Israel-Hamas War: कब और कैसे रुकेगी इजरायल-हमास की जंग? बाइडेन-नेतन्याहू के बीच हुई बात, जानें क्या होगा पहला स्टेप
Israel Hamas Conflict: हमास ग्रुप की तरफ से बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने के बाद से फिलिस्तीनी क्षेत्र में लड़ाई सोमवार को 31वें दिन भी जारी रही.
Joe Biden Discussed With Benjamin Netanyahu: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को आज यानी मंगलवार (7 नवंबर) को एक महीना पूरा हो चुका है. इन 31 दिनों के दौरान युद्ध की स्थिति विकराल होती गई. इसका सबसे ज्यादा नुकसान गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों को उठाना पड़ा, क्योंकि इजरायल ने हमास समूह की तरफ से किए गए हमले के बाद युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरू कर दिए.
गाजा पट्टी में मारे जा रहे हजारों मासूम फिलिस्तीनियों की मौत को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देश ने सीजफायर की मांग की. हालांकि, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इस पक्ष में बिल्कुल खड़े नहीं दिखे. इसी बीच सोमवार (6 नवंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और इजरायली पीएम नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने गाजा में इजरायली सेना के अभियानों को अस्थायी रूप से रोकने की संभावना पर चर्चा की.
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने नागरिकों को जारी लड़ाई वाले क्षेत्रों से सुरक्षित रूप से निकलने के अवसर देने पर चर्चा की. गाजा के जरूरतमंद नागरिकों तक सहायता पहुंचाने और बंधकों की रिहाई के लिए युद्ध विराम की संभावना पर चर्चा की.
इसके अलावा व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि हम लड़ाई में अस्थायी और स्थायी युद्ध विराम की मुद्दे पर चर्चा करना जारी रखेंगे. ये बातचीत ऐसे समय में हुई है जब सोमवार को अधिक अमेरिकियों के गाजा से बाहर निकलने की उम्मीद है. हमें आगे और भी लोगों को गाजा से बाहर निकालना होगा, ये अभी बहुत कम है.
गाजा पट्टी में सबसे ज्यादा मौतें
हमास समूह की तरफ से बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने के बाद से फिलिस्तीनी क्षेत्र में लड़ाई सोमवार को 31वें दिन भी जारी रही. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से करीब 11 हजार लोगों की मारे जाने की खबर है. इस युद्ध के दौरान गाजा पट्टी में सबसे ज्यादा मौतें हुई है, जिनमें आधे से ज्यादा बच्चे शामिल है.
गाजा पट्टी में बुनियादी चीजों की भारी कम हो गई है. इसको पूरा करने के लिए मिस्त्र के रफा क्रॉसिंग को भी खोला गया था, जिसकी मदद से सहायता ट्रक गाजा में दाखिल हुए. पिछले 24 घंटों में 30 से कम सहायता ट्रक गाजा में दाखिल हो चुके हैं.