American Senate Delegation: अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने ईरान पर हमास की ओर से इजरायल पर किए गए हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है. रविवार को लिंडसे ग्राहम ने कहा अगर ईरान बाज नहीं आएगा तो उसे उचित कीमत चुकानी पड़ सकती है. 


उन्होंने कहा, "हम आज यहां ईरान को यह बताने के लिए आए हैं कि हम तुम्हें देख रहे हैं. यदि यह युद्ध जारी रहता है तो यह आपके घर तक पहुंच जाएगा. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, लिंडसे ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले को लेकर कहा कि यह मानना हास्यास्पद है कि इस हमले में ईरान की भागीदारी नहीं है.






'इजरायल फलता-फूलता रहेगा, हमास बर्बाद होगा'


टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, पांच रिपब्लिकन और पांच डेमोक्रेट का द्विदलीय अमेरिकी सीनेट प्रतिनिधिमंडल इजरायल के तेल अवीव पहुंचे हैं. इस प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व लिंडसे ग्राहम ही कर रहे हैं. तेल अवीव में ग्राहम ने कहा,"इस युद्ध में जीत क्या है. आंतकवादी संगठन को खत्म करना जीत है, इजरायल के लोगों को उस शांति की भावना देना जो उन्होंने खो दी है वो जीत है." 


प्रतिनिधिमंडल ने फलस्तीनी लोगों से कहा कि जब हमास खत्म हो जाएगा तो फलस्तीनियों के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण होगा. उन्होंने कहा, "इजरायल फलता-फूल रहा है,वे जीवित रहेंगे, हमास बर्बाद हो गया है,फलस्तीनी लोगों के पास बेहतर जीवन का विकल्प है.”


7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,400 से अधिक लोग मारे गए, उनमें से ज्यादातर नागरिक अपने घरों में या गाजा सीमा के पास एक म्यूजिक फेस्ट में मारे गए. जबकि हमास ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया. इस वजह से अमेरिका ने इजरायल से गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन को रोकने की गुजारिश की है. दरअसल अमेरिका को लगता है कि हमास आने वाले समय में और बंधकों को रिहा करेगा.


ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान पहुंचे नवाज शरीफ की फ्लाइट में हुई चोरी, एक-दूसरे में भिड़े PML-N के नेता, वीडियो वायरल