Palestanian Boy Killed In America: अमेरिका में एक मुस्लिम महिला और छह साल के बच्चे पर दर्जनों बार चाकू से हमला करने के आरोप में एक मकान मालिक पर रविवार को हत्या और हेट क्राइम का आरोप लगाया गया. जानकारी के मुताबिक बच्चा फलस्तीनी मूल का था. इलिनोइस में विल काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, बच्चे पर 26 बार चाकू से हमला किया गया जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई. हालांकि 32 साल की महिला अभी अस्पताल में हैं. 


बयान में कहा गया, 'दोनों लोगों को संदिग्ध ने इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वे मुस्लिम थे और मध्य पूर्व में हमास और इजरायलियों के बीच चल रहे युद्ध की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया.'


शेरिफ के कार्यालय ने पीड़ितों की राष्ट्रीयता या उनके बार में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) के शिकागो कार्यालय ने बच्चे को फिलिस्तीनी मूल का अमेरिकी बताया है. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे की मां ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी कि उनके मकान मालिक मारपीट कर रहे हैं. मकान मालिक का नाम है जोसेफ जूबा है. उसकी उम्र 71 बरस है. 


शेरिफ के बयान में कहा गया है कि दोनों पीड़ितों के सीने, धड़ और ऊपरी हिस्सों पर चाकू के कई जख्म देखे गए हैं. बयान में कहा गया कि पोस्टमोर्टम के दौरान बच्चे के पेट से 7 इंच लंबा मिलिट्री चाकू निकाला गया.


जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब उन्होंने देखा कि आरोपी जुबा अपने घर के आगे जमीन पर बैठा है. उसके सर पर चोट के निशान थे.  उसे हत्या, हत्या के प्रयास और हेट क्राइम के दो मामलों में आरोपी बनाए जाने से पहले अस्पताल ले जाया गया. 


जो बाइडेन ने की निंदा


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बच्चे की हत्या की निंदा करते हुए इसे 'नफरत की भयावह घटना ' बताया है और अधिकारियों ने उस व्यक्ति पर कथित तौर पर इजराइल और हमास के बीच युद्ध से जुड़े हमले के लिए हत्या और हेट क्राइम का का आरोप लगाया हैं.


ये भी पढ़ें:


इजरायली PM नेतन्याहू ने हमास की तुलना खून पीने वाले राक्षसों से की, कहा-' हम टुकड़े-टुकड़े कर देंगे'