Reason Revealed Behind Hassan Nasrallah Death : लेबनान में इजरायली लगातार हिजबुल्लाह के ठीकानों को टारगेट कर हवाई हमले कर रहा है. इसी तरह 27 सितंबर को भी इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को टारगेट करते हुए बेरूत स्थित हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बमों की वर्षा कर दी थी. इस हमले के बाद नसरल्लाह के मारे जाने की खबर सामने आई थी. हमले के बाद मिली नसरल्लाह के शव पर कोई घाव के निशान नहीं थे, जिसके बाद सब के मन में ये सवाल उठने लगा कि अगर बमों से नसरल्लाह की मौत नहीं हुई तो फिर आखिर उसकी मौत हुई कैसे?. लेकिन अब इस राज से पर्दा हट गया है.
इजरायल के एक मीडिया के मुताबिक नसरल्लाह की मौत हमले के बाद फैले जहरीले धुए की वजह से हुई है. इजरायल के मुताबिक जिस वक्त हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला हुआ था उस वक्त नसरल्लाह सीक्रेट बंकर में छिपा था. लेकिन उसे क्या पता था कि वही बंकर उसकी मौत की वजह बन जाएगा. दावा ये भी किया जा रहा है कि जिस वक्त हमला हुआ तब हसन नसरल्लाह हिजबुल्लाह नेतृत्व के साथ बैठक की तैयारी कर रहा था.
जहरीली गैस की वजह से हुई मौत!
इजरायल की मीडिया इस बात का दावा कर रही है कि 27 सितंबर को हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हुई बमबारी में इजरायल की सेना ने जिन बमों का इस्तेमाल किया था, उनको बंकर-बस्टिंग कहा जाता है. इन बमों का वजन 80 टन का होता है, जो बड़ी आसानी से मजबूत बंकरों को नेस्तनाबूद कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ उस दिन भी हुआ. हिजबुल्लाह चीफ के सीक्रेट बंकर को ध्वस्त कर दिया गया, जिसके बाद उसमें जहरीली गैस घुस गई और दम घुटने की वजह से 64 वर्षीय हिजबुल्लाह चीफ की मौत हो गई.
हिजबुल्लाह की तरफ से नहीं आया कोई बयान
नसरल्लाह की मौत के बाद से हिजबुल्लाह की तरफ से इस बारे में कोई भी बयान या जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इजरायली हमलों में नसरल्लाह के अलावा अभी तक हिजबुल्लाह के कई बड़े नेता मारे जा चुकें हैं. वहीं गाजा की तरह लेबनान के अंदर आईडीएफ ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं. इजरायल की सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की रात में आईडीएफ लेबनान के अंदर घुस गई है. आईडीएफ हिजबुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ सीमित, स्थानीय और लक्षित जमीनी हमले कर रही है.
ये भी पढ़ें-
क्यों इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर तैनात हैं भारत के 600 सैनिक? जानें क्यों नहीं आ सकते हैं वापस