Israel Hamas War: हमास की कैद में 9 साल की बेटी, रिहाई की राह तक रहा पिता, बोला- जीवन का एक ही मकसद...
Israel Hamas War: शुरू में माना जा रहा था कि 9 साल की एमिली दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले में मारी गई थी, लेकिन फिर इजरायल ने बताया कि 240 बंधकों में से एक एमिली भी है.
Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास जंग के बीच कई बंधकों को छोड़ा जाएगा. इस बीच 9 साल की एक बच्ची का पिता अपनी बेटी से मिलने की राह देख रहा है. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले में एमिली हैंड को अगवा कर लिया था. दोनों पक्षों के बीच चार दिवसीय युद्धविराम डील की बात सामने आने के बाद एमिली हैंड के पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल हमास समझौते के तहत 50 बंधकों को रिहा करेगा. इसमें कौन-कौन से लोग होंगे उसका बहुत साफ ब्यौरा नहीं दिया गया है.
63 साल के थॉमस हैंड ने द गार्जियन को बताया, "यह दोनों पक्षों के संबंधित सभी लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा." वह कहते हैं, "यह मुझे उम्मीद देता है, लेकिन जब तक मैं उसे देख नहीं लेता, जब तक मैं उसे छू नहीं लेता तब तक मैं किसी भी बात पर यकीन नहीं करूंगा. जब तक मैं उसे सामने से देख नहीं लेता, मैं किसी पर विश्वास नहीं करूंगा."
'जीवन का एक ही मकसद..'
लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थॉमस हैंड ने अपने जीवन को एक बुरा सपना बताया. वह कहते हैं, "मैं जानता हूं कि इजरायली सरकार और सेना उन्हें वापस लाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव कोशिश करेगी."
शुरू में माना जा रहा था कि एमिली दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले में मारी गई थी, लेकिन फिर इजरायल ने बताया कि 240 बंधकों में से एक एमिली भी हैं. उनके पिता कहते हैं, "मेरे का एक ही मकसद है कि अपनी छोटी बेटी एमिली को वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूं."
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया और लिखा, "कहा गया था कि कि इस खूबसूरत लड़की एमिली हैंड की 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. अब हम जानते हैं कि उसे हमास ने बंधक बना लिया है."