(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Israel Hamas War: गाजा के अस्पतालों में नहीं रुक रहा मौत का तांडव! बिजली सप्लाई की कमी की वजह से 3 बच्चों समेत 24 लोगों ने तोड़ा दम
Israel Hamas: इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण करने वाले हमास समूह को नष्ट करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों को मार डाला था और 240 लोगों को बंधक बना लिया.
Israel Hamas War Condition Of Gaza Hospital: इजरायल और हमास के बीच बीते 40 दिनों से ऊपर घमासान युद्ध चल रहा है. इस दौरान इजरायली सेना बुरी तरह से गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रही है. इसकी वजह से गाजा पट्टी में स्थिति बेहद दयनीय है. वहां के हॉस्पिटलों में बुनियादी चीजों की कमी हो गई है, जिसके वजह से वहां भर्ती घायलों का इलाज नहीं हो पा रहा है.
हाल के दिनों में इजरायली हवाई हमले का सबसे बुरा असर गाजा के अस्पतालों में देखने को मिल रहा है. यहां मरीज बुनियादी चीजों की अभाव में दम तोड़ते जा रहे हैं. गाजा का अल शिफा हॉस्पिटल नए युद्ध क्षेत्र के रूप में बनकर उभरा है. इजरायली सैनिक हमास को नष्ट करने के लिए गाजा में अंदर तक घुसकर मारने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन, ईंधन और अन्य बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप तीन नवजात शिशुओं और 24 अन्य मरीजों की मौत हो गई है.
इजरायली सेना का हॉस्पिटल को लेकर दावा
फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा, "पिछले 48 घंटों में विभिन्न विभागों में 24 मरीजों की मौत हो गई है क्योंकि बिजली कटौती के कारण महत्वपूर्ण मेडिकल मशीनों ने काम करना बंद कर दिया है." इसके अलावा इजरायली सैनिकों ने आज तीसरे दिन अस्पताल में तलाशी ली, उनका दावा है कि इसका इस्तेमाल हमास की ओर से कमांड सेंटर के रूप में किया जा रहा है.
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने हमास की सुरंगों के वीडियो जारी किए हैं जिनके बारे में उनका दावा है कि वे हॉस्पिटल परिसर में पाए गए थे. इसी संबंध में IDF ने अल शिफा में एक बंधक का शव मिलने का भी दावा किया है.
हमास का खात्मा ही असली मकसद
7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण करने वाले हमास समूह को नष्ट करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों को मार डाला था और 240 लोगों को बंधक बना लिया, तब से इजरायल ने गाजा शहर के अधिकांश हिस्से पर बमबारी कर उसे मलबे में तब्दील कर दिया है.
गाजा के पूरे उत्तरी आधे हिस्से को खत्म करने का आदेश दिया है और पट्टी के 23 लाख फिलिस्तीनियों में से लगभग दो-तिहाई को बेघर कर दिया है. इसी बीच इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि जहां भी हमास मौजूद है वहां सेना आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हम अपने ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें: Russia LGBT Movement: इंटरनेशनल LGBT मूवमेंट पर बैन का कौन सा प्रस्ताव लेकर आया रूस?