Israel-Hamas Conflict: मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को पांच हफ्ते हो चुके हैं. ऐसे में सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि जब इजरायल हमास के खिलाफ चल रहे इस युद्ध का अंत करेगा तो गाजा पर शासन कौन करेगा? युद्ध को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मुखर हैं और उन्होंने संघर्ष विराम से इनकार कर दिया.


उन्होंने कहा कि सेना बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि युद्ध के बाद फिलिस्तीनी क्षेत्र (गाजा) पर कौन शासन करेगा. उन्होंने कहा कि वहां पर फिर से कब्जा करने की कोई योजना नहीं है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए बताया कि हमास के साथ युद्ध विराम का मतलब आत्मसमर्पण है.


उन्होंने कहा कि सैन्य हमले के लिए उनके पास कोई टाइम टेबल नहीं था. मुझे लगता है कि हमारी सेना अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हमास को खत्म करने के लिए चाहे इसमें कितना भी समय लगे, हम करेंगे.


बेंजामिन नेतन्याहू का गाजा को लेकर प्लान


प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल की लंबे समय तक गाजा में बने रहने की कोई योजना नहीं है. हम गाजा पर शासन करना नहीं चाहते हैं. हम इस पर कब्जा नहीं करना चाहते हैं, बल्कि हम इसे और बेहतर भविष्य देना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि इजरायल किसी को विस्थापित करना नहीं चाहता है.


गाजा के भविष्य के लिए अपनी योजना पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि गरीब और नाकाबंदी वाले क्षेत्र को कट्टरपंथ से आजाद करना चाहिए. उस क्षेत्र का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए. हमें एक सरकार ढूंढनी होगी, जो जनता की तरफ से स्थापित की जाए. इजरायली सेना को गाजा में फिर से प्रवेश करने और हत्यारों को मारने के लिए तैयार रहना होगा. ये करना जरूरी है क्योंकि, इस तरह से ही हमास जैसे समूह को दोबारा से उभरने से रोकने में मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: मिडिल ईस्ट में और मचेगी तबाही, एकजुट हुए मुस्लिम देश, इजरायल-हमास जंग में कूद सकता है ईरान