Israel-Hamas War: इजरायल की बढ़ सकती है मुसीबतें! आयरन डोम इंटरसेप्टर मिसाइल में आयी खराबी, दो हिस्सों में बंटा गाजा, जानें युद्ध से जुड़ी हर जरूरी बात
Israel-Hamas: इजरायल हमास युद्ध के शुरू होने के बाद कई देश सीजफायर की मांग कर रहे हैं. हालांकि इजरायली पीएम इस पक्ष में नहीं हैं. वो हमास समूह को खत्म करने के मूड में हैं.
Israel-Hamas War Updates: इजरायल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच बीते लगभग 1 महीने से युद्ध जारी है. इन 1 महीनों के दौरान दोनों पक्षों को मिलाकर अब तक 12 हजार लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. वहीं लगभग 25 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में हवाई हमले कर रही है, जिसकी वजह से गाजा पट्टी पूरी तरह से श्मशान में तब्दील हो चुकी है.
ताजा हालातों पर अगर गौर करें तो इजरायल हवाई हमले के साथ-साथ जमीनी आक्रमण भी तेज कर चुकी है. इसका नतीजा ये हुआ है कि इजरायली सुरक्षा बल (IDF) ने गाजा को चारो तरफ से घेर लिया है और गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांट दिया है. इन दो हिस्सों को नॉर्थ और साउथ में बांटा गया है. इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने घोषणा की है कि अगले 48 घंटों यानी 2 दिनों में आर्मी गाजा में एंट्री करेगी और हमास के लड़ाकों का खात्मा करेगी.
इजरायल-हमास युद्ध से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें:
- इजरायली सेना ने सोमवार (6 नवंबर) कब्जे वाले वेस्ट बैंक में छापेमारी के दौरान 22 वर्षीय फिलिस्तीनी कार्यकर्ता अहद तमीमी को गिरफ्तार कर लिया. सेना ने अहद तमीमी को नबी सलीह शहर में हिंसा और आतंकवादी गतिविधियों को भड़काने के संदेह में गिरफ्तार किया है.
- इजरायली हवाई हमले में गाजा पट्टी में रहने वाले एक ही परिवार के 21 लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी लंदन में रहने वाले पीड़ित परिवार के सदस्य अहमद ने बीबीसी को दी. इस घटना के बाद से अहमद बुरी तरह से हताश हो गया है.
- फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न ने सोमवार को जानकारी दी कि इजरायल में हमास के हमलों में फ्रांस के करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 8 फ्रांसीसी नागरिक लापता है.
- इजरायल हमास के युद्ध का असर लेबनान में भी हो रहा है. हिज्जबुला के आतंकवादी लगातार इजरायल की तरफ एंटी टैंकों से हमला कर रहा है. इसको देखते हुए ब्रिटेन ने सुरक्षात्मक नजरिए के तहत लेबनान से ब्रिटिश दूतावास के कुछ कर्मचारियों को अस्थायी रूप से वापस बुलाने का फैसला लिया है.
- इजरायल और हमास के युद्ध के बीत मिस्र के रफा क्रॉसिंग को खोला गया था, जिसकी मदद से घायल फिलिस्तीनी नागरिकों को बेहतर इलाज के लिए काहिरा के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा विदेशी नागरिकों को सुरक्षापूर्वक मिस्र जाने की अनुमति दी गई थी. इस पर व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से 300 से अधिक अमेरिकी पट्टी छोड़ चुके हैं. हालांकि, फिलहाल रफा क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है, जिस पर कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोहा को उम्मीद है कि गाजा से नागरिकों को निकालने के लिए रफा सीमा क्रॉसिंग जल्द ही फिर से खुल जाएगी.
- फ्रांस के रक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि फ्रांस मिस्र में एक आर्मी मेडिकल सेंटर खोलना चाहता है, जिसकी मदद से गाजा पट्टी में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज किया जा सके.
- संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने जानकारी दी कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद उसके 88 कर्मचारी मारे गए हैं, जो अब तक किसी भी युद्ध में मारे गए कर्मचारियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
- इजरायली सेना का कहना है कि उत्तरी गाजा के निवासियों को सलाह अल-दीन स्ट्रीट के माध्यम से दक्षिण की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही कहा कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (08:00 GMT) से चार घंटे के लिए सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा.
- फिलिस्तीनी कैदी आयोग और कैदी सोसायटी की रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात को इजरायली छापेमारी में लगभग 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
- इजरायल के आयरन डोम में आई तकनीकी खराबी की वजह से इंटरसेप्टर मिसाइल के कुछ हिस्से टूटकर इजरायली क्षेत्र में ही गिर गई. इस बात की पुष्टि IDF ने की.