइली सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार की रात उन्होंने गज़ा में 200 ठिकानों पर हमले किए हैं. दोनों ही ओर से लगातार हमले जारी है. इसराइल का कहना है कि उसके हमले में हमास के दो वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं.इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमास के साथ युद्ध के लिए लगभग 300,000 सैनिक अब गाजा पट्टी के पास तैनात कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपनी पैदल सेना, बख्तरबंद सैनिक, हमारे तोपखाने कोर और रिजर्व से कई अन्य सैनिकों को तैनात किया है. अलग-अलग ब्रिगेड और डिवीजन के सैनिक गाजा पट्टी के करीब तैनात हैं.
हमास के वरिष्ठ कमांडर का भाई मारा गया
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों में हमास के वरिष्ठ कमांडर मोहम्मद दीफ का भाई मारा गया है. रिपोर्ट मुताबिक, गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस पर हवाई हमले के दौरान अब्दुल फत्ताह दीफ और कुछ अन्य रिश्तेदार मारे गए. हालांकि मोहम्मद दीफ इस हमले में बच निकला है. वह हमास की सैन्य शाखा अल-अक्सा ब्रिगेड का कमांडर है. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि गाजा पर इजराइली हवाई हमलों में 790 मकान जमींदोज हो गए हैं और 5,330 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. जल और साफ-सफाई से संबंधित तीन स्थानों पर हमले से 4,00,000 लोगों तक सेवाएं बाधित हो गई हैं.
इजरायली हमलों में 260 बच्चे मारे गए
फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 260 बच्चे मारे गए हैं. फ़लस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि शनिवार से इजरायली हवाई हमलों ने 22,600 से अधिक आवासीय इकाइयों और 10 स्वास्थ्य सुविधाओं को नष्ट कर दिया है और 48 स्कूलों को क्षतिग्रस्त कर दिया है.