(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूरी दुनिया को छोड़ हर बार आखिर अमेरिका क्यों इजरायल का देता है साथ, यहां समझिए वजह
America Israel Relation: 1948 में जैसे ही इजरायल ने खुद को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया उसके महज 11 मिनटों के बाद ही अमेरिका ने उसे मान्यता दे दी थी.
Israel America Diplomacy: इजरायल पर हमास के हमले के बाद से अमेरिका ने बिना शर्त इजरायल का समर्थन किया है. इसके बाद इजरायल की ओर से गाजा पर किए गए हमलों के बाद भी अमेरिका ने इजरायल का साथ दिया. गाजा पर इजरायली हमले में अमेरिका ने किसी भी तरह की दखलअंदाजी से इनकार कर दिया और इसे इजरायल की रक्षा का अधिकार बताया. इसके अलावा अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने इजरायल को सैन्य सहूलियत देने के लिए 14.5 अरब डॉलर के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
लेकिन अहम सवाल ये है कि अमेरिका क्यों हर बार इजरायल के पीछे खड़ा होता है और लगभग हर मौके पर उसका साथ देता है?
सबसे पहले इजरायल को अमेरिका ने दी थी मान्यता
1948 में जैसे ही इजरायल ने खुद को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया उसके महज 11 मिनटों के बाद ही अमेरिका ने उसे मान्यता दे दी थी. उस वक्त हैरी ट्रुमैन अमेरिका के राष्ट्रपति हुआ करते थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने इतने कम समय में इजरायल को मान्यता इसलिए दी थी ताकि अरब इलाके में उसे अपने हितों को साधने में मदद मिले.
नेतन्याहू-बाइडेन के कैसे रिश्ते?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के रिश्ते लगभग चार दशकों से चले आ रहे हैं. हालांकि ये रिश्ते जितने पुराने हैं उतने जटिल भी हैं. लेकिन इजरायल-हमास की जंग के बाद ये रिश्ते एक नए दौर में पहुंच गए हैं.
दोनों की दोस्ती तब हुई जब बाइडेन अमेरिकी संसद में युवा सीनेटर थे और नेतन्याहू अमेरिका के इजरायली दूतावास में काम कर रहे थे. इसके बाद दोनों नेताओं ने धीरे-धीरे अपना कद बढ़ाया. जो बाइडेन सीनेट की विदेश संबंधी समिति के अध्यक्ष बन गए और नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत बन गए. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान इजरायल और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गए थे. लेकिन तब भी जो बाइडेन ने नेतन्याहू के लिए कहा, " हम अब भी दोस्त हैं."
उन्होंने कहा था, "बीबी (नेतन्याहू का उपनाम) मैं आपके कहे एक बात से सहमत नहीं हूं मगर फिर भी मैं आपको प्यार करता हूं. हम अभी भी दोस्त हैं."
अमेरिका में इजरायली समर्थक लॉबी हावी
अमेरिकी संसद की डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के ज्यादातर सांसद इजरायल के प्रति सकारात्मक रूख रखते हैं. ये लॉबी इजरायल के पक्ष में नीतियों को तैयार करने के लिए माहौल बनाती है. बीबीसी के मुताबिक, साल 2020 में अमेरिका के डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने 30 अरब डॉलर के फंड जुटाए थे.