Israel-Hamas War News: मिडिल ईस्ट की गाजा पट्टी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इसकी वजह ये है कि यहां पर इजरायल और फलस्तीन समर्थक ग्रुप हमास के बीच जंग चल रही है. चरमपंथी समूह हमास को काबू में करने के लिए इजरायल लगातार गाजा पर बम गिरा रहा है. दो हफ्ते से चल रहे युद्ध की वजह अब तक गाजा में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. गाजावासियों को एक बार फिर से युद्ध के चलते मुसीबतों का पहाड़ उठाना पड़ रहा है.
फलस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक की वजह अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं हमास के हमले के चलते इजरायल में मरने वाले लोगों की संख्या 1400 से ज्यादा है. हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब पहली बार हमला किया था, उस वक्त वे इजरायल से 200 बंधकों को भी लेकर गए थे. ऐसे में आइए इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानते हैं.
- इजरायल की सेना ने कहा है कि वह हमास के खिलाफ जंग में अगले स्टेज की तैयारी कर रहे हैं. आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि हमारा मकसद सभी अगवा किए गए लोगों को छुड़ाना और लापता लोगों का पता लगाना है. हम ऐसा हर संभव तरीके से करेंगे, जिसमें खुफिया और सैन्य तरीका शामिल है.
- संयुक्त राष्ट्र चीफ एंटोनियो गुतारेस ने मिस्र में राफा बॉर्डर का दौरा किया. उन्होंने कहा कि गाजा में पहली मदद की खेप जल्द पहुंचने वाली है. यूएन के मुताबिक, गाजा जाने के लिए राफा बॉर्डर पर 219 ट्रक मौजूद हैं, जिसमें खाना-पानी, दवाइयों जैसी राहत सामग्री मौजूद हैं.
- हमास ने दो अमेरिकी नागिरकों को अपनी कैद से रिहा कर दिया है. ये दोनों मां-बेटी हैं, जिन्हें रेड क्रॉस को सौंपा गया. इन दोनों की रिहाई में कतर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अमेरिका और इजरायल दोनों ने ही अमेरिकी नागरिकों की रिहाई का स्वागत किया है.
- इजरायल के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में रहने वाले एक लाख के करीब लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. इनमें से कुछ लोगों को कुछ दिनों के लिए उनके घरों से दूर किया गया है, जबकि गाजा से सटे इलाके में रहने वाले लोगों को लंबे समय के लिए वहां से हटाया गया है.
- फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि गाजा में सात अस्पताल और 21 प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर्स बंद हो गए हैं. इजरायली हवाई हमले में 64 मेडिकल स्टाफ की मौत भी हुई है. उनका कहना है कि हवाई हमलों की वजह से 23 एंबुलेंस बर्बाद भी हुए हैं.
- इजरायल ने हमास के प्रवक्ता हसन यूसुफ को वेस्ट बैंक से गिरफ्तार किया है. यूसुफ को हमास की ओर से काम करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. वह वेस्ट बैंक में हमास के आधिकारिक प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहा था. वह फलस्तीनी विधायिका परिषद का भी सदस्य है.
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमास का इजरायल पर हमला सऊदी अरब संग उसके रिश्ते बिगाड़ने के लिए किया गया. बाइडेन ने कहा, 'हमास के हमले की एक वजह ये है कि उन्हें मालूम था कि इजरायल और सऊदी अरब बातचीत करने वाले हैं.'
- सऊदी अरब के प्रिंस तुर्क अल-फैसल ने आरोप लगाया है कि इजरायल कतर का पैसा हमास तक पहुंचाता है. उनका कहना है कि ये पैसा इलेक्ट्रॉनिकली कतर से इजरायल जाता है, जहां से इसे गाजा में हमास तक पहुंचा दिया जाता है.
- सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि 1967 की सीमाओं के आधार पर फलस्तीन का निर्माण होना चाहिए. इस बॉर्डर के आधार पर फलस्तीन के हिस्से में वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी आ जाएगी.
- इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि जैसे ही हमास के साथ जंग खत्म हो जाएगी, वैसे ही इजरायल गाजा पट्टी में लोगों की मदद की जिम्मेदारी लेना बंद कर देगा. हम गाजा पट्टी से पूरी तरह से संबंध खत्म कर लेंगे.
यह भी पढ़ें: 14 दिनों बाद हमास ने आजाद की दो अमेरिकी महिलाएं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फोन कर पूछा-आप ठीक तो हैं?