Israel-Hamas War: क्या जिंदा है वो टैटू गर्ल, जिसे जीप में रखकर हमास के आतंकियों ने निकाली थी परेड, लड़की की मां ने किया उससे जुड़ा बड़ा खुलासा
Israel-Hamas: शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल पर हमास के हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हुआ था. इसमें आतंकी एक लड़की को जीप में रखकर परेड करा रहे थे. उस पर थूका भी जा रहा था.
Hamas Attack in Israel: पिछले दिनों इजराइल में हमास के आतंकियों ने हमला किया. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें हमास के आतंकवादी एक खुली जीप में एक लड़की की बॉडी को रखकर परेड निकालते दिख रहे थे. आतंकवादी उस लड़की के शरीर पर बैठकर थूकते हुए जश्न मना रहे थे. लड़की बिना कपड़ों के थी. तब बताया गया था कि यह लड़की इजराइल सेना से जुड़ी है और मर चुकी है, पर उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी.
अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. लड़की की पहचान हो गई है साथ ही यह भी पता चला है कि लड़की मरी नहीं, बल्कि जिंदा है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये लड़की जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक हैं. उनकी पहचान उनके परिवार वालों ने उनके टैटू और बालों से की है.
वीडियो मैसेज जारी कर दी जानकारी
इस रिपोर्ट में जर्मनी के न्यूज आउटलेट Der Spiegel के हवाले से कहा गया है कि शानी की मां रिकार्डा ने दावा किया है कि उनकी बेटी मरी नहीं है, बल्कि जिंदा है. शानी की मां ने इसे लेकर एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है. इसमें वह बता रही हैं कि गाजा पट्टी में रहने वाले उनके एक फैमिली फ्रेंड ने बताया है कि उनकी बेटी जिंदा है. वो हमास के एक अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद वह जर्मनी की सरकार से अपनी बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं कि शानी के सिर पर गहरी चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जर्मन सरकार से लगाई बेटी को लाने की गुहार
वह वीडियो में जर्मनी की सरकार से उनकी मदद की अपील कर रही हैं. वह कहती हैं कि सरकार को अधिकार क्षेत्र के सवाल पर बहस नहीं करनी चाहिए, बस उसे जल्द से जल्द गजा पट्टी से बाहर निकालने की कार्रवाई करनी चाहिए. वह आगे कहती हैं, कि मेरी, पूरे देश से अपील है कि वो मेरी शानी को सुरक्षित घर वापस लाने में मेरी मदद करें.'
किसी ने यूज किया शाना का क्रेडिट कार्ड
शाना के परिवार का कहना है कि बेटी के लापता होने के बाद किसी ने गाजा में उसके क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन किया है. ऐसे में अंदेशा है कि किसी ने उसका सामान लूट लिया होगा. क्रेडिट कार्ड से कई बार में ट्रांजेक्शन हुआ है.
हमास के आतंकियों ने किया था हमला
बता दें कि हमास ने शनिवार सुबह (7 अक्टूबर को) इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे थे. यही नहीं हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर कई लोगों को मार दिया था, जबकि 150 से अधिक लोगों का अपहरण करके भी ले गए थे. जिन लोगों का अपहरण हुआ था, उनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. सबसे ज्यादा लोग एक म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा हुए थे. इसी फेस्टिवल में शानी भी थीं और उनके अलावा करीब 3500 लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें