Israel-Hamas War: इजरायल और हमास में जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने एंट्री कर ली है, जिससे हमास की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. दरअसल, अमेरिका ने अपने खतरनाक हथियार, गोला-बारूद और सैनिक इजरायल भेज दिए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है. 


बीबीसी की रिपोर्टर के अनुसार, इजरायल पहुंचे इस अमेरिकी विमान में नई टेक्नालॉजी के हाईटेक गोला-बारूद और हथियार हैं. मंगलवार देर रात विमान अमेरिका से उड़ान भरने के बाद इजरायल पहुंचा है. ये विमान इजरायल के नेबातिम एयर बेस पर उतरा है. बताया जा रहा है कि अमेरिका ने यह गोला-बारूद ऐसे समय की तैयारी के लिए भेजा है, जब युद्ध किसी निर्णायक मोड़ पर पहुंच जाएगा.


 बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल को पूरा समर्थन देने को कहा था. दरअसल, गाजा में हमास के हमले के कारण 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई है, जिससे अमेरिका भी बौखलाया हुआ है.


ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: ये हैं इजराइल के पांच सबसे ताकतवर हथियार, इनके आगे टिकना है नामुमकिन, हमास को यूं चटा रहे धूल