Hezbollah chief Hassan Nasrallah Speech: हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरूल्लाह ने इजरायल-हमास युद्ध के बाद पहली बार सार्वजनिक भाषण दिया है. उनके भाषण से पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह इजरायल के खिलाफ हमले तेज करने की बात कहेंगे या फिर इजरायल के साथ जंग में कूद जाएंगे. 


लेबनान के लोगों में इस बात का भय था कि उन्हें इजरायल के साथ युद्ध लड़ना होगा लेकिन शुक्रवार को नसरूल्लाह के भाषण के बाद ये कयास तेज हो गए कि हिज्बुल्लाह पूरी तरह से इजरायल के साथ जंग में उलझने से बच रहा है. इजरायल और हिज्बुल्लाह की आखिरी जंग 2006 में हुई थी. हालांकि अपने भाषण में नसरूल्लाह ने इजरायल के साथ जंग की बात को पूरी तरह से नहीं नकारा है, उन्होंने कहा है कि वह इजरायल के साथ जंग के विकल्प को बंद नहीं कर रहे हैं, कभी भी कुछ भी हो सकता है. 


'हम कर रहे इजरायल पर व्यापक हमले'


नसरूल्लाह ने भाषण में कहा, "जो कह रहे हैं कि हिज्बुल्लाह को जंग में तत्काल शामिल हो जाना चाहिए, वे जान लें कि हम सीमा पर इजरायल के खिलाफ व्यापक हमले कर रहे हैं. हाल के हफ्तों में हिज्बुल्लाह के 57 लोग मारे गए हैं." नसरूल्लाह ने कहा, "मेरा यकीन करें इजरायल के खिलाफ हमारी कार्रवाई बस इतनी नहीं है. मैं भी इस कार्रवाई को काफी नहीं मानता हूं."


हिज्बुल्लाह प्रमुख ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले की जानकारी हिज्बुल्लाह को नहीं थी. उन्होंने कहा, "7 अक्टूबर को हुआ हमला पूरी तरह से फिलिस्तीनी था, हमास के सहयोगियों को भी इस ऑपरेशन की जानकारी नहीं थी. यहां तक ईरान को भी हमले की जानकारी नहीं थी."


कौन है हसन नसरूल्लाह?


हसन नसरूल्लाह हिज्बुल्लाह का प्रमुख है. साल 1992 से ही नसरूल्लाह ने आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह की बागडोर संभाल रखी है. हिज्बुल्लाह लेबनान में काफी सक्रिय है. नसरूल्लाह कभी सार्वजनिक जगह पर नहीं दिखता है. वह हर हफ्ते टीवी पर एक रिकोर्डड भाषण जारी करता है. 


ये भी पढ़ें:


चीन में बूढ़ी होती आबादी का दिखने लगा असर, सेना में हो गई पायलटों की कमी, ड्रैगन हुआ परेशान!