Israel Hezbollah Tension LIVE : इजरायल के 100 जेट विमानों ने हिज्बुल्लाह के रॉकेट लॉन्चरों को उड़ाया, नेतन्याहू बोले- हमें छेड़ा तो बख्शेंगे नहीं
Israel Hezbollah Tension LIVE : हिज्बुल्लाह ने लेबनान में अपने कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए रविवार सुबह इजरायल पर 300 से ज्यादा रॉकेट दाग दिए
LIVE
Background
Israel Hezbollah Tension LIVE: हिज्बुल्लाह ने लेबनान में कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए रविवार (25 अगस्त, 2024) की सुबह इजरायल पर 300 से ज्यादा रॉकेट दागे. हमले से मीडिल ईस्ट में फिर से युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए. इजरायल ने भी हिज्बुल्लाह पर अब हमले की तैयारी कर ली है. इसको लेकर इजरायली कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई है. मीटिंग से पहले ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान जारी किया है. नेतन्याहू ने कहा कि हिज्बुल्लाह के रॉकेट नष्ट कर दिए गए. हम अपने देश की रक्षा करने के लिए दृढ़ हैं. जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे. अगर कोई हमें छेड़ेगा तो बख्शेंगे नहीं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछले महीने इजरायल के कब्जे वाले गोलन इलाके में मिसाइल दागी गई थी. इस हमले में 12 युवाओं की मौत हो गई थी. इसका बदला लेने के लिए इजरायली सेना ने बेरूत में एक सीनियर हिज्बुल्लाह कमांडर की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ रहा है.
हिज्बुल्लाह बोला- 320 रॉकेट दागे हैं
इजरायल पर हमले को लेकर हिज्बुल्लाह की तरफ से भी बयान आया है. हिज्बुल्लाह का कहना है कि उसने इजराइल पर 320 से अधिक रॉकेट दागे हैं. हालांकि, इजरायल की तरफ से अभी 150 रॉकेट की पुष्टि की गई है. इजरायली सेना ने कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से सभी रॉकेट नष्ट किए गए.
48 घंटों के लिए आपातकाल घोषित
इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने अगले 48 घंटों के लिए पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है. आधिकारिक तौर पर इसे घरेलू मोर्चे पर विशेष स्थिति कहा जाता है, जिससे IDF होम फ्रंट कमांड को नागरिक आबादी पर प्रतिबंध लगाने के लिए विस्तारित अधिकार मिल जाता है.
इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के उन इलाकों के रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है, जहां हिज्बुल्लाह सक्रिय है. इसमें कहा गया है कि वे तुरंत वहां से चले जाएं. आईडीएफ ने कहा, रविवार सुबह इन हमलों की तैयारी का पता चला है. इन खतरों को बेअसर करने के लिए इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है, जो हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं.
Israel Hezbollah Tension LIVE : हिजबुल्लाह की ओर से रॉकेट हमले में इजरायली नौसैनिक की मौत
इजरायली सेना ने कहा कि रविवार को लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह के साथ इजरायल की गोलीबारी में एक इजरायली नौसैनिक की छर्रे लगने से मौत हो गई.
Israel Hezbollah Tension LIVE : अमेरिका ने इजरायल को हिजबुल्लाह के हमलों पर नजर रखने में की मदद
एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह अमेरिका ने इजरायल को हिजबुल्लाह के हमलों पर नज़र रखने में मदद की, लेकिन अमेरिका लेबनान में इजरायल के हमलों में शामिल नहीं था.
Israel Hezbollah Tension LIVE : काहिरा में बंधक और युद्धविराम वार्ता फिर से शुरू
बंधकों की रिहाई के बदले गाजा में लड़ाई को खत्म करने के लिए वार्ताकार नए सिरे से प्रयास करने के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में हैं. ये इजरायल और हमास के बीच समझौता कराने के प्रयासों में ताजा कदम उठाया गया.
Israel Hezbollah Tension LIVE : एयर फ्रांस ने तेल अवीव और बेरूत के लिए सभी उड़ानें सोमवार तक स्थगित कीं
सीएनएन से सम्बद्ध बीएफएमटीवी के मुताबिक, फ्रांसीसी राष्ट्रीय वाहक एयर फ्रांस ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच रविवार को हुई गोलीबारी के कारण तेल अवीव और लेबनान की राजधानी बेरूत के लिए सभी उड़ानें "कम से कम" सोमवार तक निलंबित कर दी हैं.
Israel Hezbollah Tension LIVE : लेबनान में हमले आत्मरक्षा के अधिकार का प्रतीक, बोले इजरायली राष्ट्रपति हरजॉग
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि रविवार की सुबह लेबनान पर इजरायली हमले देश के आत्मरक्षा के अधिकार का प्रतीक हैं. हर्ज़ोग ने एक्स पर लिखा, "आज सुबह हमने जो निर्णायक कार्रवाई देखी, वह आतंकवाद के खतरे से खुद की और अपने नागरिकों की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार और कर्तव्य का प्रतीक है." उन्होंने देश की सेना में सेवारत इजरायलियों का भी आभार व्यक्त किया.